विधवा महिला ने दबंग लोगों पर मकान कब जाने का आरोप लगाया तहसीलदार को दिया प्रार्थना पत्र
नूरमोहम्मद
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। तहसील क्षेत्र के थाना फुगाना के गांव खरड़ में दबंगों ने विधवा महिला के मकान पर अवैध कब्जा कर लिया है। महिला ने तहसीलदार को शिकायती पत्र दिया है। जिन्होंने फुगाना पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेश किया है।
तहसीलदार महेंद्र सिंह को गांव खरड़ निवासी बीरमती पत्नी जसबीर ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि उनका परिवार 50 वर्षों से गांव खरड़ में रहता आ रहा है। जो 20 वर्ष पूर्व कोल्हू में नुकसान के चलते गांव कलानोर जिला रोहतक हरियाणा में मजदूरी करने चले गए थे। बीच- बीच में आकर अपने मकान की देखभाल करते रहते थे। गत 15 दिसम्बर को उसके मकान पर दबंगों ने अवेधकब्जा कर लिया। उसने अपने मकान में बंधे पशुओं को खोलने के लिए कहा, तो दबंगों ने तमंचा छाती पर रखकर गोली मारने की धमकी दी। जिसके चलते उसका परिवार सर्दी में इधर उधर भटकता फिर रहा है। महिला ने दबंगों से उसका मकान कब्जा मुक्त कराने व दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। विधवा महिला का कहना है कि वह बेदर्द थाना फुगाना पुलिस के पास भी गई थी लेकिन थाना फुगाना पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तब उसने तहसीलदार बुढ़ाना का दरवाजा खटखटाया है और इंसाफ की गुहार लगाई है अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में विधवा महिला को कब तक दबंग से उसका ही मकान कब्जा मुक्त प्रशासनिक अधिकारी करवाते हो और महिला को इंसाफ दिलवाते है
Jan 02 2025, 11:45