धनबाद में दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हुए अपराधी, पुलिस जांच में जुटी

धनबाद :धनबाद सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ बस स्टैंड के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को निशाना बनाते हुए उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।

भेलाटांड़ निवासी विजय कुमार सिंह अपनी पत्नी मीना देवी के साथ बस स्टैंड पटेल चौक के पास खरीदारी करने पहुंचे थे। मार्केटिंग के बाद जब वे घर लौटने के लिए सड़क पर आए, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी मीना देवी के गले से सोने की चेन झपटकर भाग निकले। मीना देवी ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि वे कुछ समझ नहीं पाईं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने कहा कि महिला के पति विजय कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

मीना देवी ने कहा, “हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। 

अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, और इस तरह की घटनाएं हमें असुरक्षित महसूस कराती हैं।”वहीं, उनके पति विजय कुमार सिंह ने कहा कि चेन की कीमत करीब दो लाख रुपये है और उन्होंने पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने की अपील की है। धनबाद और आसपास के इलाकों में चोरी, छिनतई, और गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं। कोयलांचल के निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि पुलिस कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है, लेकिन अपराध पर लगाम लगाने में अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने कहा, “हमें लिखित शिकायत मिली है। मामले की गहन जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

”धनबाद के लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

श्रम व रोजगार मंत्रालय का निर्णंय : अप्रैल 2025 से लागू होंगे 4 लेबर कोड !


 

धनबाद : श्रम और रोजगार मंत्रालय को भरोसा है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक भारत के सभी 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को चार श्रम संहिताओं के मसौदा नियमों पर सहमत कर लिया जाएगा। इससे 2020 से लंबित श्रम संहिताओं को अगले साल के अंत में सुचारू रूप से लागू करने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।

श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने ईटी को बताया, “दिल्ली और पश्चिम बंगाल सहित सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 31 मार्च 2025 तक मसौदा नियमों का सामंजस्य और पूर्व-प्रकाशन पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है।”उन्होंने कहा, “इस साल छह क्षेत्रीय बैठकों के माध्यम से राज्यों के साथ व्यापक परामर्श के बाद यह संभव हो पाया है, ताकि उनके डोमेन में नियमों को तैयार करने में सुविधा हो और यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके नियम केंद्रीय नियमों के अनुरूप हों।”

 वेतन संहिता को संसद ने 2019 में मंजूरी दी थी, जबकि सामाजिक सुरक्षा संहिता, औद्योगिक संबंध संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता को 2020 में मंजूरी दी गई थी। जबकि केंद्र ने इन संहिताओं के तहत समय रहते नियम बनाए थे, लेकिन वह सभी राज्यों द्वारा अपने क्षेत्र में नियम बनाने का इंतजार कर रहा है, ताकि संहिताओं के लागू होने के बाद किसी भी कानूनी मुद्दे से बचा जा सके। शनिवार को मंत्रालय द्वारा जारी वर्ष-अंत समीक्षा के अनुसार, इस अवधि के दौरान नागालैंड ने सामाजिक सुरक्षा संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता के तहत मसौदा नियमों को पहले ही प्रकाशित कर दिया था, जबकि सिक्किम ने व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता के तहत मसौदा नियमों को पहले ही प्रकाशित कर दिया था और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ने औद्योगिक संबंध संहिता के तहत मसौदा नियमों को पहले ही प्रकाशित कर दिया था। उक्त आशय की जानकारी भा म सं के विन्देश्वरी प्रसाद ने दी है।

धनबाद में दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हुए अपराधी, पुलिस जांच में जुटी


धनबाद :धनबाद सदर थाना क्षेत्र के बरटांड़ बस स्टैंड के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला को निशाना बनाते हुए उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।

भेलाटांड़ निवासी विजय कुमार सिंह अपनी पत्नी मीना देवी के साथ बस स्टैंड पटेल चौक के पास खरीदारी करने पहुंचे थे। मार्केटिंग के बाद जब वे घर लौटने के लिए सड़क पर आए, तभी बाइक पर सवार दो अपराधी मीना देवी के गले से सोने की चेन झपटकर भाग निकले। मीना देवी ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि वे कुछ समझ नहीं पाईं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सदर थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने कहा कि महिला के पति विजय कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

मीना देवी ने कहा, “हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। 

अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, और इस तरह की घटनाएं हमें असुरक्षित महसूस कराती हैं।”वहीं, उनके पति विजय कुमार सिंह ने कहा कि चेन की कीमत करीब दो लाख रुपये है और उन्होंने पुलिस से अपराधियों को जल्द पकड़ने की अपील की है। धनबाद और आसपास के इलाकों में चोरी, छिनतई, और गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं। कोयलांचल के निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि पुलिस कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है, लेकिन अपराध पर लगाम लगाने में अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

थाना प्रभारी आर.एन. ठाकुर ने कहा, “हमें लिखित शिकायत मिली है। मामले की गहन जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

”धनबाद के लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

बिष्टुपुर में 34वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी और 41वें अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का उद्घाटन


,1 जनवरी तक रहेगा यह प्रदर्शनी, जानिए क्या है शुल्क और इस प्रदर्शनी आनंद उठाने का समय

झा. डेस्क 

जमेशदपुर. गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में 34वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी और 41वें अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी ने किया. 

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस फ्लावर शो में विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखकर हमें प्रकृति से जीने का तरीका सीखने को मिलता है. फूल न केवल हमारी आत्मा को शांति और प्रेरणा देते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि प्रकृति के साथ हम कैसे सामंजस्यपूर्ण तरीके से जी सकते हैं. उन्होंने टाटा स्टील के लगातार बढ़ते सस्टेनेबिलिटी प्रयासों और प्लांटेशन अभियानों के बारे में भी जानकारी दी, जिनमें पिछले पांच वर्षों में जमशेदपुर, कलिंगानगर और मेरामंडली में ग्रीन कवरेज बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय काम हुआ है.

इसके अतिरिक्त, इस साल तुलसी भवन बिष्टुपुर में कट फ्लावर रोज की सैकड़ों प्रजातियां प्रदर्शित की गई हैं. यहां लाल और सफेद गुलाब के विभिन्न नमूनों को आकर्षण का केंद्र बनाया गया है. इंडियन रोज फेडरेशन द्वारा आयोजित इस सालाना रोज कन्वेंशन में रोज कल्टीवेशन की तकनीकें और बिना मिट्टी के गुलाब उगाने की विधि पर भी कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. 

चाणक्य चौधरी ने रतन टाटा की याद में एक खास गुलाब के नमूने का उद्घाटन किया, जिसे सर दोराबजी टाटा पार्क के पास स्थित नए रोज गार्डन में लगाया जाएगा.

इस साल का पुरस्कार वितरण समारोह 30 दिसंबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एमडी, टीवी नरेंद्रन और विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी अनन्य मित्तल मौजूद होंगे. पहले दिन ही शो में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और फ्लावर शो के सभी पेवेलियन और नर्सरी में भीड़ देखी गई.

फ्लावर शो से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

प्रवेश शुल्क: 10 रुपये

शो का समय: सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक

कार्यक्रम स्थल: गोपाल मैदान और तुलसी भवन

प्रदर्शनी की अवधि: 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक

विशेष कार्यक्रम: 

30 दिसंबर को स्कूली बच्चों के लिए सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता, और सांस्कृतिक कार्यक्रम 

30-31 दिसंबर को उपलब्धता: 

30 नर्सरी ने अपने स्टॉल लगाए हैं, और 10 फूड स्टॉल्स पर विभिन्न व्यंजन उपलब्ध हैं.

साहिबगंज में चोरों ने बैंक मैनेजर के घर की चोरी लाखों के सामान के साथ सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी ले भागे

झा. डेस्क 

झारखंड में अपराधियों का इस वक्त काफी बोलबाला है। चोरों ने देर रात बैंक मैनेजर के घर धावा बोलकर लाखों का सामान उड़ा लिया। मामला झारखंड के साहिबगंज का है, जहां ग्रामीण बैंक के मैनेजर सुधांशु शेखर के घर पर चोरों ने वारदात की है। घटना के वक्त मैनेजर का परिवार बाहर था।

जाते-जाते चोर सीसीटीवी डीवीआर भी ले भागे। जानकारी के मुताबिक जीरबाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत समलापुर जेल बाउंड्री के पास की ये पूरी वारदात हैं। जानकारी के मुताबिक बैंक मैनेजर सुधांशु शेखर उपाध्याय अभी गढ़वा में पदस्थ हैं। वो बीच-बीच मे साहिबगंज आते हैं। उनका ड्राइबर जब साहिबगंज आया, तो घटना की जानकारी हुई।

जानकारी के मुताबिक सुधांशु अभी गढ़वा में पोस्टेड हैं, जबकि उनकी पत्नी नेहा गोड्डा के एलआईसी ब्रांच में पोस्टेड हैं। बैंक मैनेजर के ड्राइवर कासिम शेख रात दस बजे रात बजे समलपुर घर पर पहुंचा तो देखा कि घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है। इसके बाद चोरी की घटना का पता चला।

जानकारी के मुताबिक चोरों ने मुख्य रूप से एक लाख की टीवी, फर्नीचर, गैस सिलेंडर, तीन आलमारी में रखे सभी सामान ले गए। सुधांशु शेखर उपाध्याय मूल रूप से कटिहार के रहने वाले हैं। साहिबगंज में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने यहां पर घर बनाया है।रात में ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।

धनबाद की माही बनीं मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल, मॉडलिंग व एक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाना लक्ष्य

धनबाद : धनबाद की माही शर्मा ने मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतकर जिला और राज्य का नाम रोशन किया है। 22 व 23 दिसंबर को नोएडा में हुए एसके यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल 2024 में माही मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल चुनी गई है। 

वहां मिस्टर, मिस और मिसेज अर्थ इंडिया इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट हुआ था। बेकारबांध की रहने वाली माही शर्मा ने मिस अर्थ कटैगरी में भाग लिया था। पूरे देश से 35 प्रतिभागी पहुंची थीं। जिसमें माही विजेता बनी।धनबाद लौटने पर माही के पिता अनूप शर्मा, मां मंजू देवी, सगे संबंधियों ने उनका स्वागत किया।

 पार्क मार्केट स्थित अन्नू मेकअप स्टूडियो एंड अकादमी की संचालिका अन्नू ने माही को अपने स्टूडियो में सम्मानित कर स्वागत किया।अन्नू ने कहा माही को अवार्ड मिलना धनबाद के लिए गर्व की बात है।माही ने कहा कि उनके लिए यह बड़ा गर्व का पल है। ब्यूटी पेजेंट में झारखंड का परचम लहराने में कामयाब रही। माही वर्ष 2022 में मिस झारखंड भी रह चुकी हैं। माही ने बताया कि उनका मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में ही करियर बनाना एक मात्र लक्ष्य है और मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब मिलने से उन्हें अपने करियर बनाने के क्षेत्र में एक ओप्रचूनिटी मिली है।

 इसके माध्यम से ही और आगे जाने का प्रयास जारी रखेंगी। माही के माता पिता भी माही को उसका सपना साकार करने भरपूर सहयोग देते हैं।माही की मां गृहणी हैं और पिता नौकरी पेशा में हैं।

रांची के खलारी थाना क्षेत्र में हो रही सीसीएल के लोहा चोरी का सीआईएसएफ ने किया पर्दाफाश, इस चोरी में अधिकारियों की संलिप्ता पर भी होगी जांच

झारखंड डेस्क

रांची के खलारी थाना क्षेत्र के एनके एरिया के शातिर तरीके से हो रही लोहा चोरी का भंडाफोड़ करते हुए CISF ने स्क्रैप लदा एक ट्रक पकड़ा है।

यह ट्रक जिस कंपनी का है, जो एनके एरिया में स्क्रैप उठाने का काम करती है। जांच के दौरान सीआइएसएफ ने एक रिमोटनुमा डिवाइस भी बरामद किया, जिसका इस्तेमाल कांटा घर पर गाड़ियों का वजन कम दिखाने के लिए किया जा रहा था।

 सीआइएसएफ ने अंदेशा जताया है कि यह सिर्फ मामूली लोहा चोरी का मामला नहीं, बल्कि एक बड़े घोटाले का हिस्सा है। इस घटना के बाद सीआइएसएफ और सीसीएल के सुरक्षा अधिकारियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

CISF अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही असली साजिश का खुलासा होगा। ट्रक और जब्त उपकरणों को खलारी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना के बाद सीसीएल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

कोई भी अधिकारी इस मामले में बयान देने से बच रहा है। क्षेत्र में यह चर्चा तेज है कि सीसीएल के अधिकारियों की मिलीभगत से इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था। इससे सीसीएल को करोड़ों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लोग अंदेशा जता रहे हैं कि इसमें कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

ऐसे पकड़ में आया पूरा मामला

पिछले दो माह से उक्त कंपनी एनके एरिया के रोहिणी, पूर्णाडीह, केडीएच, डकरा से स्क्रैप उठाव कर रही है। चारों परियोजनाओं से अब तक लगभग 40 गाड़ी स्क्रैप की ढुलाई हो चुकी है। गुरुवार शाम केडीएच से छह चक्का ट्रक स्क्रैप लेकर केडीएच 3 नंबर कांटा में वजन कराने पहुंचा तो कांटा में गाड़ी चढ़ते ही वजन 42.705 टन कंप्यूटर व डिस्प्ले में दिखा।

इसके बाद वजन कम दिखने लगा और कुछ क्षण में 17.80 टन में स्थिर हो गया, जिससे वहां मौजूद सीआइएसएफ के जवानों को शक हुआ तो उन्होंने दोबारा कांटा पर वजन कराया। पुनः 42.705 टन डिस्प्ले पर दिखा।

बाद में संतुष्टि के लिए एरिया के पूर्णाडीह कांटाघर में भी लोहा लदा ट्रक का वजन कराया गया तो वहां भी 42.705 टन ही वजन दिखा। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात जवान ने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जब जांच पड़ताल की गई तो स्क्रैप का काम देख रहे एक व्यक्ति के पाकेट से पांच रिमोटनुमा डिवाइस बरामद किए गए।

क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा है कि सीसीएल अधिकारियों की मिलीभगत से ही कंप्यूटर को हैक कर सीसीएल को करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा था। इस घटना के बाद सीसीएल के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। कई अधिकारी फोन तक का जवाब नहीं दे रहे हैं।

ना डिस्को, ना क्लब जाएंगे , नया साल हम बाबा के साथ मनाएंगे


धनबाद :नव वर्ष का आगमन जब अपनी जोरो से आगाज दे रहा है, उस समय श्री श्याम मंडल, धोवाटांड़ द्वारा नववर्ष का स्वागत खाटू वाले श्री श्याम प्रभू की पूजा अराधना द्वारा किया जा रहा है। वर्ष के अन्तिम दिन 31 दिसंबर को श्री श्याम प्रभू की किर्तन समिति के सदस्यों द्वारा शाम 7:00 से श्री श्याम प्रभू की ज्योति जलाकर किया जाएगा।

भजन संध्या में भजन गायक मुख्य रूप से झरियानिवासी मोनू अग्रवाल, भजन गायक संजय संघई, एवं ताली कीर्तन के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। श्री श्याम प्रभू को रुचि अनुसार छप्पन भोग, खीर- चुरमा भोग, बुंदिया भोग, पेड़ा भोग, तीलकुट भोग आदि नाना प्रकार के व्यन्जनों का भोग लगाया जाएगा‌, किर्तन के अंत में महाप्रसाद की व्यवस्था है। 

ईस कार्यक्रम में लगभग 3000 श्याम प्रेमियों का आगमन होगा और नाच-गान के साथ श्याम प्रभू को रिझाया जाएगा।पुनः वर्ष के प्रथम दिन लगभग 800 - 1000 श्याम प्रेमी अपने हाथों में निशान लेकर प्रातः 6:00 बजे अम्बे विला‌ अपार्टमेंट धोवाटाड़ , शास्त्री नगर (पश्चिम) से श्री श्याम मंदिर झरिया तक पैदल यात्रा करेंगे। रास्ते में जगह-जगह पर निशान यात्रियों के लिए चाय-पानी एवं रुकने की व्यवस्था की गई है। 

निशान अर्पण पश्चात प्रसाद की व्यवस्था अग्रवाल 'धर्मशाला (नया भवन) झरिया में की गई है।कार्यक्रम को सफल बनाने‌ में पूरे धोवाटाड़ समेत पूरे धनबाद के श्याम प्रेमी शामिल है। बैठक में मुख्य रूप से मनमीत सिंह,गौरव गर्ग , विशाल मित्तल,प्रभात सुरोलिया,जितेंद्र अग्रवाल,राजेश केजरीवाल,राकेश केजरीवाल,विकास अग्रवाल,अशोक मित्तल, श्याम शाह, अभिषेक कुमार‌, सोनू अग्रवाल‌, अनीश कुमार,गोपाल अग्रवाल,संजय सिंह, जयप्रकाश गोयल, आजाद कृष्ण अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,सिद्धार्थ अग्रवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में 26 राज्यों के 800 खिलाड़ियों ने की शिरकत

धनबाद : धनबाद में इंडियन योगा फेडरेशन की ओर से 3 दिवसीय 43वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें देश के 26 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल पहुंचे हैं. पहले दिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने लोगों का दिल जीत लिया.

इंडियन योगा फेडरेशन के तत्वाधान में धनबाद जिले में पहली बार राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन क्रेडो वर्ल्ड स्कूल आमाघाटा गोविंदपुर में किया गया. 3 दिन तक चलने वाली 43वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी और 100 ऑफिशियल का जुटान हुआ. 

खिलाड़ियों ने योग के अलग-अलग आसन दिखाकर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.

रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ उद्घाटन

प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को स्त्री रोग चिकित्सक संगीता करण एवं योग झारखंड के चेयरमैन रितेश शर्मा, उपाध्यक्ष ओम शर्मा, समाजसेवी अनुराग शर्मा, इंडियन योग फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण शर्मा, महासचिव मृणाल क्रांति चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष मीनमोय सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि योग के क्षेत्र में धनबाद को पहचान देने-दिलाने में धनबाद पब्लिक स्कूल की अहम भूमिका है. झारखंड में ऐसे ही कई और स्कूल बनें, इसका प्रयास योग झारखंड करे. यह जानकारी योग झारखंड के महासचिव अरविंद कुमार ने दी.

मंईयां सम्मान योजना के तहत हेमन्त सोरेन ने भेजे महिलाओं के अकाउंट में पैसे


 सीएम हेमंत ने कहा, जो कहा उसे किया पूरा

रांची : झारखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर विपक्ष तमाम तरह के सवाल उठा रहा है. इन सबके बीच सरकार ने महिलाओं के खाते में इस योजना की पांचवी किस्त भेजनी शुरू कर दी है….

28 दिसंबर को रांची में महिला सम्मान योजना से जुड़ा कार्यक्रम किया जाना था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. हालांकि लाभार्थी महिलाओं के खाते में योजना की पांचवी किस्त 2500 रुपए डाल दिए गए….

सीएम हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना के तहत पांचवी किस्त महिलाओं के खाते में डालने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी. सीएम ने लिखा ‘जो कहा- उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया.’…

हेमंत सोरेन सरकार ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए हैं कि जो भी इस योजना के लिए हकदार नहीं हैं उन्हें चिन्हित कर उनकी रजिस्ट्रेशन को खारिज किया जाए. जिसके बाद अधिकारियों ने इस पर कार्रवाई भी की है. सीएम हेमंत सोरेन 28 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में खुद लाभुकों को राशि देने की घोषणा करने वाले थे लेकिन कार्यक्रम के रद्द होने के कारण, लाभार्थियों के खाते में पहले ही राशि क्रेडिट होनी शुरू हो गई….

झामुमो मे अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनते ही मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया जाएगा…..