अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से 2 बाइक सवार दोस्तों की दर्दनाक मौत
नूरमोहम्मद
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर । अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक बाइक पर सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी दोनो दोस्त नववर्ष का जश्न मनाकर अपने गांव के लिए लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था मे दोनों दोस्तों को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सीएचसी के डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार जनपद बागपत के थाना दोघट क्षेत्र के गांव पुसार निवासी आशीष 28 वर्ष पुत्र सुभाष मलिक और उसका दोस्त जनपद शामली के गांव झाल निवासी विवेक 26 वर्ष पुत्र राजेन्द्र मंगलवार व बुधवार की रात्रि मे बुढ़ाना में अपने अन्य दो दोस्तों के साथ नव वर्ष का जश्न मना कर अपने गाँव जा रहे थे! जश्न मनाने के बाद अर्धरात्री मे चारों दोस्त दो बाइकों पर सवार होकर गांव पुसार के लिए जा रहे थे। जब वे बुधवार सुबह 04 बजे के आसपास बुढ़ाना कोतवाली की बायवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्पार्क स्कूल के पास आए तो किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के चालक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और वाहन सहित फरार हो गया। उधर टक्कर लगते ही दोनों दोस्त आशीष और अक्षय हवा में उछालते हुए सिर के बल सड़क पर गिर गये। उधर गश्त कर रहे कांस्टेबल विकेश कुमार और सुनील कुमार ने आन्न-फान्न मे दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस मंगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढाना में पहुंचाया तो डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के सबों का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की सूचना अन्य दो युवकों से बातचीत के आधार पर मृतक के परिजनों को दी गयी तो परिजनों में कोहराम मच गया।
Jan 01 2025, 20:28