सरायकेला: जिला के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलों झानो मोड़ पर आयोजित प्रेस वार्ता में बाबू राम सोरेन ने राज्य सरकार से अपने विभिन्न मुद्दों को
सरायकेला: जिला के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलों झानो मोड़ पर आयोजित प्रेस वार्ता में बाबू राम सोरेन ने राज्य सरकार से अपने विभिन्न मुद्दों को लागू करने की मांग की।
उन्होंने पारंपरिक ग्राम प्रधान समिति के बैनर तले आयोजित इस प्रेस वार्ता में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
उनकी मांगों में शामिल हैं:
पारंपरिक ग्राम प्रधान की मान्यता 2005 में असंवैधानिक तरीके से बनाए गए सभी ग्राम प्रधानों को निरस्त करने और पेसा अधिनियम 1996, झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 एवं ग्राम सभा कामकाज संचालन नियमावली 2003 के तहत् परंपरा से प्रचलित मान्यता प्राप्त व्यक्तियों को अनुसूचित क्षेत्रों में पारंपरिक ग्राम प्रधान बनाना।
ग्राम प्रधानों को सम्मानित करना ग्राम प्रधानों को सम्मानित अथवा प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराना।
पारंपरिक समाज संचालकों को सम्मानित करना: झारखंड के पारंपरिक समाज संचालकों जैसे मांझी, नायके, पारानिक, भरदो आदि को सम्मानित करने की मांग।
बाबू राम सोरेन ने कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं, तो वे सड़क जाम से लेकर उच्च न्यायालय अथवा सार्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हैं।इस मौके पर कुरली मांझी संजीव टुडू, आइके सुनाराम हेंब्रम, धरनीगौड़ा मांझी बबलू टुडू, सुनिल मार्डी,सुदन टुडू,कृष्णा बेसरा,आदि लोग उपस्थित थे।
Dec 31 2024, 19:34