पालिका बोर्ड की बैठक अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न
लहरपुर सीतापुर स्थानीय पालिका परिषद सभागार में शनिवार को पालिका बोर्ड की एक बैठक अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न।
बैठक में सभासदों द्वारा सफाई कर्मचारी बढ़ाने व सफाई उपकरणों की मरम्मत व सफाई कार्य करने हेतु प्रस्ताव दिया गया जिस पर अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, सफाई व्यवस्था हेतु 25 ई रिक्शा, दो टिपर लोडर क्रय किए गए हैं जिन्हें शीघ्र ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा व एक और एमआरएफ सेंटर का कार्य प्रगति पर है जल्द ही मशीनों की आपूर्ति कर कूड़े का पृथक्कीकरण किया जाएगा, प्रकाश व्यवस्था के लिए सभासदों ने विश्वा तिराहे से मजाशाह चौराहे तक नए पोल, नई लाइट लगवाने व 300 एलईडी बल्ब क्रय किए जाने का प्रस्ताव किया जिसका समर्थन सभी सदस्यों द्वारा किया गया, अध्यक्ष के द्वारा इस संबंध में अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया। नगर में विभिन्न वार्डों में निर्माण के संबंध में सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने वार्ड में विकास के लिए प्रस्ताव किया गया जिसके लिए अध्यक्ष के द्वारा अवर अभियंता को आकलन तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया तथा शहर में ठंड के प्रकोप को देखते हुए हर वार्ड में अलाव, मुख्य चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगाने का प्रस्ताव किया गया जिस पर अध्यक्ष द्वारा अलाव जलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सदस्यों द्वारा कंबल मंगाने का प्रस्ताव किया गया जिस पर अध्यक्ष द्वारा कंबल मंगाने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया। इस मौके पर शासन स्तर से लगभग 5 करोड़ की धनराशि पेयजल, जल निकासी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत सीसी रोड, नाला व नालियों के लिए व अधिक से अधिक विकास कार्य करने हेतु डीपीआर तैयार करने को अवर अभियंता को निर्देशित किया गया। इस मौके पर सभी सदस्य उपस्थित थे।
Dec 28 2024, 18:46