एडीएम ने किया निरीक्षण, फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर बेची थी जमीन
खतौली। गंगनहर किनारे राजगामी संपत्ति का एडीएम क्ति गजेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने जमीन का नबशा तैयार कर रिपोर्ट भेजने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया। मरियम के पाकिस्तान चले जाने के बाद फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर बेच दिया गया था।
गंगनहर के किनारे खाली पड़ी गंगनहर किनारे रागामी संपत्ति का मामला, एसडीए ने दिशा निर्देश दिए सरकारी जमीन का बैनामा कर दिया था। शिकायत मिलने पर डीएम उमेश मिश्रा ने जांच कमेटी गठित की। अरबन क्षेत्र में स्थित जमीन को तत्कालीन एसडीएम अतुल कुमार ने आठ मां 2018 को सरकारी संपत्ति पोषित कर दिया था।
खाली पड़ी
जमीन पर कुछ लोगों की नजर गई। यह जमीन सरकारी अभिलेखों में मरियम के नाम से दर्ज थी। कंटवारे के दौरान मरियम पाकिस्तान चली गई थी। भूमाफियाओं ने मरियम का फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया। जांच के दौरान फर्जी बनाए गए मरियम के मृत्यु प्रमाणपत्र को निरस्त करते हुए उसे पोर्टल से हटवा दिया गया था। इस मामले में जमीन को बेचने काले तथा खरीदार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।एसडीएम के आदेश पर 21 व
Jan 01 2025, 18:29