लखमा पर ED की कार्रवाई और कांग्रेस के आरोपों पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का तंज, कहा – जैसा करेंगे वैसा भरेंगे
रायपुर- पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर ED की कार्रवाई और कांग्रेस के आरोपों पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है. बृजमोहन ने कहा, जैसा करेंगे वैसा भरेंगे. ये कहने भर से काम नहीं चलेगा कि जहां मुझे कहा गया वहां मैंने दस्तखत किए. PA और DC रैंक के अधिकारी उनके साथ रहे. उन्हें सभी सुविधाएं मिली थी. सिर्फ भ्रष्टाचार करना जरूरी नहीं है. भ्रष्टाचार में शामिल होना भी अपराध है.
बता दें कि ईडी ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा के साथ-साथ उनके पुत्र के निवास में छापा मारा था, जिसमें ईडी ने नकद लेन-देन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी. इसके साथ ही संपत्ति की जानकारी देने आज तक का समय दिया था. छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के साथ उनके बेटे कवासी हरीश और तत्कालीन ओएसडी जयंत देवांगन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. 7 घंटे से पूछताछ जारी है. कवासी लखमा की गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है.
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में देरी को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, निकायों और पंचायतों में प्रशासक की नियुक्ति हुई है. बीजेपी पर कांग्रेस चुनाव के डर का आरोप लगा रही है. इस पर अग्रवाल ने कहा, चुनाव जल्द होंगे. कांग्रेस को पता चल जाएगा.
कुशाभाऊ ठाकरे में बीजेपी की बैठक पर सांसद बृजमोहन ने कहा, पार्टी के आगामी प्रदेश संगठन चुनाव और अंतर व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई है. रणविजय सिंह के छत्तीसगढ़ छोड़ दिल्ली की सदस्यता लेने पर सांसद ने कहा, इसका निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करता है. पार्टी के प्रति समर्पण महत्वपूर्ण है. बीजेपी को उनका और उनके परिवार का योगदान रहा है. रायपुर के सदस्य रहे हैं. चाहे दिल्ली के BJP के सदस्य हैं

रायपुर- पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर ED की कार्रवाई और कांग्रेस के आरोपों पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है. बृजमोहन ने कहा, जैसा करेंगे वैसा भरेंगे. ये कहने भर से काम नहीं चलेगा कि जहां मुझे कहा गया वहां मैंने दस्तखत किए. PA और DC रैंक के अधिकारी उनके साथ रहे. उन्हें सभी सुविधाएं मिली थी. सिर्फ भ्रष्टाचार करना जरूरी नहीं है. भ्रष्टाचार में शामिल होना भी अपराध है.
बीजापुर- तीन दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश घर से 2 किमी और बीजापुर थाने से पांच किमी की दूरी पर चट्टानपारा इलाके में सेप्टिक टैंक में मिली है. लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर जांच में जुटी है.
बिलासपुर- बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस पर अपना फैसला 12 दिसंबर 2024 को सुरक्षित रखा था, जिसे आज घोषित किया गया.
रायपुर- छत्तीसगढ़ के प्रयाग के रूप में प्रसिद्ध राजिम में 12 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक कुंभ कल्प का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष यह अद्भुत धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन 52 एकड़ के नए प्रस्तावित मेला स्थल में संपन्न होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन स्थित बैठक कक्ष में आज राजिम कुंभ कल्प के तैयारियों के संबंध में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शाही स्नान, गंगा आरती, संत समागम समेत कुंभ कल्प के प्रमुख आयोजनों और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।
जांजगीर-चांपा- छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में अब ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए हाथकरघा विभाग के एक वरिष्ठ निरीक्षक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को बिलासपुर ACB टीम ने अंजाम दिया है।
बीजापुर- जिले के सक्रिय पत्रकार मुकेश चंद्राकर पिछले 3 दिनों से लापता है. परिजनों की अपहरण की आशंका पर पुलिस अब उनके घर और शहर के आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है. मामले के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. आईजी सुंदरराज पी ने मिले क्लू के आधार पर जांच जारी रहने की बात कही है.
रायपुर- राज्य सरकार ने प्रदेश के 47 नगर पालिकाओं में प्रशासकों की नियुक्ति की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दी है. एसडीएम को प्रशासक बनाए गए हैं. ये प्रशासक नगर पालिकाओं का निर्वाचन कार्यकाल खत्म होते ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि आज 6 नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है, इसमें डोंगरगढ़, रतनपुर, तखतपुर, बोदरी, मनेंद्रगढ़ और कांकेर की नगर पालिका शामिल है.
रायपुर- राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी और राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। श्री डेका ने भी उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
Jan 03 2025, 18:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k