*मिर्ज़ापुर: बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे दम्पत्ति से लाखों लेकर किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस*
मिर्ज़ापुर- शनिवार को बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे एक दम्पत्ति का लाखों रुपए लेकर किशोर फरार हो गया। जिसकी भनक लगते ही बैंक में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि फॉर्म भरते समय रुपयों से भरा बैग लेकर एक किशोर फरार हो गया। बैग में 2 लाख 90 हजार रुपये लेकर किशोर फरार हुआ है।
पैसा गायब होने पर पीड़ित महिला दहाड़े मार कर रोती रही। जानकारी होते पीड़ित सहित अन्य लोगों ने पीछा किया, लेकिन किशोर को वह पकड़ नहीं पाए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है। मजे की बात है कि बैंक में पुलिस ड्यूटी होने के बावजूद दम्पत्ति के साथ घटित घटना से सवाल खड़े हो रहे हैं।
मामला विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा स्थित इंडियन बैंक का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के झिलवर गांव निवासनी नीता देवी अपने पति सुरेंद्र सरोज के साथ गैपुरा स्थित इंडियन बैंक की शाखा में पैसा जमा करने आई हुई थीं। विड्रोल में कुछ कमी होने के कारण वह वहीं पैसा रखकर फिर से वे उसे भरने में लगी हुई थी कि इसी दौरान मौका पाकर एक 14 वर्षीय लड़का उनका रुपए से भरा बैग लेकर तेजी से बाहर की ओर भाग निकला था। उसको भागते देख लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन वह आगे जाकर संभवतः किसी बाइक पर सवार भाग निकला। आशंका जताई जा रही है कि शायद पहले से ही बाहर बाइक सवार खड़े थे और उस पर वह बैठकर फरार हो गया। पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही है।
Jan 04 2025, 18:58