पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने की निष्पक्ष जांच की मांग
रायपुर- बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर शामिल हैं. तीनों आपस में भाई हैं. पुलिस मामले में आज दोपहर तक ताजा जानकारी प्रस्तुत करेगी. इधर पूरे घटनाक्रम को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के साथ सियासत भी होने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक में किए अपने पोस्ट में लिखा है कि मुकेश के साथ जो हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है. सिर्फ शब्दों में निंदा करने से क्षति और असुरक्षा का समाधान नहीं हो सकता. सरकार से अनुरोध है कि त्वरित जाँच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो और ऐसी नज़ीर पेश हो कि अपराधियों में संदेश जाए. साथ ही मुकेश के परिवार का ध्यान रखने के लिए सरकार को आर्थिक सहायता, नौकरी पर भी निर्णय लेना चाहिए.
वहीं भाजपा ने ‘कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ’ टैगलाइन के साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में आरोपी सुरेश चंद्राकर की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा है कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है. दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी है. हत्यारी कांग्रेस या कांग्रेस के हत्यारे.. राहुल गांधी जवाब दो?
इसके साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकार हत्या मामले के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज की वायरल तस्वीर को लेकर भी बड़ा खुलासा करेंगे.
राजधानी में पत्रकारों का धरना, शांति मार्च
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में राजधानी रायपुर में रायपुर प्रेस क्लब के बाहर आज दोपहर एक बजे से बड़ी संख्या में पत्रकार धरना देंगे. धरना के बाद राजभवन तक पत्रकार पैदल शांति मार्च करेंगे.

रायपुर- बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर शामिल हैं. तीनों आपस में भाई हैं. पुलिस मामले में आज दोपहर तक ताजा जानकारी प्रस्तुत करेगी. इधर पूरे घटनाक्रम को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.


रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार एवं पटकथा लेखक प्रकाश झा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री प्रकाश झा के छत्तीसगढ़ आगमन पर उन्हें शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया।
बीजापुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद बस्तर के पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा है. नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर पत्रकार हत्या के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. चक्काजाम की वजह से नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
रायपुर- बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश है. रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीरणारायण की प्रतिमा स्थल पर मुकेश को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखा. इस दौरान पत्रकारों ने मुकेश के हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण और आधुनिकीकरण के लिए किए गए प्रयासों की केंद्र सरकार ने सराहना की है। छत्तीसगढ़ सरकार की पहल और इसके दूरगामी सकारात्मक प्रभावों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य को 225 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। छत्तीसगढ़ सरकार को भूमि रजिस्ट्री प्रक्रिया को ऑनलाइन करने और इसे भूमि रिकॉर्ड से जोड़ने के लिए 150 करोड़ रुपये तथा विरासत रजिस्ट्री को डिजिटल कर आम जनता के लिए सर्च सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 75 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है. इस बीच रायपुर जिले के ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान हो गया है. आरक्षण की प्रक्रिया 8 और 9 जनवरी को पूरी की जाएगी. रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय लोचन प्रसाद पाण्डेय की जयंती पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए सादर नमन किया है। श्री साय ने कहा कि बिलासपुर जिले के छोटे से गांव बालपुर में जन्मे पाण्डेय जी ने अपनी लेखनी से साहित्य के क्षेत्र में विशेष प्रतिष्ठा हासिल की। उन्होेंने छत्तीसगढ़ी, हिन्दी और उड़िया में कई रचनाएं लिखी। लोचन प्रसाद पाण्डेय ने अपनी रचनाओं के माध्यम से संयम और चरित्रोत्थान के लिए पाठकों को प्रेरित किया। श्री साय ने कहा कि ‘‘साहित्य वाचस्पति’’ सम्मान से विभूषित लोचन प्रसाद पाण्डेय का नाम छत्तीसगढ़ के साहित्य गौरव के रूप मेें हमेशा आदर से लिया जाएगा।
रायपुर- फ्लाई बिग (Fly Big) ने रायपुर-अंबिकापुर- बिलासपुर फ्लाइट (Raipur-Ambikapur- Bilaspur Flight) शुरू करने के बाद उसको तीन दिन से बढ़ाकर छह दिन करने की घोषणा की गई थी. लेकिन अब इस फ्लाइट के संचालन को लेकर कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. इसके पीछे की वजह संभवतः ये है कि विमानन कंपनी को इस रूट के लिए यात्री नहीं मिल रहे है. सोमवार को आलम ये रहा कि उक्त फ्लाइट को एक भी यात्री नहीं मिला, जिसके बाद अब कंपनी ने इसे 6 दिन के बजाए हफ्ते में 5 दिन चलाने का फैसला किया है.
रायपुर- बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शोक जताया. उन्होंने कहा, सरकार इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच करेगी. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. पत्रकार के साथ इस तरीके की हत्या दुखद है. जो भी अपराधी होगा उसे छोड़ नहीं जाएगा.
Jan 04 2025, 14:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k