*दर्दनाक: मिर्ज़ापुर में पोते ने दादा-दादी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी किया घायल*

मिर्ज़ापुर- जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अपने सगे पोते ने ही बुजुर्ग दादा दादी को मौत के घाट उतार कर खुद को भी जख्मी कर लिया है। यह पूरा मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के तालर गांव के पहाड़ी पूर्वा से जुड़ा हुआ है।

शनिवार को देर शाम बाद गांव निवासी छोटू कोल पुत्र नरसिंह कोल ने अपने दादा पीतांबर उम्र 85 वर्ष एवं दादी हीरा देवी उम्र 80 वर्ष को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया है। इस लोमहर्षक घटना अंजाम देने के बाद छोटू ने स्वयं अपने को भी चाकू से वार कर घायल कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि छोटू पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त हो गया है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार 4 जनवरी को थाना क्षेत्र राजगढ़ के ग्राम तालर के रहने वाला छोटू कोल पुत्र नरसिंह कोल(14) ने अपने दादा पीतांबर कोल तथा दादी हीरावती पत्नी पीतांबर 80 वर्ष को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी तथा खुद को चाकू से घायल कर लिया।

घटना के बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा घायल छोटू को एंबुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु राजगढ़ सीएससी भेजा गया है। छोटू पुत्र लगभग 02 महीने से मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त हो गया था तथा उसके पिताजी मजदूरी का कार्य करते हैं छोटू दो भाई हैं बड़ा भाई की शादी हो गई है।

*मिर्ज़ापुर: छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से बिफरे साथी, पत्रकारों न मांगी सुरक्षा*

मिर्ज़ापुर- छत्तीसगढ़ के तेज़ तर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर पूरे देश के पत्रकारों में उबाल आ गया है। शनिवार को मिर्जापुर के पत्रकारों ने भी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजकीय उद्यान में श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान एकत्र हुए पत्रकारों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने एक पुनः यह दर्शाया है कि देश में न तो पत्रकार सुरक्षित हैं और ना ही निष्पक्ष पत्रकारिता दोनों ही आज के समय में जोखिम पूर्ण हो उठा है। ख़ासकर खोजपरक और ग्राउंड रिपोर्टिंग और भी दुरुह हो उठा है।

इस दौरान पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर की तस्वीर रखकर श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा। तत्पश्चात पत्रकार मुकेश के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए की उनकी हत्या की कड़ी निंदा की है। वरिष्ठ पत्रकार प्रभात मिश्रा, संजय दुबे ने कहा भ्रष्टाचार उजागर करने पर छत्तीसगढ़ के पत्रकार की हत्या गयी है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर देशभर के पत्रकारों में आक्रोश है। इस दौरान पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की बात कही गई।

इस मौके पर प्रभात मिश्रा, जेपी पटेल, समीर वर्मा, संजय दुबे, संतोष देव गिरि, मनीष रावत, इन्द्रप्रीत सिंह लकी, आफ़ताब आलम, दीपक मिश्रा, राहुल तिवारी, बृजेन्द्र दुबे, कमलेश विश्वकर्मा, विष्णु पांडेय इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे हैं।

*मिर्ज़ापुर: बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे दम्पत्ति से लाखों लेकर किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस*

मिर्ज़ापुर- शनिवार को बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे एक दम्पत्ति का लाखों रुपए लेकर किशोर फरार हो गया। जिसकी भनक लगते ही बैंक में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि फॉर्म भरते समय रुपयों से भरा बैग लेकर एक किशोर फरार हो गया। बैग में 2 लाख 90 हजार रुपये लेकर किशोर फरार हुआ है।

पैसा गायब होने पर पीड़ित महिला दहाड़े मार कर रोती रही। जानकारी होते पीड़ित सहित अन्य लोगों ने पीछा किया, लेकिन किशोर को वह पकड़ नहीं पाए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है। मजे की बात है कि बैंक में पुलिस ड्यूटी होने के बावजूद दम्पत्ति के साथ घटित घटना से सवाल खड़े हो रहे हैं।

मामला विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा स्थित इंडियन बैंक का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के झिलवर गांव निवासनी नीता देवी अपने पति सुरेंद्र सरोज के साथ गैपुरा स्थित इंडियन बैंक की शाखा में पैसा जमा करने आई हुई थीं। विड्रोल में कुछ कमी होने के कारण वह वहीं पैसा रखकर फिर से वे उसे भरने में लगी हुई थी कि इसी दौरान मौका पाकर एक 14 वर्षीय लड़का उनका रुपए से भरा बैग लेकर तेजी से बाहर की ओर भाग निकला था। उसको भागते देख लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन वह आगे जाकर संभवतः किसी बाइक पर सवार भाग निकला। आशंका जताई जा रही है कि शायद पहले से ही बाहर बाइक सवार खड़े थे और उस पर वह बैठकर फरार हो गया। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही है।

*एंटी करप्शन की कार्रवाई के खिलाफ लेखपालों का धरना प्रदर्शन, साजिश का लगाया आरोप*

मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर तहसील लालगंज के लेखपाल संघ अध्यक्ष अनूप पांडे की अध्यक्षता में लेखपालों का प्रतिनिधिमंडल तहसील परिसर के गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में लेखपालों ने बताया कि साजिशन फंसाए जाने की नीयत से साधारण शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रेम्प की कार्रवाई लेखपालों पर की जा रही है जिसे रोका जाए। पत्रक की कॉपी मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को सोपा गया।

धरना प्रदर्शन में उपस्थित लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका संबंध सीधे जनता से होता है जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं दो पक्षों के विवाद के निस्तारण संबंधी की गई कार्रवाई से किसी एक पक्ष का असंतुष्ट होना स्वाभाविक है प्रभावित व्यक्तियों के परिवार लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जाता है लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। साजिशकर्ताओ द्वारा पैसा लेने के आधार पर लेखपाल को बिना रिश्वत स्वीकार किए ही गिरफ्तार किया जा रहा है।

जनपद गाजीपुर की तहसील कासिमाबाद में लेखपाल को जबरन ट्रेम्प की घटना कारित की गई कहां की कर्मचारी भी वर्तमान परिवेश में भय के कारण जनमानस से दूर होता जा रहा है और सही कार्य करने में भी डर रहा है जिससे सरकारी कर्मचारियों की छबि धूमिल हो रही है और आम जनता में सरकार एवं सरकारी सिस्टम के प्रति विश्वास एवं नकारात्मक भाव बढ़ता जा रहा है जिससे लेखपालों में झूठी घटनाओं के कारण आक्रोश व्याप्त है। यदि शिकायतकर्ता का कार्य लेखपाल दायित्व से संबंधित ना होने के बावजूद शिकायतकर्ता लेखपाल से कार्य कराने का विधि विरुद्ध प्रयास करता है तो रिश्वत देने के प्रयास में उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए। किसी दलाल साजिश कर्ता के द्वारा पैसा रिश्वत लेने के आधार पर लेखपाल कर्मचारियों को गिरफ्तार करने पर रोक लगाई जाए कहां की उपरोक्त तथ्यों की दृष्टिगत एंटी करप्शन विजिलेंस विभाग को विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए पत्रक की कॉपी मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को सौपा गया।

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष अनूप पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा ,उप मंत्री मधुकर धर, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार बिंद, ऑडिटर मनोज कुमार मिश्रा, अवधेश मौर्य ,सर्वेश सिंह, नागेंद्र बहादुर ,कमलेश यादव, मनोज सिंह ,अरुण तिवारी ,पंकज सिंह, परमानंद सिंह, विजय पटेल, वीरेंद्र कुमार, आदि भारी संख्या में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।

*मिर्ज़ापुर: ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौके पर ही हुई मौत, दूसरा घायल*

मिर्ज़ापुर- जिले में मिर्ज़ापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर शीतला माता मंदिर के समीप एक बाईक सवार व्यक्ति की ट्रक के धक्के से दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक अन्य के घायल होने की खबर है। घटना बीती रात मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के समीप की बताई जा रही है।

बताया जाता है कि मिर्ज़ापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलखरिया का पूरा निवासी सनी यादव (42) पुत्र शोभनाथ यादव को शुक्रवार की रात्रि में तकरीबन 11 बजे के करीब शीतला माता मंदिर के पास ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया, जिसमे सनी यादव की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। दुर्घटना की जानकारी होते ही सनी के परिवार में कोहराम मच गया है सभी का रो-रोकर बुराहाल हो उठा है, दूसरी ओर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटीं रही है। 

बताते चलें कि कटरा कोतवाली क्षेत्र स्थित शीतला माता मंदिर तिराहा अति व्यस्त तिराहा होने के साथ ही मिर्ज़ापुर-रीवा नेशनल हाईवे को भी जोड़ता है जहां से होते हुए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ इत्यादि कई राज्यों के लिए छोटे बड़े सभी वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में यह मार्ग व्यस्ततम मार्ग होने के साथ ही साथ खूनी मार्ग भी साबित होता आया है।

मिर्ज़ापुर: सोशल मीडिया पर आदिवासी नाबालिग दी गई तालिबानी सजा

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र क़े बरडीहा कला क़े सरहरा गांव का एक वीडियो शोसल मीडिया पर एक नाबालिग को खम्भे में बांधकर मारने पीटने का वायरल होने क़े बाद हरकत में आने पर पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की माँ की तहरीर पर ग्राम प्रधान व पुत्र व उसके साथियों क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। सूचना मिलने पऱ सीओ लालगंज थाने पर पहुंचकर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र से घटना क़े संबंध में जानकारी लिया है!हलिया थाना क्षेत्र क़े बरडीहा कला क़े सरहरा गांव निवासी सरोज देवी पत्नी जगजीवन लाल ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर बताया है की ट्रैक्टर क़े पार्ट की चोरी को लेकर मेरे पटीदार ग्राम प्रधान पन्ना लाल व उनका पुत्र बबलू उसके साथीगण मेरे 14 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार को बीते 31 दिसम्बर की सुबह पकडकर गाली गलौच देते हुए डंडे से मारपीट कर अपने घर क़े सामने बिजली क़े खम्भे से बांधकर मारने पीटेने लगे और जान से मारने की धमकी दिया है मेरे पुत्र से पूछे और क्या क्या चोरी किये हो इसी बीच किसी ने घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है जिस पर पुलिस ने तहरीर क़े आधाऱ पर मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान पन्ना लाल व उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है सूचना मिलने पर सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह थाना पर पहुंचकर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र से पूछताछ कर रहे है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की शोसल मीडिया पर एक नाबालिग को पोल से बांधकर मारने पीटेंने का वीडियो वायरल होने पर वीडियो की जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित नाबालिग की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है जिसमें मारपीट में सम्मिलित अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

शिक्षा और सुधार की मसीहा सावित्रीबाई फुले: आदर्श यादव

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी की ओर से शिक्षा और सुधार की मसीहा सावित्रीबाई फुले की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर मनाई गई। इस मौके पर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गई।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव आदर्श यादव ने कहा सावित्रीबाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका और बालिका शिक्षा की पथप्रदर्शक थी।

सन् 1848 में पुणे में पहला बालिका विद्यालय स्थापित कर सावित्रीबाई ने शिक्षा में नई क्रांति लाई। उनका जीवन समाज सुधार, समानता, और नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है। आज का दिन भारत की पहली महिला शिक्षिका और सामाजिक क्रांति की अग्रदूत सावित्रीबाई फुले को समर्पित है। उनका जीवन महिलाओं और वंचित वर्गों की शिक्षा और समानता के लिए एक मिशाल है। इस मौके पर झल्लू यादव, मेवालाल प्रजापति, भरत लाल बिन्द, अरशद अली, जमाल अहमद, मनोज चैहान, राममिलन यादव, रामगरीब यादव, उमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

मिर्ज़ापुर: प्राचीन मां शीतला के वार्षिक श्रृंगार भंडारा में उमड़े श्रद्धालु

मीरजापुर। नगर लालडिग्गी स्थित सिंहगढ़ कालोनी में अति प्राचीन माता शीतला मंदिर का भव्य वार्षिक श्रृंगार एवं भंडारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया। जहां दर्शन-पूजन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। देर रात तक भजन-कीर्तन के साथ-साथ भंडारा चलता रहा है।

बताते चलें कि नगर के लालडिग्गी पुलिस चौकी के निकट सिंहगढ़ कालोनी में अति प्राचीन माता शीतला का मंदिर अवस्थित है। जिसका वार्षिक श्रृंगार एवं वृहद भंडारा का भव्य संगीतमय भजन कीर्तन के साथ आयोजित किया गया। श्रृंगार पूजन के बाद भंडारा देर रात चलता रहा है। इस दौरान विजय जायसवाल उर्फ कल्लू जहां पूरी व्यवस्था को संचालित करने में अपना सहयोग बनाए हुए थे तो दूसरी ओर मंदिर के पुजारी के अलावा सोनू, माधुरी जायसवाल, उमेश जायसवाल, दिनेश कुमार जायसवाल इत्यादि लोग आने वाले भक्तों की सेवा में लगे रहे हैं।

अचानक से ढ़ह गया कच्चा मकान, घर के अंदर सो रहे परिवार के 6 लोग दबे, एक की हालत गंभीर

मिर्ज़ापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बसही कलां गांव में गुरुवार की भोर में लगभग 4:00 बजे अचानक एक कच्चा मकान गिर गया। जिससे मकान के अन्दर सो रहे एक ही परिवार के 6 सदस्य मलवे में दब गए। जिसमें एक सदस्य को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों को जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल बाउल का 50 वर्षीय पुत्र अगनू को उपचार के लिए भिजवाते हुए हर संभव मदद शासन से दिलाने की बात कही।

ग्राम प्रधान रहीश अहमद ने बताया कि अगनू का प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम डाला गया है। क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई है। बताया कि एक ही परिवार के छः लोग अगनू, जीरावती, अमरावती, रेशमा व दो छोटे बच्चे अपने कच्चे मकान में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। आज अचानक अगनू का कच्चा मकान भर-भरा कर गिर गया। मकान के अन्दर सो रहे सभी लोग दब गए। जिसमें अगनू को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं परिवार के पांच लोगों को मामूली चोटें लगी है। घर में रखा चारपाई, बर्तन, खाद्य सामग्री मलवे में दबकर नष्ट हो गया है। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मची रही है।

मिर्ज़ापुर: पुरानी रंजिश में निर्मम तरीके से सपा कार्यकर्ता की हत्या

मिर्ज़ापुर 02 जनवरी 2025। पुरानी रंजिश में सपा कार्यकर्ता की निर्मम तरीके से हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. वारदात को तब अंजाम दिया गया है जब वह देर रात अपने घर लौट रहा था उसी समय धारदार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.कुल्हाड़ी से कई बार प्रहार कर हत्या किया जाना बताया जा रहा है. मौके पर गली में जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं. मृतक के पिता ने कटरा कोतवाली में नामजद तहरीर दी है जिसमें पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में ले ली है. कटरा कोतवाली के हरना की गली का मामला बताया गया है.

जानकारी के मुताबिक कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली में बुधवार को देर रात मारपीट में 22 वर्षीय युवक प्रियांशु ओझा गंभीर रुप से घायल हो गया.

दूसरी ओर इस संदर्भ में घटनाक्रम की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया है कि बुधवार, 01 जनवरी 2025 की रात्रि को थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत हरना गली तुलसी चौके के पास दो पक्षों में मारपीट हो जाने के कारण एक व्यक्ति प्रियांशु ओझा पुत्र सुरेश चन्द्र ओझा उम्र करीब 22 वर्ष घायल हो गया था. परिवारीजनों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सकों द्वारा प्रियांशु की स्थिति को देखते हुए उसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया. वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही प्रियांशु की मृत्यु हो गयी थी. सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा श कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जें में लेकर तथा परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए घटना से सम्बन्धित 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लगाई न्याय की गुहार

पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हुई हत्या की घटना को लेकर जहां तरह-तरह की नगर में चर्चा है वहीं मृत युवक के पिता ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रियांशु समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ था. उधर समाजवादी पार्टी की मिर्ज़ापुर जिला इकाई ने भी घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रकट किया है.