जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया।
मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिले के बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के साथ शुकतीर्थ में गंगा घाट और परिक्रमा पथ को अतिशीघ्र बनाने के निर्देश दिये है। विकास भवन सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने शुकतीर्थ में गंगा घाट एवं परिक्रमा पथ को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को निर्देश दिये कि वो तमाम कदम उठाये जाये, जिससे जिले में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने काली नदी एवं हिडन नदी में गिरने वाले नालों की सफाई हेतु नगर निकायों जल निगम, सिंचाई विभाग एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने शुकतीर्थ एवं हैदरपुर वेटलैण्ड़ में विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग कन्हैया पटेल, उप कृषि निदेश ;प्रसारद्ध संतोष कुमार और क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह समेत सम्बन्धित अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
Dec 26 2024, 18:40