ग्राम नेरिया परसिया में समाजवादी पीडीए चौपाल का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेरिया परसिया में समाजवादी पी डी ए चौपाल का आयोजन सपा विधायक अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न। समाजवादी ग्राम चौपाल में काफी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
बैठक को संबोधित करते हए विधायक अनिल वर्मा ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी, वहीं भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों की कटु आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गरीब, दलित, किसान, मजदूर सभी परेशान हैं, मध्यम वर्ग महंगाई व भष्टाचार से परेशान है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, नेरिया परसिया प्रधान कुलदीप वर्मा,जाबिर खा, ब्रह्म प्रकाश वर्मा, समाजवादी शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष, दिनेश यादव,कल्लन अंसारी, नवनीत वर्मा, रजनीश कुमार, उपेंद्र कुमार, संदीप कुमार, मो.आलम अंसारी, जितेंद्र कुमार, रामगोपाल, कमलेश, इंद्रपाल, हरीश, बच्चन प्रसाद पूर्व प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Dec 28 2024, 17:42