चोरी के माल सहित पुलिस ने चोर को बनाया बंदी
लहरपुर सीतापुर, नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में हुई चोरी का घटना का पुलिस ने किया अनावरण, चोरी के माल सहित शातिर चोर को बनाया बंदी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर बिसवां तिराहा गेट के पास से भोला निवासी मोहल्ला बेहटी को चोरी किए गए माल को बेचने जाते समय बंदी बनाया। ज्ञातव्य है कि, विगत 21 दिसंबर को शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला ठठेरी टोला के घर में चोरों द्वारा उस समय चोरी कर ली गई थी जब परिवार के सभी लोग रिश्तेदारी में गए हुए थे। पुलिस ने चोर के पास दो चैन, एक कड़ा, कान की झुमकी, मांग का टीका, नेकलेस पीली धातु, व 50 रुपए नगद एवं एक लोहे की रॉड (संबल) बरामद करने का दावा किया है। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का अनावरण कर शातिर चोर को चोरी के माल के साथ बंदी बनाकर, चोर को न्यायालय भेज दिया गया।
एराइज इंडिया स्कूल ने ओलंपियाड का किया आयोजन
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र की शिक्षण संस्था एराइज़ इंडिया पब्लिक स्कूल में  ओलंपियाड’ का आयोजन किया गया। इस ओलंपियाड में कक्षा 1 से 8 तक के 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ज्ञातव्य है कि विद्यालय के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने न केवल अपने ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन किया, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना, विश्लेषणात्मक सोच और समय प्रबंधन कौशल को भी विकसित किया। ओलंपियाड में प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने गणित,विज्ञान,अंग्रेजी,सामान्य ज्ञान व बुद्धि परीक्षण विषयों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर हर्ष पुरी ने बताया कि, विद्यालय द्वारा आयोजित ओलंपियाड हमारे स्कूल के योग्यता-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक बच्चे में उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता होती है, और उन्हें खोज करने, सीखने और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना स्कूल की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कमल शर्मा ने प्रतिभागी छत्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रतिभागी छात्र छात्राएं व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में गिरी बाल-बाल बचे कार सवार
लहरपुर सीतापुर लहरपुर भदफर मार्ग पर ग्राम ताहपुर के निकट किवानी नदी पुल मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में गिरी बाल बाल बचे लोग। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप 20 वर्ष निवासी ग्राम कुसेपा व शिवम निवासी आमघाट बेहजम जनपद खीरी कार से भदफर होते हुए लहरपुर किसी काम से आ रहे थे, तभी ग्राम ताहपुर के निकट किवानी नदी पुल मोड़ पर कुत्ते को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी, दुर्घटना होते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और आनन फानन में कार में बैठे दोनों युवकों को कार से सुरक्षित निकाल लिया। दोनों युवकों ने बताया कि उन्हें कोई भी चोट नहीं आई है दुर्घटना में कार अवश्य क्षतिग्रस्त हो गई।
भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखने उमड़ा जन सैलाब
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र में भोजपुरी फिल्म एसीपी संग्राम की शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में लोग शूटिंग स्थल पर उमड़ रहे हैं। एसीपी संग्राम सिंह की शूटिंग में स्थानीय लोगों को भी काम करने का मौका दिए जाने के कारण युवाओं में इस फिल्म को लेकर भारी उत्साह व्याप्त है। क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर में चल रही शूटिंग में शनिवार को नक्सलियों द्वारा मासूम बच्चों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर भारी पुलिस बल व मीडिया कर्मी मौके पर मौजूद थे इसी बीच एसीपी संग्राम सिंह द्वारा बच्चों को मुक्त कराने के लिए चरवाहा का रूप धरकर बच्चों को मुक्त कराए जाने की शूटिंग की गई। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को बच्चों को सकुशल बचाने की घटना की जानकारी मीडिया कर्मियों को देने की शूटिंग की गई। शूटिंग में स्थानीय युवाओं को भी विभिन्न छोटे-मोटे रोल दिए गए स्थानीय युवा अपने-अपने रोल को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।
निपुण लक्ष्य ऐप पर डायट की टीम ने बच्चों की प्रतिभा का किया आकलन
लहरपुर,सीतापुर निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके विकास क्षेत्र के कई विद्यालयों का, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद की टीम के द्वारा आकलन किया गया। बुधवार को डायट की टीम ने निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों का आनलाइन आकलन किया, जिसमें कक्षा एक और कक्षा दो के बारह-बारह छात्रों का चयन करके बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत भाषा एवं गणित विषय की शैक्षिक योग्यता परखी । ए आर पी सुरेश कुमार ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जो विद्यालय निपुण हो गए हैं, विभागीय निर्देशों के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के द्वारा निपुण एप पर उनका आकलन किया गया है विकास क्षेत्र के कुल दस विद्यालयों का चयन किया गया है,उसी क्रम में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, प्राथमिक विद्यालय टकेली , प्राथमिक विद्यालय गोपाल पुर और प्राथमिक विद्यालय मुबारक पुर द्वितीय के छात्रों की निर्धारित एप के द्वारा शैक्षिक योग्यता की जांच की गई, प्रत्येक विद्यालय में कक्षा एक और कक्षा दो के बारह-बारह छात्रों का आकलन किया गया। ज्ञातव्य है है कि आधा दर्जन विद्यालयों का अब तक आकलन किया जा चुका है।
भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखने उमड़ी भारी भीड़
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र में वर्मा ग्लोबल बैनर तले भोजपुरी फिल्म एसीपी संग्राम की चल रही शूटिंग को देखने के लिए शूटिंग स्थल पर उमड़ रही है भारी भीड़। और लोग भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखकर रोमांचित हो रहे हैं। ज्ञातव्य है कि इस समय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भोजपुरी फिल्म एसीपी संग्राम की शूटिंग कलाकारों द्वारा की जा रही है जिसमें अभिनेता संग्राम सिंह व उनके साथ फिल्म अभिनेत्री तनुश्री अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म निर्माता अमरनाथ वर्मा व निर्देशक मोबीन वारसी के साथ भोजपुरी फिल्मों के कई प्रसिद्ध कलाकार विनीत विशाल अयाज खान प्रकाश जैस सीपी भट्ट, राघनी यादव अपने-अपने अभिनय का प्रदर्शन कर रहे हैं। फिल्म एसीपी संग्राम की शूटिंग को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं बुधवार को क्षेत्र के एक कारखाने में एसीपी संग्राम सिंह की पत्नी नायिका का बदमाशों द्वारा अपहरण किए जाने व फिल्म के नायक एसीपी संग्राम सिंह के द्वारा बदमाशों का खात्मा कर नायिका को छुड़ाने की शूटिंग की गई।
संकुल शिक्षक कार्यशाला व समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला में विद्यालय को निपुण बनाने,साप्ताहिक आंकलन,दक्षता आधारित कक्षा शिक्षण तथा विद्यालय को बेहतर बनाने आदि विषयों पर कार्ययोजना निर्माण कर प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए केआरपी अनवर अली ने कहा कि, निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्ययोजना निर्माण से दक्षता आधारित शिक्षण में आसानी होती है इसलिए निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हो या बेहतर कक्षा शिक्षण,या विद्यालय को प्रभावी बनाना हो या छात्रों की उपस्थित को बेहतर करना हो इसके लिए 5 प्वाइंट टूल किट शिक्षकों के पास सबसे बेहतर साधन है सभी विद्यालयों में 5प्वाइंट टूल किट को गंभीरता पूर्वक लागू किया जाए। संकुल शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने सामुदायिक सहभागिता की सक्रिय भागीदारी एवम छात्रों से भावनात्मक तथा आत्मीय संबंध के महत्त्व पर प्रकाश डाला। संकुल शिक्षक जुबैर वारिस ने शिक्षण अधिगम सामग्री तथा गणित किट के बेहतर प्रयोग बारे में चर्चा की तथा गणित किट का प्रस्तुतिकरण भी किया। संकुल शिक्षक राजेश वर्मा ने कक्षा 2,3 तथा कक्षा 6 के दक्षता आधारित शिक्षण हेतु समूह कार्य कराया और उनका प्रस्तुतिकरण भी किया। संकुल शिक्षक मोहम्मद आमिर ने अभ्यास कार्य एवम अभ्यास पुस्तिका के बेहतर प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक सरोज वर्मा, उमेश चंद्र, सारिका वैश्वार,सरोज वर्मा,ममता वर्मा,विष्णु कुमार,वीरेंद्र भार्गव,आदि ने अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
विधि विधान से पूजा अर्चना कर फिल्म का किया गया मुहूर्त
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के एक निजी पैलेस में बर्मा ग्लोबल बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ए.सी.पी. संग्राम का विधि विधान से पूजा अर्चना कर भव्य मुहूर्त के साथ  शूटिंग का किया गया शुभारंभ। संग्राम सिंह पटेल की यह दसवीं फिल्म है l एसीपी संग्राम  पूरी एक्शन प्रधान फिल्म है। भोजपुरी अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि इस फिल्म की कहानी और मेरा किरदार मेरी अन्य फिल्मों से हटकर है और पहली बार फुल एक्शन फिल्म कर रहा हूं उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो और  उनका पैसा वसूल हो सके उन्होंने कहा कि लहरपुर में यह मेरी तीसरी फिल्म है l इस फिल्म के गानों का संगीत साजन मिश्रा ने  तैयार किया है l यह फिल्म दर्शकों को बहुत जल्द देखने को मिलेगी l इस मौके पर, संग्राम सिंह पटेल, तनुश्री ,नम्रता सिंह, अयाज खान ,विनीत विशाल, प्रकाश जैस, संजय वर्मा ,सीपी भट्ट ,लोटा तिवारी, सुभाष यादव , चंद्र मोहन चौधरी ,रवि वर्मा, शिवराज सिंह चौहान, अली हुसैन, सहित  तमाम कलाकार इस फिल्म में मौजूद थे l निर्माता अमरनाथ वर्मा,निर्देशक मोबिन वारसी, एसोसिएट डायरेक्टर , आजम शेख, असिस्टेंट डायरेक्टर चंदन ठाकुर, कला निर्देशक, सौरभ मिश्रा, फाइट मास्टर अली, कैमरामैन अमिताभ चंद्र, म्यूजिक साजन मिश्रा और डांस मास्टर विवेक थापा सहित प्रोडक्शन मैनेजर रवि वर्मा , रफीक भाई ,स्पॉट बॉय ताज मोहम्मद,  छविराज सिंह , मनोज वर्मा, अमरेंद्र वर्मा सहित शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन
लहरपुर सीतापुर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु को ज्ञापन देकर मांग की कि लहरपुर नगर क्षेत्र में कोई भी रोडवेज बस अड्डा, चिकित्सा के समुचित व्यवस्था नहीं है इस मौके पर व्यापारियों ने फूड निरीक्षक की कार्यशैली पर भी नाराजगी वक्त की। ज्ञापन में मांग की गई कि व्यापारियों को व्यापार से संबंध में बाहर आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते लहरपुर से लखनऊ और कानपुर समेत दिल्ली के लिए भी रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए जिससे व्यापारियों को सुविधा मिल सके, ज्ञापन में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और अधिक डॉक्टरों की नियुक्त किए जाने की मांग की गई जिससे लोगों को सही इलाज मिल सके। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि फूड इंस्पेक्टर के द्वारा आये दिन लोगों को प्रताड़ित किया जाता है जिससे दुकानदारों में रोष व्याप्त है। नगर विकास राज्य मंत्री ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को उनकी मांगों को लेकर समुचित व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया।
नशा मुक्त समाज शिक्षा का उजाला स्वच्छ जीवन के लिए लोगों को दिलाया गया संकल्प
लहरपुर सीतापुर, नगर क्षेत्र के एक निजी गेस्ट हाउस में इंटरनेशनल हुमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसलिंग और नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के द्वारा एक कार्यक्रम का किया गया आयोजन। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को एक निजी गेस्ट हाउस में इंटरनेशनल हुमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसिल और नेशनल एंटी करप्शन कमीशन संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज को नशा मुक्ति और शिक्षित बनाने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर बी पी सिंह ने बचपन की मुस्कान नशा मुक्त जीवन और शिक्षा का उजाला एवं शिक्षा और स्वच्छ जीवन से सशक्त समाज का निर्माण जैसे विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मोहम्मद हसीन अंसारी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शोभित मिश्रा, बिभू पुरी,मास्टर फुरकान अली, हाजी सिराज अहमद, हाजी नसरुद्दीन, हाजी मुबाशिर हुसैन, हाजी कमालुद्दीन, सलाउद्दीन गौरी, निहाल कुरैशी, मोहम्मद आफताब , एडवोकेट जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।