बिजली विभाग के अधिकारी के नाम की सुपारी, लेने वाले ने कहा- आठ दिनों में ठोक देंगे
पटना : बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है।बिहार में नीतीशे कुमार है तो समझो राम राज है।उक्त बातें सत्ता पक्ष के नेताओ के द्वारा कही जाती रही है,लेकिन नीतीश के उसी बहार बाले और राम राज वाले बिहार की तस्वीर ही कुछ और है।
बिहार की आम अवाम की सुरक्षा को तो छोड़ ही दीजिए, अब तो बिहार में सरकारी कर्मचारी, अधिकारी से लेकर नेता तक भी भय के माहौल में जीने को मजबूर है।
ऐसा इसलिए कह रहे है कि एक बार फिर से बिहार में एक शख्स को जान से मारने के लिए 8 लाख की सुपारी दी गयी है और उस शख्स को मात्र 8 दिनों के अंदर हत्या कर देने की बात भी कही गयी है।
मामला बिजली विभाग के एक अधिकारी से जुड़ा हुआ है। जिन्हें मारने के लिए 8 लाख की सुपारी दी गई है।
आपको बताये कि बिजली विभाग के जिस अधिकारी को धमकी मिली है उनका नाम राजेश कुमार है जो कि मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित बिजली कार्यालय में एसडीओ के पद पर कार्यरत है।
बिजली विभाग कार्यालय के दीवाल पर पोस्टर चिपकाया गया है। जिसमें सुपारी लेने वाले शख्स ने लिखा है कि "राजेश कुमार" एसडीओ औरंगाबाद के निवासी दिदारगंज के बिजली विभाग में कार्यरत हो ,तुमको मारने के लिए 8 लाख रुपया मिला है।तुमको आठ दिन का समय मिलता है कि तुम यहाँ से कही अलग चले जाओ नही तो तुमको मारना पड़ेगा। जिंदा रहना है तो यहां से अपनी बदली करा लो।
आगे यह भी लिखा गया है कि तुम कदमकुआं में रहते हो तुम्हे आते जाते समय मार दिया जाएगा या फिर ऑफिस में ही मार दिया जाएगा।
अब इस धमकी भरे पोस्टर देखने के बाद एसडीओ साहब के तो रातों की नींद ही उड़ गई है।पूरे कार्यालय में डर का माहौल है।हलाकि मामले की सूचना स्थानीय थाना को भी दे दी गयी गई है।
धमकी मिलने के बाद कार्यालय की सुरक्षा में तीन जवानों को भी तैनात किया गया है।
हालांकि धमकी भरा जो पोस्टर चिपकाया गया है उसमें सुपारी लेने वाले ने अपना नाम नही लिखा है।
देखना होगा कि आगे आने वाले समय मे क्या होता है।
Jan 03 2025, 17:17