*सपा विधायक ने लगाई पीडीए चौपाल, दी पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय सपा विधायक अनिल वर्मा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में लगाई जा रही पीडीए चौपाल का शनिवार को ग्राम रवांसी अकबरपुर में आयोजन किया गया और उपस्थित ग्रामीणों को समाजवादी पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सपा सरकार द्वारा चलाई गई समाजवादी एंबुलेंस सेवा व पीड़ितों के पास कम समय में पहुंचने वाली 100 नंबर डायल पुलिस के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की आलोचना की और कहा भाजपा सरकार की नीतियों के चलते आज भारतीय रुपए की कीमत डालर के मुकाबले सबसे कम है उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई चरम सीमा पर है जीवन उपयोगी वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही हैं जिससे लोगों को जीवन यापन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। चौपाल में प्रमुख रूप से जाबिर खान, सूरज वर्मा, शिवनाथ वर्मा, संतोष वर्मा, शिवागोविंद, रामनरेश, बबलू, प्यारेलाल, भागीरथ मौर्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Dec 31 2024, 16:28