*स्कूल में किचन गार्डन की शुरूआत*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- विद्यालय में किचन गार्डन की व्यवस्था से जहां एक ओर छात्रों को एम डी एम में मौसमी ताज़ा हरी सब्ज़ियां खाने को मिलती हैं वहीं दूसरी ओर विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर हरियाली से स्कूल का परिवेश और वातावरण भी सुंदर हो जाता है। ये बातें खण्डशिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में किचन गार्डन का फीता काट कर उदघाटन करते समय व्यक्त किया।
उन्होंने मौजूद शिक्षकों का आवाहन किया कि वह अपने विद्यालय को सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर किचन गार्डन की स्थापना अवश्य करें। ग्राम प्रधान राम नरेश वर्मा ने कहा कि, विधालय शिक्षा का मंदिर है सभी गांव वासी विधालय की सुरक्षा और इसे बेहतर बनाने में अपना योगदान करें।इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली, विशेष शिक्षक अनूप शुक्ला राजीव कुमार, सरोज कुमार वर्मा, इंदू देवी, दुर्गेश कुमार, जुबेर वारिस, रामावती वर्मा, रामचन्द्र वर्मा आदि मौजूद थे।
Dec 28 2024, 17:47