जनता की समस्याओं पर तत्काल हो कार्रवाई : सीएम योगी

गोरखपुर। शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नए साल के पहले जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान का भरोसा दिया। सबको आश्वस्त किया कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में करीब 150 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रतिकूल मौसम को देखते हुए इस बार जनता दर्शन का आयोजन मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में किया गया। यहां कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक फरियादी से मिले।

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। यदि कोई किसी की भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसे कानून सम्मत सबक सिखाया जाए।

गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में सीएम योगी ने की गोसेवा

गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुक्रवार सुबह दिनचर्या परंपरागत रही। उन्होंने प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। सीएम योगी जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं तो गोसेवा उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा रहती है। शुक्रवार सुबह भी वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया। गोशाला में सीएम योगी ने चारों तरफ भ्रमण करते हुए गोवंश को उनके नामों से पुकारा। उनकी आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है। प्यार भरी पुकार सुनते ही कई गोवंश दौड़ते-मचलते हुए उनके पास आ गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली और ठंड के मौसम में विशेष देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए।

दो दिवसीय मधुरम् फुटबाल फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। दो दिवसीय मधुरम् फुटबाल फेस्टिवल के अन्तगत आयोजित फुटसल फुटबाल प्रतियोगिता के प्रथम दिन उद्‌घाटन मैल सेन्ट यूट्यू स्कूल का मुकाबला ओम स्पौर के मध्य हुआ जिसमें ओम स्फे ० विजेता रही। आज इस फेस्टबल समारोह के मुख्य अतिशि अवधेश पाण्डेय 2-04 (गुरुजी) वि० अ० दिनेश सिंहानिया रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फुटसल फुटबल, फुटबाल का ही प्रारूप है जिसमे एक टीम में कुल 7 खिलाड़ी सेते हैं, 5 मैदान में तथा अतिरिक्त, जिन्हें टीम कोच रोटेशन के आधार पर खेल के दौरान बदलता रहता है। इस आयोजन में लगभग पुर्वांचल की पचास हीमों ने भाग लिया है, नाक आउट आधार पर खेले जा रहे इस प्रतियोगिता में तीन समूहों में टीमे प्रतिभाग कर रही है, सिनियर वालक, सिनियर बालिका तथा 0-15 बालक/ इस खेल का मुख्य अभिप्राय इस छोटे प्रारुप में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को खेलने का अवशर प्राप्त हो, फुटवाल के प्रति कचि जागृत हो तथा फुटबाल को बढ़ा‌वा मिले। अपस्थित अतिमियों के प्रति आयोजन सचिव मधुर सिंहानि तथा कनविनर ओम प्रकाश गौड़ उर्फ के ०डी० में आभार व्यक्त किया, अन्य उपस्थित प्रमुख लोगो में गोरखपुर फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष तथा सेन्ट जूट्स क्लब के प्रधानाचार्य डेविड सिरिल अनुपम खेतान, सिंहालिया, उत्तम क्षेत्री, सेते बहादुर, मल्ल, हमजा खान, अरविन्द सिंह, सौरभ सिंह, चित्र बहादुर राना आदि उपस्थित रहे। संचालन एन०पी० गौड़ने विया । इस आयोजन थे मुख्य प्रायोजक ब डी. कैथालान एव मधुरम् डेबलपर्स रहे

युवक के अपहरण की घटना के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस

खजनी गोरखपुर।बीते दिनों थाना क्षेत्र के छपियां गांव से एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अजीजनगर गांव का रहने वाला युवक रामनगीना यादव के अपहरण की सूचना देते हुए उसकी पत्नी ने खजनी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई थी।

मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है और बैंक खाते से पैसे लेने पहुंचे संदिग्ध युवकों को बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले से हिरासत में लेकर खजनी थाने में पहुंची पुलिस के द्वारा घटना के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है।

युवक बीते 12 अक्टूबर 2024 को गायब हो गया था। युवक के दोनों मोबाइल नंबरों पर बात नहीं हो पाने पर उसकी पत्नी रिंका देवी के फुफेरे भाई राहुल यादव ने खजनी थाने में पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस बीच युवक के एक मोबाइल नंबर से उसकी पत्नी के पास फोन आया जिसमें धमकी दी गई कि अपहरण हुए युवक के बैंक खाते में 5 लाख रूपए जमा कर दें नहीं तो उसे मार कर फेंक दिया जाएगा। पत्नी ने खेत बेंच कर बैंक खाते में रूपए जमा कर दिए जिसे 20-20 हजार रुपए करके कई किस्तों में निकाल लिया गया तथा 15 लाख रूपए और देने की मांग की गई। 7 दिसंबर शनिवार को देर शाम परिवारजनों के साथ पहुंची युवक की गर्भवती पत्नी ने रोते हुए थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि था कि मेरे पति रामनगीना यादव कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र के निवासी किशन यादव के साथ कमाने के लिए आए थे, और छपियां गांव में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। जो कि बीते अक्टूबर महीने से ही गायब हैं, अपहर्ताओं ने 5 लाख रूपए उसके पति के बैंक खाते से ले लिया है और उनके द्वारा अब फिरौती के रूप में और 15 लाख रूपए की मांग की जा रही है।

पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बैंक एकाउंट डिटेल और मोबाइल लोकेशन सर्विलांस के जरिए जांच पड़ताल तेज कर दी थी। सूत्रों की मानें तो युवक एक अन्य युवती के साथ रह रहा है और अपने बैंक खाते से पैसे भी उसने खुद ही लिए थे।

घटना के संदर्भ में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवक के अपहरण की घटना का पर्दाफाश कर लिया गया है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही घटनाक्रम की पूरी जानकारी दे दी जाएगी।

नए साल में नई गति से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री

गोरखपुर, 2 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारें जहां विकास के आयामों, उद्योगों, कारखानों को बंद करने और उन्हें बेचने में लगी रहती थीं, वहीं भाजपा की डबल इंजन सरकार नव सृजन और नया निर्माण कर विकास का माहौल बनाने में जुटी हुई है। मिसाल के तौर पर गोरखपुर के बंद खाद कारखाने और पिपराइच की बंद चीनी मिल को देखा जा सकता है। पूर्व की सरकारों ने जहां इसे बंद कर दिया था और बेचने की तैयारी में थीं, वहीं डबल इंजन की सरकार ने इन्हें फिर से चला कर दिखा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार में नए साल में उत्तर प्रदेश नई गति से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा। यहां नौकरी और रोजगार के अवसर और तेजी से बढ़ेंगे और यहां के युवाओं को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

सीएम योगी नए साल के दूसरे दिन गुरुवार को गोरखपुर में रोड कनेक्टिविटी, किसान हित और खाद्य एवं दवा सुरक्षा से जुड़ी 1533 करोड़ रुपये की नौ विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने 1478 करोड़ 80 लाख 68 हजार रुपये के चार विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 53 करोड़ 73 लाख 66 हजार रुपये के पांच विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जनता इंटर कॉलेज चरगांवा में हुए समारोह में सीएम ने कहा कि विकास की ये परियोजनाएं आने वाले समय मे नए गोरखपुर का दर्शन और भी सशक्त रूप में कराएंगी।

समाज और देश की अमानत थे इंसेफेलाइटिस से मरने वाले बच्चे

सीएम योगी ने डबल इंजन सरकार में आए बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि एक समय समाजवादी पार्टी की सरकार में इंसेफेलाइटिस से बड़े पैमाने पर बच्चों की मौतें होती थीं। यह बच्चे समाज और देश की अमानत थे लेकिन जाति के नाम पर समाज को बांटने का पाप करने वालों ने इसके बारे में तनिक भी नहीं सोचा। इंसेफेलाइटिस से करने वाले 90 प्रतिशत बच्चे दलित और अल्पसंख्यक समाज के थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इंसेफलाइटिस की बीमारी को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

आज हो रहे आधुनिक गोरखपुर के दर्शन

सीएम योगी ने कहा कि आज का गोरखपुर आधुनिक भारत के आधुनिक उत्तर प्रदेश के आधुनिक गोरखपुर का दर्शन करा रहा है। जबकि सपा की सरकार में गोरखपुर में बिजली नहीं मिलती थी, लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलती थीं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज खुद बीमार हो गया था तो लोगों का बेहतर इलाज कैसे करता। 1990 में सपा और कांग्रेस सरकार ने गोरखपुर के खाद कारखाना को बंद कर दिया। पिपराइच की चीनी मिल बंद ही नहीं थी बल्कि इसे बेचने की तैयारी की जा रही थी। सड़कों की दशा ऐसी थी कि पता ही नहीं चलता था कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है। रामगढ़ताल गंदगी का ढेर बना हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है तो रामगढ़ताल पर्यटन का नया केंद्र बन गया है। गोरखपुर का खाद कारखाना और पिपराइच की चीनी मिल दोबारा चालू हो गई है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था सुदृढ़ हो गई है और गोरखपुर में एम्स भी शुरू हो गया है। हर तरफ टूलेन, फोरलेन और सिक्सलेन की रोड कनेक्टिविटी है। उन्होंने कहा कि गोड़धोईया नाला का कार्य पूर्ण होते ही जलभराव की समस्या का भी स्थायी समाधान हो जाएगा।

गोरखपुर में पांच साल में धरातल पर उतरे 15 से 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कार्य करने का जज्बा होना चाहिए। समाज के प्रति जवाबदेही का जज्बा होगा तो सभी समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर में की पिपराइच की चीनी मिल चल रही है, खाद कारखाना चल रहा है, गोरखपुर में चिड़ियाघर भी खुल गया है। गोरखपुर में लखनऊ, वाराणसी सहित सभी तरफ से शानदार रोड कनेक्टिविटी है। विकास होने से रोजगार के नए-नए अवसर भी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में पांच साल में 15 से 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतर चुका है। उद्योग लगने से हजारों युवाओं को रोजगार की गारंटी मिली है। आज गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय हैं, वेटरिनरी कॉलेज भी बन रहा है।

यह वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इसकी शुरुआत विकास कार्यों से हो रही है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर में बन रहे वेटरिनरी कॉलेज से जहां पशुपालन का प्रशिक्षण प्राप्त होगा तो वहीं कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय बन रहा है। इससे कृषि की पढ़ाई के साथ किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकी का प्रशिक्षण सुलभ होगा। गोरखपुर के नवीनीकृत कृषि विद्यालय में भी किसानों को नए तौर तरीकों को सीखने का मौका मिलेगा।

विकास और विरासत के संरक्षण के प्रति संकल्पित है सरकार

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार विकास और विरासत के संरक्षण से जुड़कर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करती है। यह सरकार विकास और विरासत के संरक्षण के प्रति संकल्पित है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से लेकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक प्रयागराज में सदी का पहला महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। यह मुहूर्त 144 साल के बाद आया है। प्रयागराज महाकुंभ के लिए सरकार ने भव्य व्यवस्था की है। यहां देश और दुनिया के श्रद्धालु आकर उत्तर प्रदेश की आतिथ्य सेवा का नया अनुभव प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष अयोध्या में 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान रामलला विराजमान हुए थे। इस वर्ष महाकुंभ के आयोजन के साथ उत्तर प्रदेश विकास और विरासत से जुड़कर पूरी दुनिया को आकर्षित करेगा।

विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार आवश्यक

सभी लोगों को ईस्वी सन 2025, आगामी खिचड़ी मेला और महाकुंभ की शुभकामनाएं देते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समस्याओं के समाधान और विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन सरकार आवश्यक है। विकास की तीव्र प्रक्रिया तभी संभव है जब केंद्र और प्रदेश में समान विचारधारा की सरकार हो। उन्होंने कहा कि विकास से जुड़ने के लिए हमें आत्म अनुशासन को भी अपनाना होगा। शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसमें सबकी सहभागिता होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास का मंत्र भी इसीलिए है कि हर वंचित, गरीब, किसान, महिला, युवा को योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के प्राप्त हो। डबल इंजन की सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। उम्मीद है कि विकास और विरासत की यात्रा में जनता का आशीर्वाद डबल इंजन सरकार के साथ बना रहेगा।

जीर्ण-शीर्ण था राजकीय कृषि विद्यालय का भवन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय कृषि विद्यालय के नवीनीकृत होने पर किसानों को बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय 1932 में बना था लेकिन इसका भवन जीर्ण शीर्ण हो गया था। अब नए भवन के साथ किसानों को नई तकनीकी के प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं को जानने का सुविधाजनक अवसर मिलेगा।

नौसढ़-कालेसर तटबंध सुदृढ़ होने में एक युग बीत गया

राप्ती नदी पर नौसढ़-कालेसर तटबंध के सुदृढ़ीकरण कार्य का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 1998 में आई बाढ़ सबको याद है। इसमें नौसढ़-कालेसर तटबंध टूट गया। इससे सुदृढ़ होने में 25 साल लग गए। एक युग बीत गया, एक पीढ़ी बीत गई। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पहले रही होती तो यह कार्य भी तत्काल हो गया होता। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में सभी तटबंधों को सुदृढ़ कर बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान की ओर अग्रसर है।

गोरखपुर से पिपराइच जाने में लगेंगे सात से आठ मिनट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन के शिलान्यास को विकास के नए आयाम से जोड़ते हुए कहा कि इससे विकास को नई गति मिलेगी। गोरखपुर-पिपराइच के बीच आने-जाने में बीस मिनट लगते थे। फोरलेन बन जाने से सिर्फ सात से आठ मिनट लगेंगे। उन्होंने राप्ती नदी पर बनने वाले दो पुलों से होने वाली सहूलियत का भी उल्लेख किया।

पूरी दुनिया में सुशासन का नया आयाम स्थापित किया सीएम योगी ने : कृषि मंत्री

समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चतुर्दिक विकास के साथ संपूर्ण उत्तर प्रदेश का कायाकल्प हुआ है। सीएम योगी ने देश और दुनिया में सुशासन का नया आयाम स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित सीएम योगी के नेतृत्व में सरकार ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अन्नदाता किसानों को कृषि यंत्रों के लिए 1500 करोड रुपये का अनुदान दिया गया है। कृषि यंत्रों पर 50 से लेकर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश में तिलहन उत्पादन 12 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 28.5 लाख मीट्रिक टन हो गया है। कृषि मंत्री ने बताया कि सरकार सभी विकास खंडों पर किसान कल्याण केंद्र की स्थापना करने के साथ ही ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन बना रही है। इससे न्याय पंचायत स्तर पर ही किसानों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मौसम की भावी जानकारी मिलने से उन्हें सिंचाई व खाद, बीज डालने का समय चुनने में आसानी होगी। श्री शाही ने बताया कि पूरे प्रदेश के किसानों के हित संवर्धन के लिए सरकार ने विश्व बैंक के सहयोग से चार हजार करोड़ रुपये की एक विशेष परियोजना को आगे बढ़ाया है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री शाही ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल केंद्रीय कैबिनेट द्वारा डीएपी खाद की कीमतों को न बढ़ने देने के लिए गए निर्णय पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा डीएपी के लिए 3850 करोड रुपये अनुदान का प्रावधान किए जाने से अब प्रति बोरी अनुदान भी बढ़कर 2500 रुपये हो जाएगा

स्वागत संबोधन में पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार किसानों, नौजवानों और महिलाओं की सरकार है। सीएम योगी हैं तो सबकुछ मुमकिन है। उनकी सरकार हर स्थिति में किसानों के साथ है और उन्हें आगे बढ़ाने और उनकी आय दोगुनी करने के लिए दृढ़ संकल्प से कार्य कर रही है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

सीएम योगी ने इन विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

-राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा में नवीन प्रशासनिक भवन (लागत- 9.88 करोड़ रुपये)

-राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा में किसान हॉस्टल प्रशासनिक भवन (लागत- 9.08 करोड़ रुपये)

-नथमलपुर में क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला (लागत- 24.44 करोड़ रुपये)

-राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक गोरखपुर रोड के समानांतर स्थित तटबंध पर 6 किलोमीटर की लंबाई में सुदृढ़ीकरण (लागत- 10.28 करोड़ रुपये)

इन विकास परियोजनाओं का सीएम के हाथों हुआ शिलान्यास

-लखनऊ-गोरखपुर मार्ग, अप स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य (लागत- 103.93 करोड़ रुपये)

-लखनऊ-गोरखपुर मार्ग, डाउन स्ट्रीम पर स्थित राप्ती नदी सेतु एनएच-28 के राजघाट पर अतिरिक्त दो लेन के नदी सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य (लागत- 118 करोड़ रुपये)

-गोरखपुर-पिपराइच मार्ग का 19.485 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 917 करोड़ रुपये)

-चारफाटक-असुरन मार्ग का 2.60 किमी लंबाई में फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 279 करोड़ रुपये)

-गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग का 13 किमी लंबाई में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (लागत- 60.58 करोड़ रुपये)

किसानों को प्रमाण पत्र और ट्रैक्टर की चाबी सौंपी मुख्यमंत्री ने

राजकीय कृषि विद्यालय के प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का फीता काटकर लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने दोनों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कृषि विद्यालय परिसर में कृषि विभाग के सात लाभार्थी किसानों/फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनियों के प्रतिनिधियों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। इसके बाद उन्होंने जनता इंटर कॉलेज चरगांवा में बने मंच पर कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के 14 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इन लाभार्थियों को रोटावेटर, पॉवर टिलर, सोलर पम्प, थ्रेसर, स्ट्रा रिपर, कम्बाइन हार्वेस्टर, स्माल गोदाम, मानव रहित चेफ कटर व सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हुआ।

सीएम ने किया स्टालों का अवलोकन, बच्चों का कराया अन्नप्राशन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्यपालन आदि विभागों तथा फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनियों की तरफ से लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टालों पर प्रदर्शित उत्पादों के बारे में जानकारी ली। कृषि नमो ड्रोन के स्टाल पर मुख्यमंत्री ने नमो ड्रोन दीदी तथा अन्य स्टालों पर मौजूद लोगों से बातचीत कर हौसला अफजाई की। बाल विकास विभाग के स्टाल पर सीएम योगी ने बच्चों का अन्नप्राशन कराया और खूब दुलाकरकर उन्हें उपहार व आशीर्वाद दिया। उन्होंने इसी स्टाल पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर उन्हें पोषण किट का उपहार दिया।

खजनी के रूद्रपुर गांव में बंद पड़े घर में लाखों की चोरी

खजनी गोरखपुर।चोरी के मामलों के खुलासों में लापरवाह थाने की पुलिस की नाकामी एक बार फिर उजागर हुई है। थाने से लगभग 300 मीटर दूर स्थित रूद्रपुर गांव में बंद पड़े खाली घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर में घुस कर लगभग 30 हजार रूपए नकद समेत 5 लाख से अधिक मूल्य के गहने चुरा ले गए। पीड़ित परिवार के मुताबिक चोरों ने बेहद इत्मीनान के साथ वारदात को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी लोग बीते 21 दिसंबर को अपने मूल निवास बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के रमवांपुर गांव गया हुआ था। 1जनवरी को घर वापस लौट कर आने पर उन्हें घर में चोरी की घटना की जानकारी हुई। मामले की सूचना तत्काल खजनी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू कर दी है।

रूद्रपुर गांव में दीनानाथ शुक्ल के पुत्र सुधाकर शुक्ला बचपन से ही अपने परिवार के साथ रहते हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्वर्गीय पंडित छेदीराम त्रिपाठी उनके मामा थे उनकी अपनी कोई संतान नहीं थी। बताया जाता है कि लगभग तीन पीढ़ियों के गहने घर में रखे हुए थे, जिनमें टीका, झुमका, बाली, झाली, करधनी, चेन, पायल, पाजेब, नाक की कील लगभग एक दर्जन, हांथ का खड़ुआ (कड़ा), पाजेब, छड़ा, हंसुली आदि लाखों के सोने चांदी के गहने थे। सब कुछ लुट जाने के बाद परिवार की महिलाएं रो कर बेसुध हो जा रही हैं। सुधाकर शुक्ला ने खजनी थाने में तहरीर दे दी है।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि केस दर्ज किया जा रहा है। घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी

गोरखपुर, 2 जनवरी। खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (3 जनवरी) को दोपहर बाद गोरखपुर के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यह मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शहर के भाटी विहार कॉलोनी में बना है। इसका निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा 2 एकड़ भूमि पर 5.23 करोड़ रुपये की लागत से सीएम योगी की विधायक निधि (विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि) से कराया गया है।

मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य 24 जुलाई 2023 को शुरू हुआ था। अब इसके बन जाने से खेल प्रतिभाओं को अभ्यास के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध हो गया है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन का कहना है कि मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गोरखपुर के युवाओं के लिए नई सौगात है। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडोर गेम्स के लिए जिम, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, बैडमिंटन कोर्ट, राइफल व पिस्टल शूटिंग रेंज, मल्टी परपज हाल आउटडोर गेम्स के लिए 300 मीटर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, लॉन टेनिस कोर्ट आदि का निर्माण कराया गया है। यहां वॉलीबॉल, कुश्ती कोर्ट और क्रिकेट नेट प्रैक्टिस रेंज भी बना है। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टॉयलेट ब्लॉक, पेयजल आदि की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई है।

टीपीनगर में रैन बसेरे का लोकार्पण कर कंबल वितरण करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (3 जनवरी) को पूर्वाह्न काल ट्रासंपोर्टनगर (टीपीनगर) में नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरे का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर गरीबों और असहायों के बीच कंबल वितरण भी करेंगे।

झंगहा में तैनात दीवान की दुर्घटना में मौत

गोरखपुर। झंगहा थानाक्षेत्र के गौबडौर पुलिस चौकी पर तैनात दीवान कन्हैया सोनकर (35) की दुर्घटना में मौत हो गई। वह पुलिस चौकी से बुधवार की रात मे बाईक से जा रहे थे। इसी क्षेत्र के माइधिया चौराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची झंगहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीवान कन्हैया सोनकर मूल रुप से वाराणसी निवासी थे। वह नई बाजार में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। उनके मौत के बाद उनकी पत्नी रिया व बच्चो का रो रोकर बुरा हाल था। वह दो बेटी रोही, रियानी व छह माह के एक पुत्र लड्डू के पिता थे। दीवान के मौत पर झंगहा थानेदार राकेश रोशन सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

सिकरीगंज में मंदिर से चोरी हुए प्रतिमाओं के मुकुट पुनः पहनाए गए


सिकरीगंज गोरखपुर।सिकरीगंज कस्बे में खाकी बाबा कुटी प्रांगण में स्थित प्राचीन भगवान श्रीराम जानकी मंदिर में भगवान की प्रतिमाओं को पहनाए गए चांदी के मुकुट बीते दिनों चोरी हो गए थे। क्षेत्र के लोगों की आस्था और श्रद्धा के केंद्र भगवान श्रीराम जानकी मंदिर में प्रतिमाओं को आज पुनः खरीद कर लाए गए नए मुकुट क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और स्थानीय डॉक्टर सी.एस.सिंह के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुनः भगवान की प्रतिमाओं को मुकुट पहनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा,श्रीराम स्तुति और आरती की गई। मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य मनोज निगम ने बताया कि समिति सदस्यों के सहयोग से नए मुकुट और सीसीटीवी कैमरा खरीद कर लगाया गया है। इस दौरान रविकांत, आकाश, प्रदीप कसौधन, प्रमोद जायसवाल, विशाल , सोनू, बाबूलाल, शिवनाथ, शिवकुमार, शंकरदयाल, परमानंद, रितेश, अच्छेलाल , राकेश, मंटू, अजय, पिंटू , दयानंद, आजाद हिंद, प्रदीप सहित कस्बे और आसपास के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

सहजनवां से गोरखपुर जा रही ट्रेलर जीरो प्वॉइंट पर पलटी आवागमन बाधित

गोरखपुर। सहजनवां औद्योगिक क्षेत्र गीडा से गोरखपुर की ओर जा रही ब्रान की बोरियों से लदी ट्रेलर जीरो प्वॉइंट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लंबे चौड़े लोड ट्रेलर वाहन को जीरो प्वॉइंट पर मोड़ते समय अचानक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और देखते ही देखते लंबी चौड़ी भारी भरकम ब्रान की बोरियों से लदी ट्रेलर सड़क पर पलट गई। सड़क पर ट्रेलर पलटने से बड़ी संख्या में ब्रान से भरी बोरियां सड़क पर बिखर गईं। हादसे के दौरान कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ किन्तु आवागमन कुछ देर तक बाधित रहा।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यातायात व्यवस्था पुनः सुचारू रूप से चालू कराई।

सड़क पर पलटी हुए भारी भरकम ट्रेलर को देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।

सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत,उनवल नगर पंचायत में पसरा मातम

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 6 के निवासी सुभाष चंद्र एडवोकेट के 23 वर्षीय पुत्र शिवमचंद्र अपने मित्र के बुलावे पर बीती रात लगभग 10.30 बजे बाइक से गोरखपुर पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र अंतर्गत गैमेन इंडिया के पास दाईं पटरी पर गोरखपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में शिवमचंद्र के सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। एक स्थानीय युवक ने उसे पहचान लिया सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे युवक के पिता सुभाष चंद्र उसे चारपहिया वाहन से लेकर इलाज के लिए जिले पर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि हादसे के दौरान युवक ने हेलमेट नहीं पहना लगाया था।

सूचना मिलते ही उनवल नगर पंचायत क्षेत्र में मातम पसर गया। बताया गया कि मृतक शिवम अपने पिता सुभाष चंद्र एडवोकेट की संतानों में दो भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था तथा स्नातक के बाद आईटीआई में प्रवेश लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मृत युवक होनहार और मृदुभाषी था, असामयिक मृत्यु से परिजनों का रो कर बुरा हाल है।