महज फोन कॉल नही उठाने पर दोस्त ने ही दोस्त को मार दी गोली, गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

पटना : अगर आपका दोस्त आपको फोन करता है औऱ उस कॉल का तो रिस्पॉन्स नही देते है तो इसका खामियाजा भी आपको भुगतना पड़ सकता है।ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना के पटनासिटी से सामने आया है। जहां एक दोस्त ने अपने दोस्त को फोन कॉल किया लेकिन उस दोस्त ने फोन का रिस्पॉन्स नही दिया। कॉल रिसिव नहीं करने पर दोस्त इतना गुस्सा हुआ कि उसने उसे गोली मार दी।

मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के फौजदारी कुआँ की है। जहां राजा नामक युवक को उसके अजीज दोस्त ने उसे उसके पैर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद राजा वही गिर गया। जिसके बाद उसे इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है। इस घटना के बाद से मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानवीन में लगी हुई है।

इस मामले में खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि एक युवक को पैर में गोली मारी गयी है। मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ लगता है। फिलहाल पुलिस सभी विन्दुओ पर जांच कर रही है।

वही घायल युवक राजेश कुमार ने बताया कि फोन कॉल नही उठाने पर दोस्त ने ही गोली मार दी। इस गोलीवारी की घटना को अंजाम देने वाले दोस्त फरार हो गए है।

बिजली विभाग के अधिकारी के नाम की सुपारी, लेने वाले ने कहा- आठ दिनों में ठोक देंगे

पटना : बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है।बिहार में नीतीशे कुमार है तो समझो राम राज है।उक्त बातें सत्ता पक्ष के नेताओ के द्वारा कही जाती रही है,लेकिन नीतीश के उसी बहार बाले और राम राज वाले बिहार की तस्वीर ही कुछ और है।

बिहार की आम अवाम की सुरक्षा को तो छोड़ ही दीजिए, अब तो बिहार में सरकारी कर्मचारी, अधिकारी से लेकर नेता तक भी भय के माहौल में जीने को मजबूर है।

ऐसा इसलिए कह रहे है कि एक बार फिर से बिहार में एक शख्स को जान से मारने के लिए 8 लाख की सुपारी दी गयी है और उस शख्स को मात्र 8 दिनों के अंदर हत्या कर देने की बात भी कही गयी है।

मामला बिजली विभाग के एक अधिकारी से जुड़ा हुआ है। जिन्हें मारने के लिए 8 लाख की सुपारी दी गई है।

आपको बताये कि बिजली विभाग के जिस अधिकारी को धमकी मिली है उनका नाम राजेश कुमार है जो कि मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित बिजली कार्यालय में एसडीओ के पद पर कार्यरत है।

बिजली विभाग कार्यालय के दीवाल पर पोस्टर चिपकाया गया है। जिसमें सुपारी लेने वाले शख्स ने लिखा है कि "राजेश कुमार" एसडीओ औरंगाबाद के निवासी दिदारगंज के बिजली विभाग में कार्यरत हो ,तुमको मारने के लिए 8 लाख रुपया मिला है।तुमको आठ दिन का समय मिलता है कि तुम यहाँ से कही अलग चले जाओ नही तो तुमको मारना पड़ेगा। जिंदा रहना है तो यहां से अपनी बदली करा लो।

आगे यह भी लिखा गया है कि तुम कदमकुआं में रहते हो तुम्हे आते जाते समय मार दिया जाएगा या फिर ऑफिस में ही मार दिया जाएगा।

अब इस धमकी भरे पोस्टर देखने के बाद एसडीओ साहब के तो रातों की नींद ही उड़ गई है।पूरे कार्यालय में डर का माहौल है।हलाकि मामले की सूचना स्थानीय थाना को भी दे दी गयी गई है।

धमकी मिलने के बाद कार्यालय की सुरक्षा में तीन जवानों को भी तैनात किया गया है।

हालांकि धमकी भरा जो पोस्टर चिपकाया गया है उसमें सुपारी लेने वाले ने अपना नाम नही लिखा है।

देखना होगा कि आगे आने वाले समय मे क्या होता है।

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुँचे पटना साहिब गुरुद्वारा, गुरु के दरबार मे टेका मत्था

पटना : बिहार के नए राज्यपाल के रूप में आरिफ मोहम्मद खान की नियुक्ति हुई है। वे आज पटना पहुँच चुके है।

बिहार पहुंचने के बाद उनका स्वागत पटना एयरपोर्ट पर किया गया। इस दौरान उन्होंने बिहार की गौरवशाली इतिहास की भी बात की।

वहीं आज पहले दिन ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी के जन्मस्थली पटना साहिब गुरुद्वारा पहुँच गए और उन्होंने गुरु महाराज के चरणों मे मत्था टेका।

इस दौरान महामहिम को अस्त्र शस्त्र का भी दर्शन कराया गया और उसके बाद उन्हें सरोपा भेंट किया गया। इस दौरान उन्होंने देश मे अमन चैन की कामना की।

डी-फार्मा अभ्यर्थियों ने निकाला मशाल जुलूस, तकनीकी शिक्षा आयोग को दिया यह अल्टीमेटम

पटना : डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए जल्द विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग को लेकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला।

आज रविवार की शाम डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार, के अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में डी फार्म के अभ्यर्थियों ने अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान के मुख्य गेट से मशाल जुलूस निकाला जो एनएमसीएच रोड होते हुए एनएमसीएच के मुख्य गेट तक गया। जहां अभ्यर्थियों ने तकनीकी सेवा आयोग के चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी भी किया।

इससे पहले डिप्लोमा फार्मासिस्ट हाथ में जलता हुआ मशाल व पोस्टर, बैनर लेकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए छात्र संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की यह विरोध प्रदर्शन डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशन में हो रहे अत्यधिक विलंब के कारण किया गया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेजे हुए लगभग दो माह बीतने को है लेकिन बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा अभी तक विज्ञापन प्रकाशित नहीं की गई है। जिससे छात्रों में रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन के भीतर बिहार तकनीकी सेवा आयोग विज्ञापन प्रकाशित नहीं करती है तो बाध्य होकर सभी डिप्लोमा फार्मासिस्ट बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव कर धरना-प्रदर्शन करेगा।

बताते चले कि यह बहाली बिहार फार्मासिस्ट संवर्ग (संशोधन) नियमावली 2024 के तहत बी फार्म एवं एम फार्म उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी डिप्लोमा इन फार्मेसी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विदित हो कि बहाली को लेकर पटना हाईकोर्ट ने पहले ही राज्य सरकार को लोकसभा चुनाव के तीन माह के भीतर डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति के लिए नया विज्ञापन प्रकाशित कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश जारी कर चुकी है लेकिन लोकसभा चुनाव खत्म हुए लगभग 6 माह पूरे हो गए। बावजूद नियमित नियुक्ति के लुई विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं की गई है। जिससे डी फार्म के अभ्यर्थियों में आक्रोश है। संचालन रजत राज ने किया।

मशाल जुलूस में कपिल, सूर्यकांत, प्रवीण, अभिजीत, संकित, बब्लू, धर्मेंद्र, राजा, विवेक, शुभम, विकास समेत दर्जनों डी फार्म के अभ्यर्थी शामिल थे।

नये फार्मासिस्ट नियमावली का विरोध जताते हुए बी.फार्मा अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, निकाली रैली

पटना : बिहार फार्मासिस्ट संवर्ग (संशोधन) नियमावली 2024 में 12वीं के बाद बीफार्म करने वाले छात्रों को फार्मासिस्ट पद के बहाली में शामिल नहीं करने के खिलाफ बी फार्म अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर रैली निकाला। प्रदर्शन व रैली में शामिल बी फार्म फार्मेसी छात्रों ने नियमावली के विरोध में काला बिल्ला लगाकर बैनर, पोस्टर के साथ विरोध जताया। बी.फार्मा अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य विभाग से जल्द से जल्द नियमावली में सुधार करने की मांग की।

बी.फार्मा अभ्यर्थी रवि कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही वर्ष 1999 व 2006 में नियमित फार्मासिस्ट बहाली और 2013 व 2016 में संविदा बहाल में लगभग 500 बी.फार्मा फार्मासिस्ट की ही बहाली की गई है जो बिहार के सरकारी अस्पतालों में नौकरी कर रहे हैं।

बी.फार्मा अभ्यर्थी राहुल कुमार, दिव्यांशु राज व सुयेश कुमार ने बताया कि फार्मासिस्ट पद की बहाली फार्मेसी एक्ट 1948 के तहत होता है जिसमें राज्य फार्मेसी काउंसिल से निबंधित बी फार्म और डी फार्म सभी को योग्य माना जाता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अनोखा नियम बनाया गया है जो पूरे देश के नियमावली से अलग है। प्रदर्शन-रैली में शामिल छात्रों ने कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग उनकी मांग पूरी नहीं करता है तो नये साल में स्वास्थ्य विभाग, माननीय स्वास्थ्य मंत्री के आवास और बिहार विधान सभा का घेराव किया जाएगा। मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।

बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्य अर्जेश राज श्रीवास्तव ने बताया कि फार्मेसी एक्ट 1948 और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार फार्मासिस्ट पद पर 12वीं के बाद बी फार्म और डी फार्म दोनों योग्य होते है। साथ ही बिहार सरकार द्वारा पीपीआर 2015 को लागू किया गया है जिसमें भी फार्मासिस्ट पद की योग्यता स्पष्ट रूप से दिया गया है।

प्रदर्शन-रैली को करण कुमार, रोहित राज, आशीष कुमार ने भी संबोधित किया।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीते 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में हंगामा मचाने वाले दो और लोग गिरफ्तार
अगमकुंआ थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा भवन में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से  बीते 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में हंगामा मचाने,सड़क जाम करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 1058/24 में दर्ज प्राथमिकी में  दो और लोगों को गिरफ्तार किया  है।नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्र ने बताया कि इस मामले में रोहतास जिला के परसथुआ निवासी मो फैयाज इदरीश और  समस्तीपुर जिला के दलसिंह सराय निवासी अश्विनी कुमार उर्फ सुमन को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से  परीक्षा के दौरान हुए हंगामे  की पृष्ठभूमि में किसी प्रकार की साजिश व कोचिंग संचालको की संलिप्तता के विषय में भी तकनीकी अनुसंधान तथा पूछताछ की जा रही है। एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले  मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया था।एएसपी ने बताया कि मामले में अन्य अज्ञात की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्य हो रहा है। बताते चले कि परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र देर से मिलने पर हंगामा मचाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर विरोध किया था। हंगामा पर उतरे परीक्षार्थीओं का आरोप है कि  प्रश्न पत्र लिक कर दिया गया था।
पटना में पत्तल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की आठ गाड़िया आग पर पाया काबू
पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पटनासिटी इलाके में एक पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आगलगी की घटना हुई है। जिसमे लाखो के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। आगलगी का यह घटना मेहंदीगंज थाना के थोड़ी दूर पर ही घटी है जिसके बजह से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 8 छोटी बड़ी गाड़िया घटनास्थल पर पहुँच गयी। एक के बाद एक सभी गाडियो के द्वारा आग पर नियंत्रण करने की कोशिश होने लगी। जिसके बाद घण्टो बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

सबसे बड़ी बात यह है की घनी आबादी के बीचोबीच यह फैक्ट्री संचालित की जा रही थी जिसके वजह से आस पास के लोगो मे दहसत व्याप्त हो गया।

फिलहाल फायर ऑफिसर ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी जिसपर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है।
नए साल में शराब खपाने की थी तैयारी, पुलिस में बिगाड़ दिया सारा खेल

पटना : बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है। इसके बावजूद शराब की तस्करी धरल्ले से जारी है। लगातार बिहार के कोने-कोने से अंग्रेजी शराब के मिलने की खबर आती रहती है।

ऐसा ही एक ताजा मामला राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र से आया है। जहां मद्य निषेध विभाग और पटना पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत आज बाईपास थाना की पुलिस ने छोटी पहाड़ी से एक कंटेनर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

इस दौरान पकड़े गए कंटेनर को पुलिस बाईपास थाना लेकर पहुंची है। जहां पर शराब की गिनती जारी है।

मामले में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि करीब 400 से 500 कार्टन शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 30 लाख रुपए की गई है।

उन्होंने बताया कि इस कंटेनर को झारखंड के कोडरमा से वैशाली ले जाया जा रहा था। इस दौरान मद्य निषेध विभाग के मिले इनपुट पर पुलिस और मद्य निषेध विभाग की ज्वाइंट ऑपरेशन में यह सफलता हाथ लगी है।

डीएसपी ने बताया कि मामले में एक की गिरफ्तारी भी की गई है। गिरफ्तार युवक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से गहनता पूर्वक पूछताछ कर इसके बारे में और भी जानकारी प्राप्त रही है कि आखिर इसका रिसीवर कौन था।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सपरिवार पहुंचे तख्त हरमंदिर साहब, गुरु के दरबार में टेका मत्था

पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल सिखों के दशवें गुरु श्री गुरू गोविंद सिंह जी के जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरूद्वारा में सपरिवार मत्था टेक, गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर स्थानीय ग्रंथी ने सभी को अंगवस्त्र व सिरोपा पहना कर गुरूघर का आशीर्वाद दिया।

इससे पहले गुरुद्वारा पहुंचने पर बिहार प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा और महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप काश ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह व महासचिव इंद्रजीत सिंह ने गुरुघर की स्मृति चिन्ह और गुरु जी के जीवनी पर आधारित पुस्तक उन्हें भेंट की।

गुरुद्वारा दर्शन के उपरांत मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें समय मिलता है गुरु जी के दरबार में हाजिरी लगाने आ जाते हैं। यहां आने पर काफी सुकुन मिलता है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन आने वाले प्रकाशोत्सव की तैयारी में जुटा है। आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधाओं को लेकर आवश्यक व्यवस्था करने में प्रशासन जुटा हुआ है। पिछले साल की भांति इस साल भी गुरुपर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।

मौके पर राजेश साह, अमित कनोडिया, नवल किशोर सिन्हा, राजू जायसवाल, मयंक जायसवाल, विनय कुमार, संतोष जायसवाल, विनय बिट्टू, दयानंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बापू परीक्षा भवन में सहायक अभियंता की होने वाली है परीक्षा, डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

पटना : राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में आगामी 18 व 19 दिसंबर को बीपीएससी द्वारा सहायक अभियंता (असैनिक व यांत्रिक) की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होनेवाली है। परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

आज मंगलवार को पटना डीएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बापू सभागार पहुंचे। मौके पर ही पटना डीएम व एसएसपी ने पूरे परीक्षा केंद्र का निरीक्षण बाद वीक्षकों, केन्द्राधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने परीक्षा में किसी भी प्रकार की व्यवधान बर्दाश्त नहीं करने की बात कही।

एसएसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। पदाधिकारियों को सर्वोच्च स्तर की सतर्कता एवं सजगता रखने तथा आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।