संस्कृत भाषा का महत्व एवं प्रचार प्रसार,विषयक कार्यशाला

बिसवां, सीतापुर।जन मानस को संस्कृत भाषा के प्रति संवेदनशील बनाने तथा उसे दैनिक जीवन में व्यवहार में लाने के उद्देश्य से रीता ग्रुप आफ कालेजेज बिसवां में, संस्कृत भाषा का महत्व एवं प्रचार प्रसार,विषयक कार्यशाला एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के भाषाविज्ञान के विशेषज्ञ उपस्थित हुए इस अवसर पर कालेज के छात्र,शिक्षक एवं अभिभावक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। कालेज की प्रबंधक डाक्टर रीता मिश्रा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने किया। इस मौके पर विधालय के छात्रों ने संस्कृत भाषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ राजेश कुमार मिश्र ने कार्यशाला में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भाषा राष्ट्र का गौरव है इसे जन -जन तक पहुंचाने तथा प्रचार -प्रसार में सभी को अपना सक्रिय योगदान करने के लिए आगे आना चाहिए। संस्कृत भाषा संसार की बहुत सी भाषाओं की जननी है। संस्कृत भाषा के अध्ययन के बिना भारतवर्ष के गौरव शाली अतीत को बेहतर ढंग से जानना सम्भव नहीं है।

वैदिक परम्पराओं तथा संस्कृत भाषा के अनमोल खजाने के कारण ही भारत विश्व गुरु कहा जाता था।हम सब का दायित्व है कि संस्कृत भाषा को स्वयं अपनाएं तथा दूसरों को भी इस पावन कार्य के लिए प्रेरित करें। वर्तमान समय में संस्कृत भाषा में शिक्षा ,चिकित्सा,विधिक, दर्शन शास्त्र आदि सभी क्षेत्रों में उच्चशिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध है। जिसके माध्यम से बहुत सारे रोजगार प्राप्त किए जा सकते हैं।

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं भाषा विज्ञान के विशेषज्ञ डाक्टर यशवंत त्रिवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश और समाज के निर्माण में प्राथमिक शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए शिक्षकों और अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को आरम्भ से ही संस्कृत भाषा के प्रति आकर्षित और प्रेरित करें। संस्कृत मात्र एक भाषा ही नहीं है बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन और व्यक्तित्व निर्माण का एक सशक्त माध्यम है। बेहतर समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है।

कार्यक्रम की संयोजक डाक्टर रीता मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है। संस्कृत भाषा के प्रचार -प्रसार के लिए तथा इसे रोजगार से जोड़ने के लिए बहुत सी योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

देश के प्रत्येक नागरिक को देववाणी सीखने और उसे दैनिक जीवन में व्यवहार में लाने के देश और समाज के हित में पूरी क्षमता से प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर हिन्दी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, शिक्षक रामचन्द्र वर्मा, गुंजन तिवारी, गायत्री श्रीवास्तव,रियांशी वर्मा, प्रियंका वर्मा, अफरोज, सरोज कुमार,अजय कुमार पाण्डेय, तथा आशीष मिश्रा आरिफा,उमारमन मिश्र आदि उपस्थित थे।

प्रबंध समिति ने सपा विधायक अनिल वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जनता इंटर कॉलेज कल्याणपुर में बच्चों को वितरित किए गए स्वेटर व ऊनी टोप, स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिले। इस मौके पर प्रबंध समिति ने सपा विधायक अनिल वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कड़ाके की ठंड के चलते विद्यालय के प्रबंधक विधायक अनिल कुमार वर्मा और प्रबंधक रामसागर वर्मा अध्यक्ष उमेश चंद्र वर्मा उपाध्यक्ष रामसागर वर्मा कोषाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा ने 51 निर्धन छात्र, छात्राओं को चिन्हित कर स्वेटर एवं ऊनी टोप वितरित किया। इस मौके पर प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य रामपाल, कमलेश कुमार, भास्कर वर्मा, अवध शरण वर्मा, राम सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद इदरीश, अध्यापक दलवीर सिंह, प्रमोद चौरसिया, जसवंत, सतनाम यादव, नम्रता चौधरी एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं ने स्वेटर एवं ऊनी टोप पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

मंडी सचिव सुलेमान एवं लिपिक उमेश यादव सेवानिवृत्त

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति हरगांव के प्रभारी मंडी सचिव सुलेमान एवं लिपिक उमेश यादव के सेवा निवृत्त होने पर आकांक्षा गौतम सभापति/उप जिलाधिकारी ने उन्हें पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर उनके कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। इस मौके कृषक व्यापारी व मंडी समिति के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ई रिक्शा, बाइक व ई रिक्शा चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा में गन्ने के खेत में चोरी से काटे गए पेड़ों की लकड़ी ले जाते समय ई रिक्शा, बाइक व ई रिक्शा चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा निवासी आसिर, सत्तार, एराज, शकील ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर आरोप लगाया था कि, हम लोगों के गन्ने के खेत में लगे यूकेलिप्टस के 6 पेड़ों को अज्ञात चोरों ने रविवार की रात काट लिया था और कुछ लकड़ी उठा ले गए व कुछ लकड़ी गन्ने की पाती में छुपा दिया था।

 जिसे सोमवार की रात को ई-रिक्शा से लादकर ले जाने को प्रयास करते समय जानकारी होने पर जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो सभी लोग मौके से भाग गए, लकड़ी लादने आया ई रिक्शा चालक अमित कुमार को मौके पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया व एक मोटरसाइकिल भी मौके पर बरामद हुई ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ किए जाने पर ई रिक्शा चालक ने बताया कि मातन पुरवा गांव के ही दो लोगों के द्वारा पेड़ काटे गए थे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा, मोटरसाइकिल और ई रिक्शा चालक को अपनी सुरक्षा में ले लिया। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, घटना की जानकारी पर ई रिक्शा चालक को हिरासत में लिया गया है व प्रकाश में आए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

*सपा विधायक ने लगाई पीडीए चौपाल, दी पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय सपा विधायक अनिल वर्मा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में लगाई जा रही पीडीए चौपाल का शनिवार को ग्राम रवांसी अकबरपुर में आयोजन किया गया और उपस्थित ग्रामीणों को समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सपा सरकार द्वारा चलाई गई समाजवादी एंबुलेंस सेवा व पीड़ितों के पास कम समय में पहुंचने वाली 100 नंबर डायल पुलिस के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की आलोचना की और कहा भाजपा सरकार की नीतियों के चलते आज भारतीय रुपए की कीमत डालर के मुकाबले सबसे कम है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई चरम सीमा पर है जीवन उपयोगी वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही हैं जिससे लोगों को जीवन यापन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। चौपाल में प्रमुख रूप से जाबिर खान, सूरज वर्मा, शिवनाथ वर्मा, संतोष वर्मा, शिवागोविंद, रामनरेश, बबलू, प्यारेलाल, भागीरथ मौर्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*सेवा सप्ताह के तहत मंत्री सुरेश राही ने निकाली पदयात्रा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के नेतृत्व में क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेलू मऊ से परसेंडी ब्लॉक के ग्राम उमरी शादीपुर तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, प्रधान, बीडीसी और समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश राही ने कहा आज हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी मना रहे हैं उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके संपूर्ण विश्व में भारत का डंका बजाने का काम किया था आज हम उन्हें श्रद्धा पूरक नमन करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर कौशलेंद्र सिंह, मनोज कुमार त्रिवेदी, नीरज चौधरी प्रधान उमरी शादीपुर, प्रकाश सिंह, सिद्धू प्रधान, कमलेश वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि, महेंद्र अवस्थी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उत्तम शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।

*स्कूल में किचन गार्डन की शुरूआत*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विद्यालय में किचन गार्डन की व्यवस्था से जहां एक ओर छात्रों को एम डी एम में मौसमी ताज़ा हरी सब्ज़ियां खाने को मिलती हैं वहीं दूसरी ओर विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर हरियाली से स्कूल का परिवेश और वातावरण भी सुंदर हो जाता है। ये बातें खण्डशिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में किचन गार्डन का फीता काट कर उदघाटन करते समय व्यक्त किया।

उन्होंने मौजूद शिक्षकों का आवाहन किया कि वह अपने विद्यालय को सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर किचन गार्डन की स्थापना अवश्य करें। ग्राम प्रधान राम नरेश वर्मा ने कहा कि, विधालय शिक्षा का मंदिर है सभी गांव वासी विधालय की सुरक्षा और इसे बेहतर बनाने में अपना योगदान करें।इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली, विशेष शिक्षक अनूप शुक्ला राजीव कुमार, सरोज कुमार वर्मा, इंदू देवी, दुर्गेश कुमार, जुबेर वारिस, रामावती वर्मा, रामचन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे।

*जन सेवाएं आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन, लोगों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- मेरी पंचायत मेरा अधिकार जन सेवाएं आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र की ग्राम पंचायत मकनपुर के कॉमन सर्विस सेंटर में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी ग्रामीणों को दी।

इस मौके पर ग्रामीणों ने आवास, पेंशन, शौचालय आदि से संबंधित 11 लोगो ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा सतीश चन्द्र, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान शुभम श्रीवास्तव, पंचायत सहायक स्वेच्छा श्रीवास्तव ,ग्राम रोजगार सेवक शारदानंद , सफाई कर्मी राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधान श्रवण कुमार, सोहन लाल, गंगाराम, सुंदर लाल, मंगली, रजत श्रीवास्तव, उमेश मौर्य, आशा कार्यकर्ती शांति देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती नीलम, सहायिका रामश्री, तथा ग्रामवासी मौजूद रहे और हमेशा की तरह मेरी पंचायत मेरा अधिकार कार्यक्रम में सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहे।

*डीएम ने दो सीडीपीओ का वेतन रोका, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय एवं जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये।

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए पात्रों के अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड एवं एबीएचए (आभा) आईडी जारी की जाये। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये 70 वर्ष के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड जारी किये जायें। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक जांच कराए जाने एवं चिन्हित मरीजों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि जिन टीबी मरीजों के इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है तो उसके लिये उन मरीजों का मृत्यु आडिट करा लिया जाये ताकि यह पता चल सके कि उन मरीजों की मृत्यु किस कारण से हुयी है तथा आडिट जल्द से जल्द करा लिया जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि टीबी मरीजों की काउंसलिंग भी करायी जाये तथा समय-समय पर उसकी स्क्रीनिंग भी करायी जाये। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी मरीजों का एक्सरे किया जाये तथा गांववार लिस्ट तैयार करते हुये वहां के लोगों की स्क्रीनिंग की जाये ताकि टीबी से ग्रसित लोगों का पता चल सके। सभी ब्लॉकों, वृद्धा आश्रम, लेबर कालोनी, नगर पालिका एवं नगर निकायों में भी टीबी की स्क्रीनिंग अवश्य करायी जाये। डीबीटी के माध्यम से राशि समय से अंतरित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ई-संजीवनी एप के माध्यम से संचालित टेली कंसल्टेशन सेवा में सुधार के निर्देश दिए। आशा भुगतान समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि सभी सत्रों का नियमित रूप से आयोजन एवं सुपरवीजन सुनिश्चित किया जाये। टीकाकरण सत्र आयोजन से पूर्व जागरूकता अभियान भी चलाया जाये। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण में दुर्गापुरवा सीतापुर में लापरवाही करने वाले का मानदेय रोकने के निर्देश दिये। फैमिली प्लानिंग में निर्धारित समय से लक्ष्य पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित कराएं एवं आशा का नियमित भ्रमण भी सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी वीएचएनडी सत्रों में आंगनबाड़ी, आशा एवं एएनएम निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि सभी खराब प्रदर्शन वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी अगली बैठक के पूर्व प्रदर्शन में सुधार करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी स्वास्थ्य केन्द्र हैं, उनकी रंगाई पुताई एवं जहां पर बिजली की व्यवस्था नहीं हैं, वहां पर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुये कनेक्शन अवश्य करा लिया जाये।

जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी को नियमित तौर पर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों के लिए आयोजित बेस लाइन सर्वे के आधार पर उनके लिए पोषक भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। सभी बच्चों का हीमोंग्लोबिन टेस्ट करने के भी निर्देश दिये। प्रति माह बच्चों के पोषण की रिपोर्ट तैयार करने और उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही का भी निर्देश दिये। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बर्तन उपलब्ध कराए जाये। सभी सीडीपीओ को आकस्मिक रूप में सैम/मैम बच्चों के रिपोर्ट का भौतिक परीक्षण करने का निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने सैम व मैम की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि विशेष ध्यान देते हुए सैम व मैम बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हें शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी सैम व मैम बच्चा छूटने न पाए, सभी को लाभान्वित किया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा और पोषण में नवाचार करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा में गुणात्मक सुधार का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित करें। पोषण माह में कार्यों में लापरवाही बरतनें पर सीडीपीओ परसेण्डी व सिधौली का वेतन रोकने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि शासनादेशानुसार व नियमानुसार विभागीय कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में लर्निंग लैब बनाए जाने के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। सभी सीडीपीओ को पोषण ट्रैकर पर आधार सत्यापन तथा होम विजिट आदि की फीडिंग में प्रगति लाने के भी निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित सभी एमओआईसी, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ग्राम नेरिया परसिया में समाजवादी पीडीए चौपाल का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेरिया परसिया में समाजवादी पी डी ए चौपाल का आयोजन सपा विधायक अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न। समाजवादी ग्राम चौपाल में काफी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

बैठक को संबोधित करते हए विधायक अनिल वर्मा ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी, वहीं भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की कटु आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गरीब, दलित, किसान, मजदूर सभी परेशान हैं, मध्यम वर्ग महंगाई व भष्टाचार से परेशान है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, नेरिया परसिया प्रधान कुलदीप वर्मा,जाबिर खा, ब्रह्म प्रकाश वर्मा, समाजवादी शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष, दिनेश यादव,कल्लन अंसारी, नवनीत वर्मा, रजनीश कुमार, उपेंद्र कुमार, संदीप कुमार, मो.आलम अंसारी, जितेंद्र कुमार, रामगोपाल, कमलेश, इंद्रपाल, हरीश, बच्चन प्रसाद पूर्व प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।