*मिर्ज़ापुर: छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से बिफरे साथी, पत्रकारों न मांगी सुरक्षा*
मिर्ज़ापुर- छत्तीसगढ़ के तेज़ तर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर पूरे देश के पत्रकारों में उबाल आ गया है। शनिवार को मिर्जापुर के पत्रकारों ने भी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजकीय उद्यान में श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान एकत्र हुए पत्रकारों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने एक पुनः यह दर्शाया है कि देश में न तो पत्रकार सुरक्षित हैं और ना ही निष्पक्ष पत्रकारिता दोनों ही आज के समय में जोखिम पूर्ण हो उठा है। ख़ासकर खोजपरक और ग्राउंड रिपोर्टिंग और भी दुरुह हो उठा है।
इस दौरान पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर की तस्वीर रखकर श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा। तत्पश्चात पत्रकार मुकेश के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए की उनकी हत्या की कड़ी निंदा की है। वरिष्ठ पत्रकार प्रभात मिश्रा, संजय दुबे ने कहा भ्रष्टाचार उजागर करने पर छत्तीसगढ़ के पत्रकार की हत्या गयी है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर देशभर के पत्रकारों में आक्रोश है। इस दौरान पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही गई।
इस मौके पर प्रभात मिश्रा, जेपी पटेल, समीर वर्मा, संजय दुबे, संतोष देव गिरि, मनीष रावत, इन्द्रप्रीत सिंह लकी, आफ़ताब आलम, दीपक मिश्रा, राहुल तिवारी, बृजेन्द्र दुबे, कमलेश विश्वकर्मा, विष्णु पांडेय इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे हैं।
Jan 04 2025, 18:59