वंदे मातरम युवा मिशन द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर व्याख्यान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

गया/चाकंद। चंद्रशेखर जनता कॉलेज में वंदे मातरम युवा मिशन द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर व्याख्यान-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर. एल. एस. वाई. कॉलेज, गया के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रामसिंहासन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी एवं ए. एम. कॉलेज, गया के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. उमाशंकर सिंह सुमन एवं अभिषेकानंद मिश्रा की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. रामसिंहासन सिंह, डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. उमाशंकर सिंह सुमन, आरएसएस चाकंद के संरक्षक विनोद प्रसाद, कार्यक्रम संयोजक काशीनाथ यादव, वंदे मातरम युवा मिशन के सदस्य अभिषेकानंद मिश्र, चाकंद +2 उच्च विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार, सुनील कुमार एवं बिहार सरकार द्वारा बाल वैज्ञानिक के रूप में चयनित छात्रा सुश्री नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके तथा माँ भारती की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। स्वागत सत्र के उपरांत दिनांक 16 दिसंबर को विजय दिवस पर आयोजित भारत को जानो लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को मंचासीन अतिथियों ने पदक तथा पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया। 

तत्पश्चात आमंत्रित अतिथि वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को वीर बाल दिवस को मनाये जाने के पीछे निहित उद्देश्यों से अवगत कराया। डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की धर्म की रक्षार्थ दी गयी शहादत को स्मरण करते हुए देश के सभी बच्चों को, बालक-बालिकाओं, युवक-युवतियों को अपने भीतर वीरता को उमगाने की आवश्यकता है। डॉ रश्मि ने छात्र-छात्राओं को भक्त प्रह्लाद, लव-कुश, बालक भरत, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, महारानी अहिल्याबाई, जोहावर सिंह, फतेह सिंह, विवेकानंद, महर्षि दयानंद जैसे वीर बालक-बालिकाओं की कथा सुनाते हुए कहा कि गलत का विरोध करना और सत्य के साथ खड़े रहना वीरता है, अंधेरे में दीपक की भाँति जलना वीरता है, तमाम विपरीत परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए दृढ़ प्रतिज्ञा के साथ एक सकारात्मक लक्ष्य के साथ अपने कर्तव्य पंथ पर आगे बढ़ना वीरता है, स्व से ऊपर उठ कर पर के उपकार हेतु तत्पर रहना वीरता है, अपने अंदर की विकृतियों से लड़ना भी वीरता है। भारत के सभी बालक-बालिकाओं को वीरता के साथ अपने देश तथा समाज के आत्मसम्मान की रक्षा करने हेतु संकल्प लेने की आवश्यकता है। उन्होंने अपनी कविता 'स्वप्नों को आजाद करो' का पाठ करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कहा कि "फैलाकर पंख उड़ो नभ में, विहगों-सा निडर निनाद करो। तुम उठो, जगो, निज लक्ष्य प्राप्त कर, स्वप्नों को आज़ाद करो।

वहीं डॉ. उमाशंकर सुमन ने नचिकेता और ध्रुव की कहानी सुनाते हुए छात्र-छात्राओं को जागते हुए स्वप्न देखने एवं उन्हें पूर्ण करने हेतु प्रयत्न करते रहने की बात कही। तभी सपने साकार हो सकते हैं। डॉ. रामसिंहासन सिंह ने तुलसीदास और रत्नावली के संदर्भों का स्मरण करते हुए अपनी भारतीय संस्कृति का सम्मान करने की बात कही। प्रसिद्ध कहावत "लीक-लीक गाड़ी चलै, लीकहि चले कपूत। यह तीनों उल्टे चलै, शायर, सिंह, सपूत" के माध्यम से उन्होंने बच्चों को अपने लिए नया पथ बनाने.की बात कही। कार्यक्रम में रेशमी, राधा रानी, अंजलि, ममता, नेहा एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेकानंद मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजन काशीनाथ प्रसाद यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राहुल कुमार ने किया।

प्रभावती अस्पताल के नये भवन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, 29.2 करोड़ रुपये की लागत से 25 सौ स्कवायर मीटर में बना है भवन

गया। प्रभावती अस्पताल के पुराने भवन को अब जल्द ही 29 करोड़ की लागत से तैयार नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा। इस भवन को 25 सौ स्कवायर मीटर में तैयार किया गया है। नये भवन को शिफ्ट करने के लिये सभी आवश्यक कार्य लगभग पूर्ण कर ली गयी है। फिलहाल बिजली कनेक्शन की तैयारी चल रही है। इसके लिए साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से बात हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिशा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा प्रभावती अस्पताल के नये भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नये भवन में तैयार किये जा रहे सभी विभागों की व्यवस्था को समझा। भवन निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन द्वारा किया गया है। प्रभावती अस्पताल के नये भवन निर्माण की प्रोजेक्ट मैनेजर दिव्या भट्ट एव सिविल सर्जन ने जिला पदाधिकारी को सभी विभागों के कक्षों का बयोरा दिया। 

चार मंजिल भवन में बने हैं ​विभिन्न विभाग

मैनेजर प्रोजेक्ट ने बताया कि यह भवन चार मंजिल की है। इसे 25 सौ स्कवायर फीट में बनाया गया है। भवन निर्माण की लागत राशि 29.2 करोड़ रुपये हैं। बताया कि ग्रांउड फ्लोर पर सीटी स्कैन की व्यवस्था है। इसके अलावा यहां पर एक्सरे, रेडियोलॉजी, अल्ट्रासांउड लैब, इसीजी कराने की व्यवस्था की गयी है। ग्राउंड फ्लोर पर ही तीन प्रकार के लैब तैयार किये गये हैं, जिसमें ब्लड कलेक्शन, माइक्रोबायोलॉजी लैब, पैथोलॉजी लैब, रेडियोलोजी रूम, क्लीनिकल बायोकेमेस्ट्री लैब की व्यवस्था है। यहां पर दो वेटिंग रिसेप्शन भी हैं।

नये भवन के पहले तल्ले पर पर बर्थ यूनिट तैयार किया गया है, जहां पर प्रसव के बाद नवजात शिशु के रखने की व्यवस्था है। पोस्ट आपरेटिव और प्री—लेबर वार्ड बनाये गये हैं। पहले तल्ले पर ही आउटबॉर्न नर्सरी है जहां बाहर से आये बच्चों का इलाज होगा। इसके अलावा इसी तल्ले पर प्री—मैच्योर नर्सरी, रेडिएंट वार्मर नर्सरी की व्यवस्था होगी। इस तल्ले पर चिकित्सकों के लिए कक्ष बनाया गया है तथा ओटी रूम है। 

बताया कि दूसरे तल्ले पर जनरल वार्ड बनाया गया है। यहां पर जनरल वार्ड तीन प्रकार के हैं। इनमें दो जनरल वार्ड पंद्रह बेड के हैं। चार जनरल वार्ड चार बेड के हैं। एक जनरल वार्ड सात बेड का है। इसके अलावा मीटिंग रूम और अस्पताल अध्यक्ष के चैंबर बनाये गये हैं। इसके अलावा 61 बेड का जेनरल वार्ड भी बनाया गया है। तीसरे तल्ले पर आपरेशन थियेटर है। इसमें एक आइसीयू है और एक अस्पताल प्रबंधन का आफिस बनाया गया है। नर्सिंग स्टॉफ के लिए तथा सर्जन के लिए अलग-अलग कक्ष बने हैं। पुरुष तथा महिला सर्जन के लिए अलग-अलग कक्ष बनाये गये हैं। इसमें सात बेड का पोस्ट आपरेटिव वॉर्ड बनाया गया है। आपरेशन ​थियेटर को स्ट्राइल करने का भी कक्ष है। इसमें अलग अलग 02 ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है। इसके अलावा 12 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया गया है।

चौथे तल्ले पर ड्रग कंट्रोल आफिस है। स्वास्थ्य विभागों के विभिन्न अधिकारियों के चैंबर होंगे। साथ ही आयुष चिकित्सकों के लिए पंचकर्मा थियेटर बनाया गया है। माइनर ओटी ऑपरेशन थिएटर, ड्रग कंट्रोल ऑफिस, मेडिकल स्टोर आयुर्वेद संबंधित एवं क्लीनिकल लैबोरेट्री भी बनाए गए हैं। भवन में तीन अलग—अलग लिफ्ट बनाये गये हैं जिससे मरीज तथा परिजनों एवं चिकित्सकों के आने जाने की सुविधा होगी। 

चौथे तल्ले पर वेटिंग तथा रिसेप्शन की जगह बनायी गयी है। इसके अलावा एक सर्विस ब्लॉक बनाया गया है। भवन से हटकर एक फायर टैंक बनाया गया है। फायर सेफ्टी टैंक पूरे कैंपस की सुरक्षा को ध्यान में रखकर 2 लाख लीटर पानी क्षमता वाले अंडरग्राउंड वॉटर टैंक के साथ फायर सेफ्टी की व्यवस्था रखी गई है ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में बिना बाहरी सहायता के अस्पताल में अग्निसमन संबंधित बचाव कार्य किया जा सके। अलग—अलग सर्विस ब्लॉक भी बनाये गये हैं। सर्विस ब्लॉक में कपड़ा धोने, आयरन करने तथा स्ट्रालाइज करने की व्यवस्था है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने जिला अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया।

यह विशेष कर बच्चों का स्पेशल वार्ड प्रभावती अस्पताल में बनाया गया है। इसमें मुख्य रूप से ऑडियोलॉजिकल टेस्ट, आंख संबंधित उपचार, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, खेल थेरेपी, बिहेवियर मोडिफिकेशन सहित अन्य प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम बच्चों को करवाया जाता है ताकि बच्चे पूरी तरह स्वस्थ रह सके। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चों को यहां रेफर कर कर उन्हें अच्छे से इलाज करवाये। जिला पदाधिकारी ने जानकारी लिया कि प्रतिदिन एवं प्रती माह कितने बच्चों का उपचार होता है, इसकी जानकारी लिया। उन्होंने निर्देश दिया है कि और प्रभावी रूप से बच्चों को यहां थेरेपी करवाये और बेहतरीन तरीके से संचालन करवाये। उन्होंने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि यह बच्चों के लिए काफी अच्छा व्यवस्था है इसे पूरी तरह प्रयोग में लाएं।

अस्पताल कैंपस निरीक्षण के दौरान जंगल झाड़ को पूरी तरह साफ सफाई कराकर एक पार्क के रूप में डेवलप करने का निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि इस नव निर्मित अस्पताल भवन में सभी प्रकार की इक्विपमेंट एवं फर्नीचर को अगले 7 दिनों के अंदर लगवाना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात प्रभावती अस्पताल कैंपस में एएनएम हॉस्टल का भी निरीक्षण किया निरीक्षण में बताया गया कि यहां कुल 200 बच्चे नामांकित है आज के तिथि में 172 बच्चे रह रहे हैं सिविल सर्जन ने बताया कि एएनएम हॉस्टल का सेकंड फ्लोर काफी जर्जर है इस पर जिला पदाधिकारी ने आज ही विभाग को पत्र भेजने का निर्देश दिए तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि अपने स्तर से कोई तत्काल भवन चिन्हित करने का कार्य करें इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया है की सेकंड फ्लोर पर कोई भी बच्चे नहीं जाएं प्रथम तल पर ही रहने एवं पढ़ाई की व्यवस्था हो। सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि तत्काल द्वितीय फ्लोर को मरम्मत करवाने की भी कारवाई किया जाए।

मगध सुपर 30 फाउंडेशन बैच 2025-27 व टारगेट बैच 2025-26 की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को

गया। सुपर 30 के जनक एवं पूर्व डीजीपी श्री अभयानंद सर के मार्गदर्शन में 'समाज के लिए समाज के द्वारा' वर्ष 2008 से संचालित मगध सुपर 30 फाउंडेशन बैच 2025-27 एवं टारगेट बैच 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को प्रस्तावित है। परीक्षा केंद्र मदर प्राइड स्कूल, चाणक्यापुरी कालौनी (निकट शिव मंदिर) गया है।

प्रवेश परीक्षा फार्म गया में मगध सुपर 30 सेंटर तुतबाडी मोड़ मंदिर के पास, प्रमोद मैथेमेटिक्स पूर्वी बिसार तालाब,मनीष श्रीवास्तव कोचिंग सेंटर स्वराज पुरी रोड, न्यू पुस्तक सदन अंबेडकर मार्केट एवं दीपक पुस्तक भंडार, गया कालेज के पास उपलब्ध है।

वहीं, डोभी में क्विटी एजुकेशन, शेरघाटी में गौरव पुस्तक भंडार एवं आदर्श पब्लिक स्कूल शेरघाटी के अलावा, टीवीएस शोरूम बेलागंज, डीजी इंटरनेट निकट खिजरसराय थाना के पास, बीएस मेमोरियल अकेडमी डुमरिया, वजीरगंज के तरमा के कल्याण कोचिंग सेंटर तथा टिकारी में उत्तम पुस्तक भंडार में उपलब्ध है।

वहीं, औरंगाबाद के देव में राजेश जी योगीराज पुस्तक मंदिर और नालंदा के राजगीर में रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल, पटेल नगर रेलवे स्टेशन के पास उपलब्ध है। जबकि जहानाबाद के घोषी प्रखंड मुख्यालय के पास सौरभ फोटो कापी के पास मिलेगा। मगध सुपर 30 के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईआईटी, जादवपुर विश्वविद्यालय, मैरिन इंजीनियरिंग और डिप्लोमा सहित कई लब्ध प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रवेश पाने में सफल रहे हैं। चयनित छात्र-छात्राओं को समाज के सहयोग से एक ही छत के नीचे रखकर निशुल्क पठन पाठन, आवासन और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

     

ब्राह्मण सेवा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को दी गई श्रद्धांजलि

गया। ब्राह्मण सेवा द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि दी गई। दोनों महान विभूतियों के जन्म दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम का आयोजन शहर के पंचायती अखाड़ा मठ परिसर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उसके बाद वक्ताओं के द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी तथा पंडित मदन मोहन मालवीय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मौजूद समारोह कार्यक्रम के संयोजक वृजराज कुमार पांडेय और नरोमा अस्पताल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर पवन त्रिपाठी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि राष्ट्र निर्माण में दोनों विभूतियों का अभूतपूर्व योगदान रहा है। 

देश के नागरिकों के लिए हुए प्रेरणा स्रोत है। इस मौके पर उन्होंने घोषणा किया कि ब्राह्मण समाज से आने वाले जरूरतमंद लोगों का उनके अस्पताल में मुक्त चिकित्सीय सलाह दी जाएगी। इस अवसर पर विवेकानंद मिश्र, शालिग्राम दुर्वे, कमलेश पाठक, संजीव कुमार, ऋषि लाल गुड़ा, अंजनी पाठक, प्रदीप पांडे, बृजराज पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

वैश्य बरनवाल समाज को आबादी के अनुसार राजनीति में भागीदारी मिले: आजाद पार्क में दो दिवसीय होगा सम्मेलन, सांसद होंगे शामिल : राजू बरनवाल

गया। गया शहर के मुरारपुर माधव लाल धर्मशाला में बरनवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल ने बुधवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजू बरनवाल ने कहा कि बरनवाल वैश्य समाज आबादी के अनुसार राजनीति अधिकार के लिए आजाद पार्क में दो दिवसीय बरनवाल अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

यह दो दिवसीय बरनवाल अधिकार सम्मेलन 28 एवं 29 दिसंबर को होगा। राजू बरनवाल ने कहा कि वैश्य बरनवाल समाज की आबादी 12 से 15 लाख है। बिहार में और 21 जातियों को जोड़कर 30 लाख आबादी बताई गई है जो सिर्फ 2% है। जबकि वैश्य समाज की आबादी इस बिहार में 25% है। जिसे भिन्न-भिन्न खंडित कर दर्शाया गया है कि कोई वैश्य समाज का नेतृत्व करने नहीं आ सके। श्री बरनवाल ने कहा कि फरवरी 2025 में पाटलिपुत्र के धरती पर 50000 बरनवाल परिवार के साथ अधिकार महासम्मेलन की तैयारी भी है।

गढ़वाल समाज के नगर अध्यक्ष पवन कुमार बरनवाल ने कहा कि 28 दिसंबर को बच्चों की प्रतियोगिता, संस्कृति कार्यक्रम एवं 29 दिसंबर को शहर भ्रमण कर राजनीतिक अधिकार सम्मेलन आजाद पार्क में होना तय हुआ है। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गया शहर के सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी होंगे। 

इस मौके पर उपस्थित विक्की बरनवाल, पिंटू बरनवाल, शिव बरनवाल, प्रशांत कुमार, जितेंद्र बरनवाल, कंचन बरनवाल, राकेश कुमार, कुंदन बरनवाल, नारायण बरनवाल, गौरी बाबू, सुबोध बरनवाल, महेंद्र बरनवाल, ममता बरनवाल, संगीता बरनवाल, भारती बरनवाल, सोनी बरनवाल सहित सैकड़ो पदाधिकारी गण मौजूद रहें।

हिंदू युवा शक्ति संघ ने श्री तुलसी पूजन दिवस मनाया, सभी सनातनियों को जागृत होना होगा

गया। बुधवार को श्री आदि गदाधर वेदी में हिंदू युवा शक्ति संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। सभी सनातनी हिंदू जो कुछ वर्ष पहले तक 25 दिसबर एवं 1 जनवरी के दिन पश्चिमी सभ्यता का पर्व मनाते थे वो अब सभी तुलसी पूजन दिवस मनाने लगे है।

यह पूरा सप्ताह देश के लिए बलिदान हुए हमारे वीरों के लिए याद करने का समय है। क्रिसमस एवं अंग्रेजी नववर्ष मनाना हम सनातनी भारतीयों के लिए नहीं है। इसीलिए विगत 10 वर्षों से भी ज्यादा समय से हिंदू युवा शक्ति संघ द्वारा यह तुलसी पूजन दिवस निरंतर रूप सभी सनातनियों को जागृत करने के लिए किया जा रहा है।

आज के इस कार्यक्रम में संगठन के सभी कार्यकर्ता विनय गुप्ता, गोल्डी गायब, छोटू बारीक, योगी गुरू जी, रामू गुपुत, ऋत्विक पांडेय, सत्यम पांडे, रौशन पाण्डे इत्यादि उपस्थित हुए। इस समस्त कार्यक्रम की जानकारी पंडित राजा आचार्य जी ने दी।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई जंयती

गया/शेरघाटी। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 100वी जयंती पर शेरघाटी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई।

शेरघाटी विधानसभा प्रभारी अजीत कुमार मिश्रा ने बाजपेई जी को याद करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाती हैं। 2015 में उन्हें भारत रत्न दिया गया था। अटल बिहारी वाजपेई जी ने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ जिस प्रकार देश को एक नई दिशा दी।

उसका प्रभाव हमेशा अटल रहेगा इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, अरुण चंद्रवंशी, राम जय सिंह, राधेश्याम सिंह, राजीव गोयल, निक्कू कुमार, गोविंद कुमार, अंशु कुमार, अमित कुमार, अमित जी एवं मनोज कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी थाना की पुलिस ने लम्बे समय से फरार एक मुज़रिम को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज लम्बे समय से फरार एक मुज़रिम को गिरफ्तार की है

शेरघाटी थाना के मुताबिक आज थाने की पुलिस राजा यादव नामक एक शख्स को गिरफ्तार की है जो थाना क्षेत्र के गांव उदन बिगहा का वासी हैं।

मारपीट की घटना को लेकर थाने में दर्ज मुकदमे में नामजद था। जिसको लेकर जिसकी पुलिस की तलाश थी, जो आज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

समाजसेवी महेशी दास की 15वीं परिनिर्वाण दिवस पर 300 गरीब बच्चों के बीच पाठन सामग्री का वितरण किया गया

गया/शेरघाटी। समाजसेवी महेशी दास जी का 15वीं परिनिर्वाण दिवस उनके छोटे पुत्र शेरघाटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख एवं अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने करीब 300 गरीब बच्चों के बीच पाठन सामग्री का वितरण करके मनाया।

कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि हमारे पिताजी का सोच था कि जब तक गरीबों के बाल बच्चे पढ़े लिखेंगे नहीं तब तक समाज आगे बढ़ेगा नहीं और उन्हीं के सोच के अनुसार लगातार उनके परिनिर्माण दिवस पर 15 साल से गरीब बच्चों के बीच पाठ सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं। और जब तक हम समर्थ रहेंगे तब तक उनका परिनिर्वाण दिवस मनाते रहेंगे।

इस अवसर पर शेरघाटी के विधायक मंजू अग्रवाल ने भी बच्चों के बीच पाठन सामग्री वितरण किया। आज के कार्यक्रम में शिक्षक नागेश्वर दास, शिक्षक राजकुमार दास, चेरकी पंचायत के सरपंच एवं उनके बड़े पुत्र फेकू दास, ज्ञानदीप दास, डॉक्टर गणेश दास, डॉक्टर कारू मेहरा, डॉक्टर श्रीकांत प्रसाद, रामजी दास, ब्रह्मदेव दास, जोगिंदर दास, इंजीनियर सुमित कुमार प्रीतम, इंजीनियर चंदन कुमार इत्यादि लोग यस का भागी बने।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

साली के प्यार में जीजा शूटर बुलवाकर पत्नी को मरवाया, दिल्ली और तेलंगाना से 2.5 लाख सुपारी देकर बुलाया गया था शूटर, पति समेत चार गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में साली के प्यार में जीजा ने अपने पत्नी को गोली मरवा कर हत्या कर दी। आरोपी पति पंकज कुमार अपने पत्नी को गोली मरवाने के लिए दिल्ली और तेलंगाना के शूटर को 2.5 लाख सुपारी देकर बुलाया था। इस हत्याकांड में पति समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर की है। मामला बीते 10 दिसम्बर 2024 की है, जब दंपति अपनी बाइक से बाजार से घर लौट रही थी, तभी रात में कुछ अपराधियों ने लूट के दौरान दंपति से लूटपाट करने लगे, विरोध करने पर महिला को अपराधियों ने गोली मार दिया था। 

वही, इस मामले में जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो सबसे पहले शक मृतका के पति पर गया, फिर उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो मृतका के पति पंकज कुमार ने ही अपनी पत्नी को हत्या करने का जुर्म कबूला। 

वही, इसके निशानदेही पर औरंगाबाद से अपराधी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। साथ ही इसमें शामिल रहे 2 अन्य अपराधी की भी गिरफ्तरी हुई। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि महिला की हत्या लूटपाट में नहीं की गई थी बल्कि महिला के पति पंकज कुमार का सोच समझा प्लान था। साली के प्यार में जीजा ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए ढाई लाख रुपये हत्या करवाने के लिए सुपारी दी थी। इसमें तेलंगाना के शूटर को 35 हजार टोकन मनी भी दी थी। इस घटना में अन्य फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।