*सेवा सप्ताह के तहत मंत्री सुरेश राही ने निकाली पदयात्रा*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के नेतृत्व में क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेलू मऊ से परसेंडी ब्लॉक के ग्राम उमरी शादीपुर तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, प्रधान, बीडीसी और समाज के लोगों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश राही ने कहा आज हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी मना रहे हैं उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण करके संपूर्ण विश्व में भारत का डंका बजाने का काम किया था आज हम उन्हें श्रद्धा पूरक नमन करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कौशलेंद्र सिंह, मनोज कुमार त्रिवेदी, नीरज चौधरी प्रधान उमरी शादीपुर, प्रकाश सिंह, सिद्धू प्रधान, कमलेश वर्मा प्रमुख प्रतिनिधि, महेंद्र अवस्थी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, उत्तम शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Dec 28 2024, 17:48