पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना ने परिजनों के प्रति इजहारे हमदर्दी व्यक्त की
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना देश के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जमीयत उलमा-ए-हिंद बुढ़ाना के पदाधिकारी ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति इजहारे हमदर्दी जताई है।
वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी एवं नगर अध्यक्ष हाफिज मुहम्मद अल्लाह मेहर सिद्दीकी एवं दूसरे पदाधिकारीयों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी अपनी सादगी और सरलतापूर्ण भाव के लिए जाने जाते रहेंगे उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी ने 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहते हुए जिस सादगी से उन्होंने अपना कार्यकाल गुजारा है वो अपने आप में एक ऐतिहासिक यादगार सफर के रूप जाना जाता रहेगा ।
मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा कि डॉ साहब देश के जाने माने अर्थशास्त्री के रूप में भी पहचान रखते थे और भारत सरकार ने वित्त मंत्री रहते हुए बहुत से आर्थिक सुधार किए है उन्होंने कहा कि इतने बड़े दायित्व पर रहते हुए सादगी में उन्होंने अपनी एक छाप छोड़ी है। मौ0आसिफ कुरैशी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी साहब के निमंत्रण पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं ईद मिलन समारोह आदि में आते रहे है। जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने कहा कि हम परिजनों के प्रति इजहारे हमदर्दी व्यक्त करते है और डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते है ।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में हाफ़िज़ राशिद कुरैशी,मुफ्ती वसीम, कौशर अली राणा,एडवोकेट नफीस पुंडीर,इस्लाम सैफी,राशिद मंसूरी, इरशाद सलमानी,मुफ्ती असरार, नवेद फरीदी,मुफ्ती यामीन,मौलाना अब्दुल समद आदि रहे।
Dec 28 2024, 19:34