अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से 2 बाइक सवार दोस्तों की दर्दनाक मौत

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर । अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक बाइक पर सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गयी दोनो दोस्त नववर्ष का जश्न मनाकर अपने गांव के लिए लौट रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था मे दोनों दोस्तों को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सीएचसी के डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी।

जानकारी के अनुसार जनपद बागपत के थाना दोघट क्षेत्र के गांव पुसार निवासी आशीष 28 वर्ष पुत्र सुभाष मलिक और उसका दोस्त जनपद शामली के गांव झाल निवासी विवेक 26 वर्ष पुत्र राजेन्द्र मंगलवार व बुधवार की रात्रि मे बुढ़ाना में अपने अन्य दो दोस्तों के साथ नव वर्ष का जश्न मना कर अपने गाँव जा रहे थे! जश्न मनाने के बाद अर्धरात्री मे चारों दोस्त दो बाइकों पर सवार होकर गांव पुसार के लिए जा रहे थे। जब वे बुधवार सुबह 04 बजे के आसपास बुढ़ाना कोतवाली की बायवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्पार्क स्कूल के पास आए तो किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के चालक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और वाहन सहित फरार हो गया। उधर टक्कर लगते ही दोनों दोस्त आशीष और अक्षय हवा में उछालते हुए सिर के बल सड़क पर गिर गये। उधर गश्त कर रहे कांस्टेबल विकेश कुमार और सुनील कुमार ने आन्न-फान्न मे दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस मंगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढाना में पहुंचाया तो डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के सबों का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की सूचना अन्य दो युवकों से बातचीत के आधार पर मृतक के परिजनों को दी गयी तो परिजनों में कोहराम मच गया।

समाजसेवी एम.के. भाटिया ने सहकर्मियों के साथ हर्षोल्लास से नववर्ष का स्वागत किया

आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर/पंचकुला : समाजसेवी और उद्यमी एम.के. भाटिया ने अपने सहकर्मियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर नववर्ष का स्वागत हर्ष और उल्लास के साथ किया। यह आयोजन उनके प्रतिष्ठान मिट्स फार्मा के परिसर में आयोजित किया गया, जहां उन्होंने सभी कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया और आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं दीं।

भाटिया, जो समाज में अपने उल्लेखनीय कार्यों और उदार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, ने इस अवसर पर सभी को प्रेरित करते हुए कहा, “एक सफल संगठन वही होता है, जहां हर सदस्य एक परिवार की तरह जुड़ा रहता है। इस नए साल पर मैं यही कामना करता हूं कि हम सभी मिलकर न केवल अपने संगठन बल्कि समाज के विकास में भी योगदान दें।”

इस आयोजन में भाटिया ने अपने कर्मचारियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिनकी मेहनत और समर्पण ने एमआईटी फार्मा को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है। उन्होंने कंपनी के आगामी आईपीओ और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पुरस्कार वितरण और सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल मिट्स फार्मा के कर्मचारियों बल्कि उनके परिवारों के साथ भी एक मजबूत संबंध स्थापित किया।

यह आयोजन भाटिया की उस मान्यता को प्रदर्शित करता है कि एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए कर्मचारियों का सम्मान और उनका कल्याण सर्वोपरि है।

एडीएम ने किया निरीक्षण, फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर बेची थी जमीन

खतौली। गंगनहर किनारे राजगामी संपत्ति का एडीएम क्ति गजेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने जमीन का नबशा तैयार कर रिपोर्ट भेजने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया। मरियम के पाकिस्तान चले जाने के बाद फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर बेच दिया गया था।

गंगनहर के किनारे खाली पड़ी गंगनहर किनारे रागामी संपत्ति का मामला, एसडीए ने दिशा निर्देश दिए सरकारी जमीन का बैनामा कर दिया था। शिकायत मिलने पर डीएम उमेश मिश्रा ने जांच कमेटी गठित की। अरबन क्षेत्र में स्थित जमीन को तत्कालीन एसडीएम अतुल कुमार ने आठ मां 2018 को सरकारी संपत्ति पोषित कर दिया था।

खाली पड़ी

जमीन पर कुछ लोगों की नजर गई। यह जमीन सरकारी अभिलेखों में मरियम के नाम से दर्ज थी। कंटवारे के दौरान मरियम पाकिस्तान चली गई थी। भूमाफियाओं ने मरियम का फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया। जांच के दौरान फर्जी बनाए गए मरियम के मृत्यु प्रमाणपत्र को निरस्त करते हुए उसे पोर्टल से हटवा दिया गया था। इस मामले में जमीन को बेचने काले तथा खरीदार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।एसडीएम के आदेश पर 21 व

एमके भाटिया ने मिस इंडिया यूनिवर्स रिया सिंह के साथ मंच साझा करते हुए छात्रों को किया प्रेरित

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर/पिंजौर। स्थानीय स्कूल में आयोजित एक प्रेरणादायक कार्यक्रम में, प्रख्यात समाजसेवी और उद्यमी एम.के. भाटिया ने मिस इंडिया यूनिवर्स रिया सिंह के साथ छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर युवा प्रतिभा का जश्न मनाया गया और शिक्षा, महत्वाकांक्षा और दृढ़ता के महत्व को उजागर किया गया।

एम.के. भाटिया, जो अपनी परोपकारी पहल और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं, ने छात्रों को बड़े सपने देखने और कड़ी मेहनत कर अपने समुदायों में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। अपने सफर की कहानियां साझा करते हुए उन्होंने धैर्य और अवसरों को पहचानने के महत्व पर जोर दिया। मिस इंडिया यूनिवर्स रिया सिंह ने अपनी दृढ़ निश्चय और आत्म-विश्वास की कहानी सुनाकर छात्रों को प्रेरित किया।

स्कूल ने दोनों हस्तियों की उपस्थिति और प्रेरणादायक शब्दों के लिए आभार व्यक्त किया। प्राचार्य पीयूष कुंज ने उनके योगदान को सराहा और कहा, “एम.के. भाटिया और मिस इंडिया यूनिवर्स रिया सिंह का हमारे छात्रों को प्रेरित करने के लिए आना हमारे लिए सम्मान की बात है। उनके शब्दों ने युवाओं के मन पर गहरी छाप छोड़ी है और उन्हें ऊंचाई तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया है।”

युवा उपलब्धियों को मान्यता

कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मिस्टर और मिस नॉर्दर्न इंडिया प्रतियोगिता के विजेताओं का विशेष सम्मान किया गया:

साहिल शर्मा – मिस्टर नॉर्दर्न

शौर्य सूद – प्रथम रनर-अप, मिस्टर नॉर्दर्न

क्षितिज शर्मा – तृतीय रनर-अप, मिस्टर नॉर्दर्न

स्नेहल रावत – मिस नॉर्दर्न

विजेताओं को मिट्सकार्ट की ओर से विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया, जो एम.के. भाटिया के उपक्रमों से जुड़ा हुआ है। विशेष उल्लेख शिवा अरोड़ा का किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को सफलता के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाई साथ ही अमित भाटिया व उनकी संस्था फ़ीट एंड फायर का ऐसे शानदार अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया

भविष्य के नेता तैयार करना

कार्यक्रम का समापन एक सकारात्मक नोट पर हुआ, जिससे छात्रों को अपने सपनों का पीछा करने और प्रेरित होने का संदेश मिला। एम.के. भाटिया की युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता और रिया सिंह की सशक्त उपस्थिति को सभी ने सराहा।

सीएमओ ने जानसठ सीएचसी का निरिक्षण किया दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ओचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रविवार की सुबह- सुबह जानसठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील' तेवतिया पहुंचे और उन्होंने सर्व प्रथम एमरजैंसी ,व लेवर रूम का निरीक्षण किया।

सीएमओ ने निरिक्षण के दौरान लेवर रूप में उपस्थित महिला कर्मचारी से जानकारी ली और पुछा कि कोई दिक्कत परेशानी तों सामने नही आ रही है दवाईयों की नियमित उपलब्धता आदि के बारे मे भी जानकारी की। तथा अस्पताल मे भर्ती मरीजो से उनका हाल जाना इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल सहित अस्पताल के प्रांगण मे स्वच्छता आदि का निरिक्षण कर उन्होंने कहा की सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर भर्ती मरीजों को ठंड से बचाव हेतु व कडाके की पड़ रहीं ठंड को दृष्टिगत रखते हुए स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की सीएचसी जानसठ का निरिक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी, लेवर रूप, की व्यवस्थाएं ठीक पाईं गईं है। सीएचसी परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया गया है। इसके उपरांत रिचैक किया जाएगा और व्यवस्थाओ कों देखा जाएगा।नागरिको को उच्च स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करना हैं। इस दौरान डाक्टर नदीम ,मरदान खान, राजेंद्र कुमार वाडवाय अर्चना, मनीषा स्टाफ नर्स आदि स्टाफ उपस्थित रहा।

इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन “टॉक ऑफ द डे” फार्मा सम्मेलन में पंचकुला के फार्मा उद्योग से जुड़े 100 से जायदा सदस्यों ने लिया भाग

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर/पंचकुला: जहाँ एक ओर फ़ार्मा उद्योग से जुड़ी हुई समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई , वहीं दूसरी ओर कई फार्मुलेशन बैन होने पर चिंता भी व्यक्त की गई व हाल ही में कोर्ट से रिलीफ के बाद कुछ फ़ॉर्मूलेशंस पर रुके हुए स्टॉक्स की सेल्स शुरू होने की जानकारी भी सभी सदस्यों को दी गई!

टॉक आफ दी डे सम्मेलन का उदेश्य फार्मा जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फ़ार्मा उद्योग के मैन्युफैक्चरर्स और ट्रेडर्स के हितों की रक्षा व उन्हें आ रही मुश्किलों के एकमत समाधान पर पहुँचना व उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारियों तक पहुँचाना शामिल रहा!

आज के सम्मेलन में विशेष तौर पर शामिल हुए पदाधिकारियों में संजय सिन्हा ,गुलशन रावत ,एम के भाटिया , सुरेंद्र राठी , नीरज गिरी , विशाल अग्रवाल ,सज्जन गर्ग , मनोज निगम , विवेक नासा , अंकुज खन्ना , सौरभ जुनेजा आदि शामिल रहे।

*प्राइवेट अस्पतालों का एसडीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण, पर नहीं मिले डाक्टर*

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा 




मुजफ्फरनगर- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम ने नायब तहसीलदार कों साथ लेकर कर कस्बे के प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण किया तथा सीएचसी प्रभारी को मौके पर बुलाया गया लेकिन उनके अधिनस्थ डाक्टर नदीम पहुंचे और उन्होंने प्राइवेट अस्पतालो में रजिस्ट्रेशन सिजेरियन ऑपरेशन डिलीवरी आदि कमरों को औचैक किया गया। एसडीएम सुबोध कुमार व नायब तहसीलदार अजय कुमार के द्वारा कस्बे में लगभग 6 प्राइवेट अस्पतालों की जांच की गयी। 




बता दें कि एसडीएम के द्वारा पहले भी प्राइवेट अस्पतालों पर कार्यवाही की गई थी उसके बाद भी मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं प्राइवेट अस्पताल संचालको के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन सिजेरियन ऑपरेशन डिलीवरी चोरी छिपे की जा रही हैं एसडीएम के द्वारा प्राइवेट अस्पतालों पर छापा मार कार्रवाई किए जाने की प्राइवेट अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया जिसके चलते अधिकतर अस्पताल संचालन अपने अपने अस्पताल छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गए। गौरतलब रहे कि कस्बे के गली-मोहल्लों में आलीशान प्राइवेट अस्पताले बनें हुए लेकिन उन पर चिकित्सक कोई नहीं मिला आखिर इन प्राइवेट अस्पतालों कों कोन संचालित कर रहा है वही देखा जाए तो इन सभी प्राइवेट अस्पतालों में अनट्रेंड छोटी-छोटी उम्र के लड़के लड़कियां मौजूद हैं।




जब अधिकारियों ने प्राइवेट अस्पपतालों पर मौजूद अनट्रेंड स्टाफ से जानकारी ली गई तो ये सभी अनट्रेंड स्टाफ सही से जवाब नहीं दे पाये एसडीएम सुबोध कुमार ने डाक्टर अजय कुमार को मौके पर बुलवाया गया लेकिन डॉक्टर अजय कुमार मौके पर नहीं पहुंचे उन्होंने अपने अधीनस्थ डॉ नदीम को मौके पर भेजा वही निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के जे ई पंकज शाह को भी मौके पर बुलवाया अस्पतालों का मीटरों का लोड़ भी चैक कराया गया।




एसडीम सुबोध कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार आज ऐसे प्राइवेट छः अस्पतालों पर निरीक्षण किया गया है। जहां प्रसूता महिलाओं की प्रसव के दौरान मृत्यु हो जाने पर कानून व्यवस्था बिगड़ जातीं हैं उन्होंने बताया कि उसी को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को कस्बे में संचालित ग्लोबल हास्पिटल, आदर्श कालोनी जानसठ, राणा हास्पिटल आदर्श कालोनी जानसठ, चंगेज हास्पिटल , मीना हास्पिटल, ज्योति हास्पिटल आदि का निरीक्षण किया गया है जिसमें राणा अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर ओटी संचालित करने की वैध अनुमति नहीं है जिसको मौके पर ही नियमानुसार सील कर दिया गया है।

*थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों का समय पर करें निस्तारण, एसडीएम ने दिया निर्देश*

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- सिखेड़ा थाने पर समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनते हुए एसडीएम सुबोध कुमार ने कहां की समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को कर्मचारी गंभीरता से ले और समय रहते गुणवत्तापूर्ण तरीके से मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराया जाए।

उधर दूसरी ओर थाना जानसठ पर भी थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां नायब तहसीलदार अजय कुमार व थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने थाना संपूर्ण समाधान दिवस आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना गया हालांकि खराब मौसम के चलते शिकायती लोग कम ही थाने पहुंचे। इस दौरान दो-तीन शिकायतें हैं आई थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि थाने पर जो शिकायतें आई है उन सभी शिकायतों संबंधित को सौंप दी गई है और शीघ्र ही सभी शिकायतों का निस्तारण हो जाएगा।

*छात्रा ने नहर में लगाई छलांग, राहगीर ने मानवता की मिसाल पेश कर बचाई जान*

रिपोर्टर अरविन्द सैनी

मुज़फ्फरनगर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में बीसीए की छात्रा ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. कार सवार एक राहगीर ने गंगनहर से बाहर निकालकर उसे डूबने से बचा लिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

सुबह के समय एक छात्रा गंगनहर की पटरी पर पहले तो इधर से उधर घूमती रही. अचानक वह गंगनहर की सीढ़ी के पास जा पहुंची और गंगनहर में कूद गई. यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया.

कार में उधर से जा रहे भनवाड़ा निवासी सलीम ने छात्रा को डूबते देखा तो उसने उसे बचा लिया. छात्रा के परिजनों को सूचना दे गई. छात्रा से पुलिस पूछताछ कर रही है. छात्रा शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है

पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना ने परिजनों के प्रति इजहारे हमदर्दी व्यक्त की

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना देश के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना के पदाधिकारी ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति इजहारे हमदर्दी जताई है।

वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी एवं नगर अध्यक्ष हाफिज मुहम्मद अल्लाह मेहर सिद्दीकी एवं दूसरे पदाधिकारीयों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी अपनी सादगी और सरलतापूर्ण भाव के लिए जाने जाते रहेंगे उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी ने 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहते हुए जिस सादगी से उन्होंने अपना कार्यकाल गुजारा है वो अपने आप में एक ऐतिहासिक यादगार सफर के रूप जाना जाता रहेगा ।

मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा कि डॉ साहब देश के जाने माने अर्थशास्त्री के रूप में भी पहचान रखते थे और भारत सरकार ने वित्त मंत्री रहते हुए बहुत से आर्थिक सुधार किए है उन्होंने कहा कि इतने बड़े दायित्व पर रहते हुए सादगी में उन्होंने अपनी एक छाप छोड़ी है। मौ0आसिफ कुरैशी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी साहब के निमंत्रण पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं ईद मिलन समारोह आदि में आते रहे है। जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने कहा कि हम परिजनों के प्रति इजहारे हमदर्दी व्यक्त करते है और डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते है ।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में हाफ़िज़ राशिद कुरैशी,मुफ्ती वसीम, कौशर अली राणा,एडवोकेट नफीस पुंडीर,इस्लाम सैफी,राशिद मंसूरी, इरशाद सलमानी,मुफ्ती असरार, नवेद फरीदी,मुफ्ती यामीन,मौलाना अब्दुल समद आदि रहे।