करोड़ों की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ : महंगे वाहनों को किराये में लेकर दूसरे को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 23 चारपहिया वाहन जब्त
रायपुर- राजधानी में पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया है. महंगे वाहनों को किराये में लेकर दूसरे को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 23 चारपहिया वाहन बरामद किया गया है. यह कार्रवाई रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन ने की है. बता दें कि दो दिन पहले सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी. इस पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी जगमोहन सिंह मशराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
प्रार्थी त्रिलोक साहू ने 30 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ट्रांसपोटिंग का काम करता है. उसके नाम से वाहन क्र. सीजी 04 पी.ए. 4525 स्वीप्ट डिजायर है, जिसे किराये में चलाता है. दो माह पूर्व अपने वाहन को जगमोहन सिंह मशराम को 25000 रुपए प्रतिमाह किराये पर विश्वास कर दिया था, जो करीबन डेढ़ महीने बाद 15,000 रुपए किराया दिया था. उसके बाद से अब तक कोई किराया नहीं दिया है, किराया मांगने पर आज कल में देता हूं कह कर टाल मटोल कर रहा है. कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि जगमोहन सिंह उसके कार को किसी दूसरे को बेच या गिरवी रख दिया है. कार को दिखाने बोलने पर टाल मटोल करता रहा.
तेज प्रकाश देवांगन से भी स्वीप्ट डिजायर वाहन क्र. सीजी 04 एनव्ही 4761 को 25,000 रुपए मासिक किराये में लेकर, छत्रपाल साहू से मई 2024 मे उसके अर्टिका क्र. सीजी 22 आर 6316 को 35,000 रुपए मासिक किराया पर लेकर उन लोगों को भी कोई किराया नहीं दिया है. साथ ही जगमोहन सिंह मशराम द्वारा जयसिंग, राकेश नायक, दुर्गा प्रसाद, राकेश साहू, देवेन्द्र कुमार वर्मा, अक्षय नोनिया, रघुवीर साहू व अन्य लोगों से भी वाहन किराए में लेकर किराया ना देकर किसी अन्य को बेचकर हम सबके साथ धोखाधड़ी किया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
बलौदाबाजार जिले का रहने वाला है आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने साइबर यूनिट और थाना प्रभारी सिविल लाइन को आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम ने आरोपी की पतासाजी में जुटी और आरोपी जगमोहन सिंह मशराम को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपराध को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपी जगमोहन सिंह मशराम पिता नारायण सिंह मशराम उम्र 38 साल संत रविदास वार्ड, किसान राईस मिल के पास भाटापारा, जिला बलौदाबाजार का रहने वाला है. वर्तमान में वह बोरियाखुर्द, हाउसिंग बोर्ड कालोनी रायपुर में रह रहा था. आरोपी के कब्जे से 05 नग चारपहिया वाहन और उसके निशानदेही पर अन्य लोगों को बेचे एवं गिरवी रखे 18 नग वाहन कुल 23 नग चारपहिया वाहन जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 2,02,00,000 रुपए बताया जा रहा है.

रायपुर- राजधानी में पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया है. महंगे वाहनों को किराये में लेकर दूसरे को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 23 चारपहिया वाहन बरामद किया गया है. यह कार्रवाई रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन ने की है. बता दें कि दो दिन पहले सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी. इस पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी जगमोहन सिंह मशराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रायपुर- राज्य सरकार ने नए साल के पहले ही दिन 8 IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर श्रम विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी को वर्तमान दायित्व के साथ सचिव वाणिज्य कर पंजीयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
दंतेवाड़ा- नववर्ष 2025 के आगमन पर दंतेवाड़ा पुलिस ने आमजन को उनके गुम हुए मोबाइल को CEIR पोर्टल से तलाश कर ‘‘इया आपलो सामान निया’’ कार्यक्रम के माध्यम से मोबाइल धारकों को वापस किया. पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार वर्मन (रापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भापुसे), सायबर सेल नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार नेताम के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे गुम मोबाइल तलाश अभियान के तहत् आज 30 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5,66,370 रुपए है.
रायपुर- साल 2025 के पहले दिन राज्य सरकार ने 17 IFS अफसरों को प्रमोशन का गिफ्ट दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। हालांकि प्रमोशन के बाद भी सभी पूर्ववत अपने पद पर काम करते रहेंगे।
रायपुर- उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देने आज नए साल के पहले ही दिन फील्ड पर उतरे। वे आज राजधानी रायपुर से करीब 75 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अगमधाम-खंडवा मल्टी-विलेज जल प्रदाय योजना का काम देखने पहुंचे। उन्होंने दामाखेड़ा के पास ग्राम तोरा में शिवनाथ नदी के चक्रवाय एनीकट पर योजना के लिए तैयार हो रहे इंटेकवेल और ग्राम किरवई में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों कार्यों के निर्माण में तेजी लाते हुए समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, जल जीवन मिशन के संचालक सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा भी इस दौरान मौजूद थे।

रायपुर- आखिर वह तारीख सामने आ ही गई, जब रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ समेत प्रदेश के 10 नगर पालिका निगमों में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होगा, जिसके बाद परिषद के कार्यों को संपादन के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए हैं.
दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले में माओवाद की उप राजधानी कहे जाने वाली अरनपुर जगरगुंडा इलाके में पहली बार शासन-प्रशासन एक साथ नजर आया. पोटाली पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र के उदघाट्न के दौरान विधायक चैतराम अट्टामी, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस कप्तान गौरव राय मौजूद रहे.
दंतेवाड़ा- नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर ने आज आत्मसमर्ण कर दिया है. SP गौरव रॉय और CRPF डीआईजी राकेश कुमार के सामने लोन वर्राटू (घर वापसी अभियान) के तहत सरेंडर किया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली हुर्रा के सिर पर 3 लाख रुपए का ईनाम घोषित था.
Jan 01 2025, 20:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k