*तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी व उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक ने सुनीं फरियादीयों की शिकायतें*

रिपोर्ट-ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिलाअधिकारी व उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनसमस्याओं को सुना तथा गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

जनवरी माह के पहले शनिवार को जानसठ तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की गयी। तहसील सभागार में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने फरियादीयों की जनसमस्याओं को सुना तथा उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को शासन की मंशा अनुरूप कार्य करने एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्यरूप से राजस्व विभाग से संबंधित चकरोड, डोल, अवैध कब्ज़ा सिंचाई विभाग विधुत आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें आई। उन्होंने अपने अधिनस्थ अधिकारीयों कर्मचारियों निर्देश किया और शिकायतों से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को फरियादीयों की शिकायतों को गंभीरता से सुनें और सभी शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय अवधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित राजस्व व पुलिस विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण के ले निर्देशित किया तथा सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।

समाधान दिवस में मुख्यरूप से एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, नायब तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार बृजेश कमार। डीएसपी जानसठ यतेन्द्र नागर डीएसपी, सी एम ओ सुनील तेवतिया, बी डी ओ अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर राजीव शर्मा, इंस्पेक्टर मीरापुर बबलू कुमार, एस ओ रामराज सुनील कसाना,विद्युत एसडीओ जानसठ रवि कुमार, आपूर्ति निरीक्षक, मनोज शर्मा सिंचाई विभाग, नितिश कुमार वन विभाग, के अलावा सभी विभागों से अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रतिबंध ईंधन मिलने पर कोल्हूओ पर लागाई सील

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी के आदेशानुसार जानसठ उपजिलाधिकारी के निदेर्शानुसार तहसील क्षेत्र में तहसीलदार व प्रदुषण विभाग की टीम ने कोल्हूओ पर मौके से प्रतिबंध ईंधन मिलने पर कोल्हूओ पर लागाई सील।

शुक्रवार को उप जिलाधिकारी के निदेर्शानुसार तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल व प्रदुषण विभाग ने जानसठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नंगला बुजुर्ग व ग्राम जौली परगना जौली कोल्हूओ का निरीक्षण किया गया। एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि क्षेत्र से निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कोल्हू स्वामियों द्वारा प्रतिबन्धित ईधन पालिस्टक, रबर का प्रयोग किया जा रहा है। शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये सतीश चन्द बघेल, तहसीलदार जानसठ व प्रदूषण अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम नंगला बुजुर्ग व ग्राम जौली परगना जौली जानसठ कोल्हू का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम जौली नहर के पास, वीर अब्दुल हमीद स्कूल के पास स्थित है।

जिसमें दो भट्टिया सचालित थी. जिस कोल्हू में प्रतिबन्धित ईधन पालिस्टक व रबर आदि मौके पर पाया गया तथा प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग करते हुये पाये गये, जिस कारण उक्त कोल्हू स्वामी मुंतजिर पुत्र मुमताज निवासी ग्राम रूडकली के कोल्हू को मौके पर ही नियमानुसार सुंयक्त टीम द्वारा सील कर दिया गया है। हालांकि कि उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार द्वारा कोल्हू संचालक से पूर्व में अनुरोध किया गया था, कि प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग न करे जाये और प्रबिन्धित ईधन का प्रयोग करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। लेकिन कोल्हू संचालक नहीं मान रहे हैं । और लगातार शिकायतें प्रतिबंधित ईंधन जलाने की मिल रही है।

अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना /मुजफ्फरनगर ! बुढ़ाना कस्बे बड़ौत रोड पर रविंद्र राठी के प्लाट में बृहस्पतिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतक प्लास्टिक की बोतले इकट्ठा करने का काम करता था, क्योंकि जहां मृतक की डेड बॉडी मिली है वहां पर प्लास्टिक की बोतलों का ढेर मिला है। मृतक के शरीर पर अज्ञात जानवर के शव को खाएं जाने के भी निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है

2025 में एम.के. भाटिया बाँटेंगे 25 कारें, नया लक्ष्य किया तय, पूजन के साथ किया नए साल का आगाज

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर/पंचकूला: मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी एम.के. भाटिया ने नव वर्ष के आगमन पर अपनी कंपनी के सहकर्मियों के साथ हवन-पूजन कर नए लक्ष्य निर्धारित किए। इस अवसर पर उन्होंने 2025 में 25 कारें अपने कर्मचारियों को भेंट करने का लक्ष्य तय किया, जो उनके कर्मचारियों के प्रति गहरी संवेदनशीलता और समर्पण का प्रतीक है।

ईश्वर का धन्यवाद और सकारात्मक ऊर्जा का संकल्प

कार्यक्रम के दौरान भाटिया ने मनुष्य जीवन मिलने पर ईश्वर का धन्यवाद करते हुए सभी को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को अपने जीवन में प्राप्त अवसरों का सदुपयोग कर लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कार्य करना चाहिए। सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।”

नए साल की शुरुआत सहकर्मियों के साथ

नव वर्ष के मौके पर भाटिया ने अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की और उन्हें प्रेरित किया कि वे कंपनी की प्रगति के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास पर भी ध्यान केंद्रित करें। हवन-पूजन के जरिए उन्होंने न केवल कंपनी की सफलता की कामना की, बल्कि सभी के लिए सुख, शांति, और समृद्धि का आशीर्वाद भी मांगा।

कर्मचारियों के लिए मिसाल बने एम.के. भाटिया

भाटिया ने 2024 में 15 कर्मचारियों को कारें भेंट कर देशभर में चर्चा बटोरी थी। अब 2025 में 25 कारें बांटने के लक्ष्य ने फिर से उनकी उदारता और कर्मचारियों के प्रति उनके लगाव को उजागर किया है। यह पहल न केवल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि एक प्रेरणा भी है कि नेतृत्व का असली उद्देश्य लोगों की भलाई में निहित है।

“सपने देखो और उन्हें साकार करो”

अपने संबोधन में भाटिया ने कहा, “बड़े सपने देखने से डरना नहीं चाहिए। अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरी मेहनत करें। जब आप अपने काम को दिल से करते हैं, तो सफलता निश्चित होती है।”

एम.के. भाटिया की यह पहल न केवल उनके सहकर्मियों, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है, जो बताती है कि सकारात्मक सोच और उदारता से जीवन को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है।

भू-माफियाओं के चंगुल से जमीन को छुडाने की लगाई गुहार

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भू-माफियाओं के चंगुल से जमीन को छुडाने के लिए पीडित सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा हैं। भू-माफियाओं के द्वारा पीडित को कार्यवाही करने से मना करने के लिए निरंतर धमकी भी दी जा रही हैं। पीडित ने जिला प्रशासन से दबंग भू-माफियाओं के विरूध कार्यवाही करते हुए सजा दिलवाये जाने व जमीन को कब्जा मुक्त करवाये जाने की गुहार लगाई हैं।

पीडित ने भाकियू टिकैत का संरक्षण लेकर दबंग भू-माफियाओं के विरूध आवाज उठाने की हिम्मत जुटाई हैं। बुधवार को मीडिया सेंटर पर पीडित अशफाक आलम पुत्र मौहम्मद इब्राहिम निवासी 534 इस्लामाबाद भूड खतौली ने रूआसी हालत में पत्रकारो से वार्ता के दौरान बताया कि बीजेपी राज में भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे शोषण का खुलासा किया हैं। पीडित ने आरोप लगाया हैं कि दबंग भू-माफियाओं के साथ कुछ सरकारी मुलाजिम भी सांठगांठ कर गरीबों की जमीनों पर माननीयों के संरक्षण का रोब दिखाकर अवैध रूप से कब्जा करने का कार्य किया जा रहा हैं। पीडित अशफाक ने एसडीएम खतौली के आदेश को भी तांक पर रखकर दबंगों के इशारों पर कार्य करने का आरोप क्षेत्र के लेखपाल पर लगाया हैं। आरोप हैं कि कार्यवाही के आदेश के बाद भी लेखपाल कार्यवाही के नाम पर आवें टावें देकर दिन पुरे कर रहा हैं। पीडित अशफाक ने बताया कि गांव सठेडी परगना व तहसील खतौली थाना रतनपुरी खसरा नंबर 780 क्षेत्रफल 770 वर्ग मीटर का गत 19 मार्च 2018 में राजकुमार पुत्र नैनसिंह निवासी खतौली से खरीदा था, जिसकी नीव भी भरवा दी गयी थी, जिस पर कुछ भूमाफिया मनोज कुमार निवासी लहोडडा थाना रतनपुरी व उस्मान राणा निवासी बिददवाड़ा खतौली के अलावा विष्णु निवासी जगत कॉलोनी खतौली द्वारा अवैध रूप से भूमि को कबजाने की नियत से प्लाट में लगातार मिट्टी भराव करके कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा हैं।

आरोप हैं कि दबंगों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। मनोज कुमार द्वारा जमीन को कब्जा मुक्त कराने के नाम पर पीडित परिवार को तीन लाख रूपये देने के लिए मजबूर कर रहा हैं। आरोप हैं कि मनोज कुमार भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत सदस्य भी हैं, जो सत्ताधारी पार्टी में होने के कारण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अपनी अंगंलियों के इशारों पर नचाने की बात कहकर डराने का प्रयास कर रहा हैं। आरोप हैं कि मनोज कुमार द्वारा पीडितों पर जमीन को छोडकर चले जाने का दबाव बान रहा हैं या फिर तीन लाख रूपये देकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए बोल रहा हैं। भाकियू टिकैत के पदाधिकारी सुभाष चंद काकरान ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को पीडित परिवार के प्लॉट से भू-माफियाओं के कब्जे को हटवाये जाने के लिए एक सप्ताह की चेतावनी देते हुए दोषियों के विरूध सख्त कार्यवाही करने की बात कही हैं। उन्होने कहा कि यदि एक सप्ताह में कार्यवाही न हुई और पीडित को उसका हक न मिला तो भाकियू टिेकैत की सेना का विकराल रूप का सामना प्रशासन नही कर पायंेगा। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अशफाक आलम, सुभाष चंद काकरान, अरूण आर्य भजनोप्देशक, नवाब अली, मौहम्मद अनस, चुन्नी लाल आर्य व आदिल मलिक आदि मौजूद रहे।

विधवा महिला ने दबंग लोगों पर मकान कब जाने का आरोप लगाया तहसीलदार को दिया प्रार्थना पत्र

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। तहसील क्षेत्र के थाना फुगाना के गांव खरड़ में दबंगों ने विधवा महिला के मकान पर अवैध कब्जा कर लिया है। महिला ने तहसीलदार को शिकायती पत्र दिया है। जिन्होंने फुगाना पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेश किया है।

तहसीलदार महेंद्र सिंह को गांव खरड़ निवासी बीरमती पत्नी जसबीर ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि उनका परिवार 50 वर्षों से गांव खरड़ में रहता आ रहा है। जो 20 वर्ष पूर्व कोल्हू में नुकसान के चलते गांव कलानोर जिला रोहतक हरियाणा में मजदूरी करने चले गए थे। बीच- बीच में आकर अपने मकान की देखभाल करते रहते थे। गत 15 दिसम्बर को उसके मकान पर दबंगों ने अवेधकब्जा कर लिया। उसने अपने मकान में बंधे पशुओं को खोलने के लिए कहा, तो दबंगों ने तमंचा छाती पर रखकर गोली मारने की धमकी दी। जिसके चलते उसका परिवार सर्दी में इधर उधर भटकता फिर रहा है। महिला ने दबंगों से उसका मकान कब्जा मुक्त कराने व दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। विधवा महिला का कहना है कि वह बेदर्द थाना फुगाना पुलिस के पास भी गई थी लेकिन थाना फुगाना पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तब उसने तहसीलदार बुढ़ाना का दरवाजा खटखटाया है और इंसाफ की गुहार लगाई है अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में विधवा महिला को कब तक दबंग से उसका ही मकान कब्जा मुक्त प्रशासनिक अधिकारी करवाते हो और महिला को इंसाफ दिलवाते है

अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से 2 बाइक सवार दोस्तों की दर्दनाक मौत

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर । अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक बाइक पर सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी दोनो दोस्त नववर्ष का जश्न मनाकर अपने गांव के लिए लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था मे दोनों दोस्तों को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सीएचसी के डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी।

जानकारी के अनुसार जनपद बागपत के थाना दोघट क्षेत्र के गांव पुसार निवासी आशीष 28 वर्ष पुत्र सुभाष मलिक और उसका दोस्त जनपद शामली के गांव झाल निवासी विवेक 26 वर्ष पुत्र राजेन्द्र मंगलवार व बुधवार की रात्रि मे बुढ़ाना में अपने अन्य दो दोस्तों के साथ नव वर्ष का जश्न मना कर अपने गाँव जा रहे थे! जश्न मनाने के बाद अर्धरात्री मे चारों दोस्त दो बाइकों पर सवार होकर गांव पुसार के लिए जा रहे थे। जब वे बुधवार सुबह 04 बजे के आसपास बुढ़ाना कोतवाली की बायवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्पार्क स्कूल के पास आए तो किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के चालक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और वाहन सहित फरार हो गया। उधर टक्कर लगते ही दोनों दोस्त आशीष और अक्षय हवा में उछालते हुए सिर के बल सड़क पर गिर गये। उधर गश्त कर रहे कांस्टेबल विकेश कुमार और सुनील कुमार ने आन्न-फान्न मे दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस मंगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढाना में पहुंचाया तो डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के सबों का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की सूचना अन्य दो युवकों से बातचीत के आधार पर मृतक के परिजनों को दी गयी तो परिजनों में कोहराम मच गया।

समाजसेवी एम.के. भाटिया ने सहकर्मियों के साथ हर्षोल्लास से नववर्ष का स्वागत किया

आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर/पंचकुला : समाजसेवी और उद्यमी एम.के. भाटिया ने अपने सहकर्मियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर नववर्ष का स्वागत हर्ष और उल्लास के साथ किया। यह आयोजन उनके प्रतिष्ठान मिट्स फार्मा के परिसर में आयोजित किया गया, जहां उन्होंने सभी कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया और आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं दीं।

भाटिया, जो समाज में अपने उल्लेखनीय कार्यों और उदार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, ने इस अवसर पर सभी को प्रेरित करते हुए कहा, “एक सफल संगठन वही होता है, जहां हर सदस्य एक परिवार की तरह जुड़ा रहता है। इस नए साल पर मैं यही कामना करता हूं कि हम सभी मिलकर न केवल अपने संगठन बल्कि समाज के विकास में भी योगदान दें।”

इस आयोजन में भाटिया ने अपने कर्मचारियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिनकी मेहनत और समर्पण ने एमआईटी फार्मा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है। उन्होंने कंपनी के आगामी आईपीओ और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पुरस्कार वितरण और सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल मिट्स फार्मा के कर्मचारियों बल्कि उनके परिवारों के साथ भी एक मजबूत संबंध स्थापित किया।

यह आयोजन भाटिया की उस मान्यता को प्रदर्शित करता है कि एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए कर्मचारियों का सम्मान और उनका कल्याण सर्वोपरि है।

एडीएम ने किया निरीक्षण, फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर बेची थी जमीन

खतौली। गंगनहर किनारे राजगामी संपत्ति का एडीएम क्ति गजेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने जमीन का नबशा तैयार कर रिपोर्ट भेजने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया। मरियम के पाकिस्तान चले जाने के बाद फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर बेच दिया गया था।

गंगनहर के किनारे खाली पड़ी गंगनहर किनारे रागामी संपत्ति का मामला, एसडीए ने दिशा निर्देश दिए सरकारी जमीन का बैनामा कर दिया था। शिकायत मिलने पर डीएम उमेश मिश्रा ने जांच कमेटी गठित की। अरबन क्षेत्र में स्थित जमीन को तत्कालीन एसडीएम अतुल कुमार ने आठ मां 2018 को सरकारी संपत्ति पोषित कर दिया था।

खाली पड़ी

जमीन पर कुछ लोगों की नजर गई। यह जमीन सरकारी अभिलेखों में मरियम के नाम से दर्ज थी। कंटवारे के दौरान मरियम पाकिस्तान चली गई थी। भूमाफियाओं ने मरियम का फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया। जांच के दौरान फर्जी बनाए गए मरियम के मृत्यु प्रमाणपत्र को निरस्त करते हुए उसे पोर्टल से हटवा दिया गया था। इस मामले में जमीन को बेचने काले तथा खरीदार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।एसडीएम के आदेश पर 21 व

एमके भाटिया ने मिस इंडिया यूनिवर्स रिया सिंह के साथ मंच साझा करते हुए छात्रों को किया प्रेरित

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर/पिंजौर। स्थानीय स्कूल में आयोजित एक प्रेरणादायक कार्यक्रम में, प्रख्यात समाजसेवी और उद्यमी एम.के. भाटिया ने मिस इंडिया यूनिवर्स रिया सिंह के साथ छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर युवा प्रतिभा का जश्न मनाया गया और शिक्षा, महत्वाकांक्षा और दृढ़ता के महत्व को उजागर किया गया।

एम.के. भाटिया, जो अपनी परोपकारी पहल और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं, ने छात्रों को बड़े सपने देखने और कड़ी मेहनत कर अपने समुदायों में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। अपने सफर की कहानियां साझा करते हुए उन्होंने धैर्य और अवसरों को पहचानने के महत्व पर जोर दिया। मिस इंडिया यूनिवर्स रिया सिंह ने अपनी दृढ़ निश्चय और आत्म-विश्वास की कहानी सुनाकर छात्रों को प्रेरित किया।

स्कूल ने दोनों हस्तियों की उपस्थिति और प्रेरणादायक शब्दों के लिए आभार व्यक्त किया। प्राचार्य पीयूष कुंज ने उनके योगदान को सराहा और कहा, “एम.के. भाटिया और मिस इंडिया यूनिवर्स रिया सिंह का हमारे छात्रों को प्रेरित करने के लिए आना हमारे लिए सम्मान की बात है। उनके शब्दों ने युवाओं के मन पर गहरी छाप छोड़ी है और उन्हें ऊंचाई तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया है।”

युवा उपलब्धियों को मान्यता

कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मिस्टर और मिस नॉर्दर्न इंडिया प्रतियोगिता के विजेताओं का विशेष सम्मान किया गया:

साहिल शर्मा – मिस्टर नॉर्दर्न

शौर्य सूद – प्रथम रनर-अप, मिस्टर नॉर्दर्न

क्षितिज शर्मा – तृतीय रनर-अप, मिस्टर नॉर्दर्न

स्नेहल रावत – मिस नॉर्दर्न

विजेताओं को मिट्सकार्ट की ओर से विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया, जो एम.के. भाटिया के उपक्रमों से जुड़ा हुआ है। विशेष उल्लेख शिवा अरोड़ा का किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को सफलता के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाई साथ ही अमित भाटिया व उनकी संस्था फ़ीट एंड फायर का ऐसे शानदार अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया

भविष्य के नेता तैयार करना

कार्यक्रम का समापन एक सकारात्मक नोट पर हुआ, जिससे छात्रों को अपने सपनों का पीछा करने और प्रेरित होने का संदेश मिला। एम.के. भाटिया की युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता और रिया सिंह की सशक्त उपस्थिति को सभी ने सराहा।