सीएमओ ने जानसठ सीएचसी का निरिक्षण किया दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ओचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रविवार की सुबह- सुबह जानसठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील' तेवतिया पहुंचे और उन्होंने सर्व प्रथम एमरजैंसी ,व लेवर रूम का निरीक्षण किया।
सीएमओ ने निरिक्षण के दौरान लेवर रूप में उपस्थित महिला कर्मचारी से जानकारी ली और पुछा कि कोई दिक्कत परेशानी तों सामने नही आ रही है दवाईयों की नियमित उपलब्धता आदि के बारे मे भी जानकारी की। तथा अस्पताल मे भर्ती मरीजो से उनका हाल जाना इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल सहित अस्पताल के प्रांगण मे स्वच्छता आदि का निरिक्षण कर उन्होंने कहा की सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर भर्ती मरीजों को ठंड से बचाव हेतु व कडाके की पड़ रहीं ठंड को दृष्टिगत रखते हुए स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की सीएचसी जानसठ का निरिक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी, लेवर रूप, की व्यवस्थाएं ठीक पाईं गईं है। सीएचसी परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया गया है। इसके उपरांत रिचैक किया जाएगा और व्यवस्थाओ कों देखा जाएगा।नागरिको को उच्च स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करना हैं। इस दौरान डाक्टर नदीम ,मरदान खान, राजेंद्र कुमार वाडवाय अर्चना, मनीषा स्टाफ नर्स आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
Dec 30 2024, 10:19