*जन सेवाएं आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन, लोगों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- मेरी पंचायत मेरा अधिकार जन सेवाएं आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र की ग्राम पंचायत मकनपुर के कॉमन सर्विस सेंटर में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जानकारी ग्रामीणों को दी।
इस मौके पर ग्रामीणों ने आवास, पेंशन, शौचालय आदि से संबंधित 11 लोगो ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा सतीश चन्द्र, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान शुभम श्रीवास्तव, पंचायत सहायक स्वेच्छा श्रीवास्तव ,ग्राम रोजगार सेवक शारदानंद , सफाई कर्मी राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधान श्रवण कुमार, सोहन लाल, गंगाराम, सुंदर लाल, मंगली, रजत श्रीवास्तव, उमेश मौर्य, आशा कार्यकर्ती शांति देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती नीलम, सहायिका रामश्री, तथा ग्रामवासी मौजूद रहे और हमेशा की तरह मेरी पंचायत मेरा अधिकार कार्यक्रम में सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहे।
Dec 28 2024, 17:46