*प्राइवेट अस्पतालों का एसडीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण, पर नहीं मिले डाक्टर*
रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर- जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम ने नायब तहसीलदार कों साथ लेकर कर कस्बे के प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण किया तथा सीएचसी प्रभारी को मौके पर बुलाया गया लेकिन उनके अधिनस्थ डाक्टर नदीम पहुंचे और उन्होंने प्राइवेट अस्पतालो में रजिस्ट्रेशन सिजेरियन ऑपरेशन डिलीवरी आदि कमरों को औचैक किया गया। एसडीएम सुबोध कुमार व नायब तहसीलदार अजय कुमार के द्वारा कस्बे में लगभग 6 प्राइवेट अस्पतालों की जांच की गयी।
बता दें कि एसडीएम के द्वारा पहले भी प्राइवेट अस्पतालों पर कार्यवाही की गई थी उसके बाद भी मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं प्राइवेट अस्पताल संचालको के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन सिजेरियन ऑपरेशन डिलीवरी चोरी छिपे की जा रही हैं एसडीएम के द्वारा प्राइवेट अस्पतालों पर छापा मार कार्रवाई किए जाने की प्राइवेट अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया जिसके चलते अधिकतर अस्पताल संचालन अपने अपने अस्पताल छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गए। गौरतलब रहे कि कस्बे के गली-मोहल्लों में आलीशान प्राइवेट अस्पताले बनें हुए लेकिन उन पर चिकित्सक कोई नहीं मिला आखिर इन प्राइवेट अस्पतालों कों कोन संचालित कर रहा है वही देखा जाए तो इन सभी प्राइवेट अस्पतालों में अनट्रेंड छोटी-छोटी उम्र के लड़के लड़कियां मौजूद हैं।
जब अधिकारियों ने प्राइवेट अस्पपतालों पर मौजूद अनट्रेंड स्टाफ से जानकारी ली गई तो ये सभी अनट्रेंड स्टाफ सही से जवाब नहीं दे पाये एसडीएम सुबोध कुमार ने डाक्टर अजय कुमार को मौके पर बुलवाया गया लेकिन डॉक्टर अजय कुमार मौके पर नहीं पहुंचे उन्होंने अपने अधीनस्थ डॉ नदीम को मौके पर भेजा वही निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के जे ई पंकज शाह को भी मौके पर बुलवाया अस्पतालों का मीटरों का लोड़ भी चैक कराया गया।
एसडीम सुबोध कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार आज ऐसे प्राइवेट छः अस्पतालों पर निरीक्षण किया गया है। जहां प्रसूता महिलाओं की प्रसव के दौरान मृत्यु हो जाने पर कानून व्यवस्था बिगड़ जातीं हैं उन्होंने बताया कि उसी को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को कस्बे में संचालित ग्लोबल हास्पिटल, आदर्श कालोनी जानसठ, राणा हास्पिटल आदर्श कालोनी जानसठ, चंगेज हास्पिटल , मीना हास्पिटल, ज्योति हास्पिटल आदि का निरीक्षण किया गया है जिसमें राणा अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर ओटी संचालित करने की वैध अनुमति नहीं है जिसको मौके पर ही नियमानुसार सील कर दिया गया है।
Dec 29 2024, 12:12