कथा के दौरान रासलीला का भी मंचन किया गया
![]()
मनकापुर (गोंडा)। नगर पंचायत मनकापुर के जवाहर नगर मोहल्ले में डॉ सी एस श्रीवास्तव के घर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा पुराण ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन कथा व्यास पंडित हरिलाल शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गोकुल में तमाम लीलाएं की, भगवान ने माखन चोरी, रासलीला, कालिया मर्दन के साथ-साथ गोवर्धन को कनिष्ठा उंगली पर उठाकर गोकुल वासियों को इंद्र के कोप से बचाया, कथा के दौरान रासलीला का भी मंचन किया गया।
माखन की मटकी फोड़ने का दृश्य भी दशार्या गया, कथा के दौरान उपस्थित नर नारी भगवान के प्रसंग पर झूमते नाचते रहे। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कृष्ण और राधिका का रूप धारण करके कथा को रोचक बना रहे थे। इस दौरान पंडित जी ने कहा कथा सुनने मात्र से इंसान का कल्याण हो जाता है, जो लोग कथा का अनुसरण करते हैं उनका लोक और परलोक दोनों बन जाता है, भगवान को समर्पित होकर हमेशा हर कार्य करना चाहिए कभी भी अहम नहीं पालना चाहिए और ना ही अपने आप को सबसे बड़ा समझना चाहिए जो लोग ईश्वर को समर्पित रहते हैं उन्हें कोई भव बाधा नहीं मिलती है, और वह सदैव हर का गुणगान करते हुए सुखद जीवन जीते हैं और परमलोक को जाते हैं। श्रीमद् भागवत कथा में श्रोताओं की अपार भीड़ उपस्थिति रही नगर पंचायत अध्यक्ष बबलू सोनी, कसौधन समाज के युवा अध्यक्ष पवन चौधरी, आर के नारद, अमरचंद गुप्ता, उमंग, पूजा मनमोहिनी, आकाश, विकास, पंडित हरि दत्त मिश्रा, जवाहर लाल, जय श्री राम आदि कथा को सफल बनाने में जुटे रहे।











गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल व मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन (प्रभारी जिलाधिकारी) द्वारा उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष, सी0सी0टी0वी0 व सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया।
Dec 25 2024, 12:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k