पालिका बोर्ड की बैठक अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न
लहरपुर सीतापुर स्थानीय पालिका परिषद सभागार में शनिवार को पालिका बोर्ड की एक बैठक अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न। बैठक में सभासदों द्वारा सफाई कर्मचारी बढ़ाने व सफाई उपकरणों की मरम्मत व सफाई कार्य करने हेतु प्रस्ताव दिया गया जिस पर अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, सफाई व्यवस्था हेतु 25 ई रिक्शा, दो टिपर लोडर क्रय किए गए हैं जिन्हें शीघ्र ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा व एक और एमआरएफ सेंटर का कार्य प्रगति पर है जल्द ही मशीनों की आपूर्ति कर कूड़े का पृथक्कीकरण किया जाएगा, प्रकाश व्यवस्था के लिए सभासदों ने विश्वा तिराहे से मजाशाह चौराहे तक नए पोल, नई लाइट लगवाने व 300 एलईडी बल्ब क्रय किए जाने का प्रस्ताव किया जिसका समर्थन सभी सदस्यों द्वारा किया गया, अध्यक्ष के द्वारा इस संबंध में अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया। नगर में विभिन्न वार्डों में निर्माण के संबंध में सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने वार्ड में विकास के लिए प्रस्ताव किया गया जिसके लिए अध्यक्ष के द्वारा अवर अभियंता को आकलन तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया तथा शहर में ठंड के प्रकोप को देखते हुए हर वार्ड में अलाव, मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगाने का प्रस्ताव किया गया जिस पर अध्यक्ष द्वारा अलाव जलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सदस्यों द्वारा कंबल मंगाने का प्रस्ताव किया गया जिस पर अध्यक्ष द्वारा कंबल मंगाने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया। इस मौके पर शासन स्तर से लगभग 5 करोड़ की धनराशि पेयजल, जल निकासी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत सीसी रोड, नाला व नालियों के लिए व अधिक से अधिक विकास कार्य करने हेतु डीपीआर तैयार करने को अवर अभियंता को निर्देशित किया गया। इस मौके पर सभी सदस्य उपस्थित थे।
स्मैक के साथ एक बंदी
लहरपुर सीतापुर, कोतवाली क्षेत्र के हरगांव मार्ग रमुवापुर मोड़ के पास से पुलिस ने एक शातिर अपराधी को 175 ग्राम स्मैक के साथ बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह व पुलिस टीम ने क्षेत्र के हरगांव मार्ग पर रमुवापुर मोड़ के पास शातिर अपराधी जाबिर उर्फ बुक्का पुत्र गफ्फार निवासी मोहल्ला ठठेरी टोला को बंदी बनाया । पुलिस ने दावा किया है कि, उसके पास से 175 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा जा रहा है, अभियुक्त काफी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके ऊपर एनडीपीएस एक्ट के कई अपराध पहले से ही दर्ज है।
समाजवादी पी डी ए चौपाल का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में चल रही समाजवादी पी डी ए चौपाल में शुक्रवार को ग्राम खानपुर मोहिउद्दीनपुर में सपा विधायक अनिल वर्मा ने पी डी ए चौपाल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की कटु आलोचना की, उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार से समाज के सभी वर्ग परेशान हैं महंगाई व भष्टाचार चरम सीमा पर है। अन्न दाता किसान परेशान है गन्ना मूल्य न बढ़ने से किसानों की लागत भी नहीं आ रही है, नहरों की सफाई न होने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे किसानों को अपने संसाधनों से सिंचाई करनी पड़ रही है, उन्होंने कहा कि इस सरकार में सबसे अधिक दुर्दशा किसानों की ही है। चौपाल की अध्यक्षता पूर्व प्रधान फुरकान ने की और संचालन कौशलेंद्र सिंह ने किया। चौपाल में प्रमुख रूप से मेराज महबूब, हाशिम, अशोक वर्मा, अनूप कुमार, दिनेश यादव, कल्लन, जाबिर खान, भागीरथ मौर्य सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
कुष्ठ रोग को मिटाने के लिए आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
लहरपुर सीतापुर अखिल भारतीय अधिकार संगठन ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं काशी विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती कुष्ठ रोगियों की सेवा कर मनाया। कार्यक्रम का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परसेंडी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आलोक चांटिया द्वारा दीप प्रज्वलन और मां शारदा की पूजा के साथ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कुष्ठ रोग के चिकित्सीय और सामाजिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग, अन्य बीमारियों की तरह ही है और इसके प्रति छुआछूत का भाव गलत है। उन्होंने चिंता जताई कि विश्व में भारत में सबसे अधिक कुष्ठ रोगी हैं और इसे समाप्त करने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के महामंत्री डॉ. संदीप कुमार सिंह ने हाथी पांव फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन रोगों का प्रसार जागरूकता की कमी और लापरवाही के कारण हो रहा है, और इन्हें रोकने के लिए समाज को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। कार्यक्रम को संगठन के संयुक्त सचिव संदीप सिंह सनी ठाकुर, राष्ट्रीय विधि सलाहकार डॉ. विष्णु प्रताप सिंह व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा ने सामुदायिक केंद्र पर उपस्थित 50 कुष्ठ रोगियों को कंबल और भोजन सामग्री वितरित की और उन्हें हेल्पलाइन नंबर दिया जिससे वे अपनी समस्याओं को संगठन तक पहुंचा सकें। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कुष्ठ रोग विभाग के प्रभारी संजय वर्मा ने रोगियों को समय-समय पर दवा उपचार और जागरूकता बढ़ाने की सलाह दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रामराज यादव, उपाध्यक्ष मनोज अवस्थी, अभिषेक बाजपेई, सोहनलाल, सुनील, सुनील गुप्ता सहित काफी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।
चोरी के माल सहित पुलिस ने चोर को बनाया बंदी
लहरपुर सीतापुर, नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में हुई चोरी का घटना का पुलिस ने किया अनावरण, चोरी के माल सहित शातिर चोर को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बिसवां तिराहा गेट के पास से भोला निवासी मोहल्ला बेहटी को चोरी किए गए माल को बेचने जाते समय बंदी बनाया। ज्ञातव्य है कि, विगत 21 दिसंबर को शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला ठठेरी टोला के घर में चोरों द्वारा उस समय चोरी कर ली गई थी जब परिवार के सभी लोग रिश्तेदारी में गए हुए थे। पुलिस ने चोर के पास दो चैन, एक कड़ा, कान की झुमकी, मांग का टीका, नेकलेस पीली धातु, व 50 रुपए नगद एवं एक लोहे की रॉड (संबल) बरामद करने का दावा किया है। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का अनावरण कर शातिर चोर को चोरी के माल के साथ बंदी बनाकर, चोर को न्यायालय भेज दिया गया।
एराइज इंडिया स्कूल ने ओलंपियाड का किया आयोजन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र की शिक्षण संस्था एराइज़ इंडिया पब्लिक स्कूल में  ओलंपियाड’ का आयोजन किया गया। इस ओलंपियाड में कक्षा 1 से 8 तक के 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ज्ञातव्य है कि विद्यालय के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने न केवल अपने ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन किया, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना, विश्लेषणात्मक सोच और समय प्रबंधन कौशल को भी विकसित किया। ओलंपियाड में प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने गणित,विज्ञान,अंग्रेजी,सामान्य ज्ञान व बुद्धि परीक्षण विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर हर्ष पुरी ने बताया कि, विद्यालय द्वारा आयोजित ओलंपियाड हमारे स्कूल के योग्यता-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक बच्चे में उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता होती है, और उन्हें खोज करने, सीखने और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना स्कूल की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कमल शर्मा ने प्रतिभागी छत्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में गिरी बाल-बाल बचे कार सवार
लहरपुर सीतापुर लहरपुर भदफर मार्ग पर ग्राम ताहपुर के निकट किवानी नदी पुल मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में गिरी बाल बाल बचे लोग। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप 20 वर्ष निवासी ग्राम कुसेपा व शिवम निवासी आमघाट बेहजम जनपद खीरी कार से भदफर होते हुए लहरपुर किसी काम से आ रहे थे, तभी ग्राम ताहपुर के निकट किवानी नदी पुल मोड़ पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी, दुर्घटना होते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और आनन फानन में कार में बैठे दोनों युवकों को कार से सुरक्षित निकाल लिया। दोनों युवकों ने बताया कि उन्हें कोई भी चोट नहीं आई है दुर्घटना में कार अवश्य क्षतिग्रस्त हो गई।
भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखने उमड़ा जन सैलाब
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र में भोजपुरी फिल्म एसीपी संग्राम की शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में लोग शूटिंग स्थल पर उमड़ रहे हैं। एसीपी संग्राम सिंह की शूटिंग में स्थानीय लोगों को भी काम करने का मौका दिए जाने के कारण युवाओं में इस फिल्म को लेकर भारी उत्साह व्याप्त है। क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर में चल रही शूटिंग में शनिवार को नक्सलियों द्वारा मासूम बच्चों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर भारी पुलिस बल व मीडिया कर्मी मौके पर मौजूद थे इसी बीच एसीपी संग्राम सिंह द्वारा बच्चों को मुक्त कराने के लिए चरवाहा का रूप धरकर बच्चों को मुक्त कराए जाने की शूटिंग की गई। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को बच्चों को सकुशल बचाने की घटना की जानकारी मीडिया कर्मियों को देने की शूटिंग की गई। शूटिंग में स्थानीय युवाओं को भी विभिन्न छोटे-मोटे रोल दिए गए स्थानीय युवा अपने-अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।
निपुण लक्ष्य ऐप पर डायट की टीम ने बच्चों की प्रतिभा का किया आकलन
लहरपुर,सीतापुर निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके विकास क्षेत्र के कई विद्यालयों का, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद की टीम के द्वारा आकलन किया गया। बुधवार को डायट की टीम ने निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों का आनलाइन आकलन किया, जिसमें कक्षा एक और कक्षा दो के बारह-बारह छात्रों का चयन करके बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत भाषा एवं गणित विषय की शैक्षिक योग्यता परखी । ए आर पी सुरेश कुमार ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जो विद्यालय निपुण हो गए हैं, विभागीय निर्देशों के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के द्वारा निपुण एप पर उनका आकलन किया गया है विकास क्षेत्र के कुल दस विद्यालयों का चयन किया गया है,उसी क्रम में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, प्राथमिक विद्यालय टकेली , प्राथमिक विद्यालय गोपाल पुर और प्राथमिक विद्यालय मुबारक पुर द्वितीय के छात्रों की निर्धारित एप के द्वारा शैक्षिक योग्यता की जांच की गई, प्रत्येक विद्यालय में कक्षा एक और कक्षा दो के बारह-बारह छात्रों का आकलन किया गया। ज्ञातव्य है है कि आधा दर्जन विद्यालयों का अब तक आकलन किया जा चुका है।
भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखने उमड़ी भारी भीड़
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र में वर्मा ग्लोबल बैनर तले भोजपुरी फिल्म एसीपी संग्राम की चल रही शूटिंग को देखने के लिए शूटिंग स्थल पर उमड़ रही है भारी भीड़। और लोग भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखकर रोमांचित हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि इस समय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भोजपुरी फिल्म एसीपी संग्राम की शूटिंग कलाकारों द्वारा की जा रही है जिसमें अभिनेता संग्राम सिंह व उनके साथ फिल्म अभिनेत्री तनुश्री अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म निर्माता अमरनाथ वर्मा व निर्देशक मोबीन वारसी के साथ भोजपुरी फिल्मों के कई प्रसिद्ध कलाकार विनीत विशाल अयाज खान प्रकाश जैस सीपी भट्ट, राघनी यादव अपने-अपने अभिनय का प्रदर्शन कर रहे हैं। फिल्म एसीपी संग्राम की शूटिंग को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं बुधवार को क्षेत्र के एक कारखाने में एसीपी संग्राम सिंह की पत्नी नायिका का बदमाशों द्वारा अपहरण किए जाने व फिल्म के नायक एसीपी संग्राम सिंह के द्वारा बदमाशों का खात्मा कर नायिका को छुड़ाने की शूटिंग की गई।