क्षेत्र को भय मुक्त एवं अपराध मुक्त करना पहली प्राथमिकता -- इंस्पेक्टर राजीव शर्मा
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । ककरौली थाना क्षेत्र में चचार्ओं में रहे इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने गत दिनों जानसठ कोतवाली का कार्य बाहर ग्रहण किया तथा उसके उपरांत सर्व प्रथम उन्होंने कोतवाली पर मीडिया परिचय कार्यक्रम आयोजित कर मीडियाकर्मियों का परिचय लिया तथा उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मीडिया से सहयोग मांगा तथा कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र कों भय मुक्त एवं अपराध मुक्त करने की होगी। अपराध में लिप्त अपराधियों को जेल भेजा जाएगा किसी भी कीमत पर अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा ?। जुआ सट्टा यदि कोई व्यक्ति चोरी छेपे कर रहा है तों वह छोड़ दे । पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के आदेशानुसार अब अपराध व अपराधियों पर विशेष अभियान जारी है कोतवाली क्षेत्र में अपराध व अपराधियों को जेल भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र को भय मुक्त एवं अपराध मुक्त करने रही है और रहेंगी।
दो लोग नकदी व ताश की गड्डी सहित गिरफ़्तार
जानसठ इंस्पेक्टर के दिशा-निर्देश में कस्बा चौकी पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो लोगों को नकदी व ताश की गड्डी सहित गिरफ़्तार किया।
बुधवार की देर शाम इंस्पेक्टर राजीव शर्मा को कस्बे के एक मौहल्ले में जुआ खेलते की सूचना मिली जिसको लेकर बीना समय गंवाए इंस्पेक्टर ने कस्बा चौकी इंचार्ज मोहित तेवतिया व दीपक शर्मा को छापा मारने के सख्त निर्देश दिए जिसको लेकर चौकी इंचार्ज मोहित तेवतिया पुलिस बल के साथ बताएं गए स्थान पर छापा मारा जहां पुलिस ने मौके पर से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने पुलिस पुछताछ में अपनी पहचान सरफराज पुत्र मेहरबान जानमौहमद पुत्र मुस्ताक रूप में कराई गई है। जिनके पास से पुलिस ने 2600 रूपए व 52 पत्ते ताश बरामद करने का दावा किया है।
Dec 27 2024, 17:12