महदी अली पुन: हिंदू सनातन धर्म में करेंगी वापसी
![]()
अयोध्या धाम lकौशांबी के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह जो कि धर्म परिवर्तन करके महदी अली बनकर जीवन यापन कर रहे थे ने अपनी पुरानी जडों में वापस लौटने का निर्णय किया है l प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में एक प्रेस वार्ताओं को संबोधित करते हुए महदी अली उर्फ अनुज प्रताप सिंह ने यह बताया कि कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों के जाल में फंस कर हिंदू सनातन धर्म से विमुख हो गए थे और उन्होंने मुस्लिम पंथ अपना लिया था, किंतु मुस्लिम पंथ अपनाने के बाद जो उसमें व्याप्त गंदगी और राष्ट्र के प्रति ,हिंदू सनातन धर्म के प्रति, उनकी कुत्सित भावनाओं से आहत होकर उन्होंने इस्लाम को छोड़ने का निर्णय किया है l महदी अली ने अभी बताया कि कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादियों से उन्हें अपनी जान को खतरा है और इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित कर अपनी जान और माल की सुरक्षा की गुहार की है l वही मौके पर मौजूद हिंदूवादी नेता मनीष पांडेय जो कि हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं ने महदी अली की घर वापसी , एवं उनकी सुरक्षा के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है l सुरक्षा हेतु उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा हैं, तथा धार्मिक एवं कानूनी दोनों तरीके से मेहंदी हसन अली के घर वापसी अर्थात पुनः सनातन हिंदू धर्म में वापसी के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है l श्री पांडेय कहते हैं कि वह न सिर्फ मेहंदी अली की बल्कि अनेक हिंदू जिन्होंने इस्लाम पंथ ग्रहण कर लिया है उनकी वापसी के लिए कटिबद्ध है और उन सभी की वापसी वे करवा कर ही दम लेंगे l



Jan 01 2025, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k