कथा के दौरान रासलीला का भी मंचन किया गया

मनकापुर (गोंडा)। नगर पंचायत मनकापुर के जवाहर नगर मोहल्ले में डॉ सी एस श्रीवास्तव के घर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा पुराण ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन कथा व्यास पंडित हरिलाल शास्त्री ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गोकुल में तमाम लीलाएं की, भगवान ने माखन चोरी, रासलीला, कालिया मर्दन के साथ-साथ गोवर्धन को कनिष्ठा उंगली पर उठाकर गोकुल वासियों को इंद्र के कोप से बचाया, कथा के दौरान रासलीला का भी मंचन किया गया।

माखन की मटकी फोड़ने का दृश्य भी दशार्या गया, कथा के दौरान उपस्थित नर नारी भगवान के प्रसंग पर झूमते नाचते रहे। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कृष्ण और राधिका का रूप धारण करके कथा को रोचक बना रहे थे। इस दौरान पंडित जी ने कहा कथा सुनने मात्र से इंसान का कल्याण हो जाता है, जो लोग कथा का अनुसरण करते हैं उनका लोक और परलोक दोनों बन जाता है, भगवान को समर्पित होकर हमेशा हर कार्य करना चाहिए कभी भी अहम नहीं पालना चाहिए और ना ही अपने आप को सबसे बड़ा समझना चाहिए जो लोग ईश्वर को समर्पित रहते हैं उन्हें कोई भव बाधा नहीं मिलती है, और वह सदैव हर का गुणगान करते हुए सुखद जीवन जीते हैं और परमलोक को जाते हैं। श्रीमद् भागवत कथा में श्रोताओं की अपार भीड़ उपस्थिति रही नगर पंचायत अध्यक्ष बबलू सोनी, कसौधन समाज के युवा अध्यक्ष पवन चौधरी, आर के नारद, अमरचंद गुप्ता, उमंग, पूजा मनमोहिनी, आकाश, विकास, पंडित हरि दत्त मिश्रा, जवाहर लाल, जय श्री राम आदि कथा को सफल बनाने में जुटे रहे।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण(डीवी/पीएसटी) हेतु पुलिस लाइन में बनाए गए बोर्ड का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा अभ्यार्थियों के प्रवेश द्वार, बायोमैट्रिक स्थल, अभ्यार्थियों के होल्डिंग एरिया/बैठने के स्थान व डीवी/पीएसटी स्थल पर लगाए गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों की स्थिति को चेक सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा कार्यदायी संस्था (परीक्षण संचालन/सुरक्षा) के अधिकारियों को डीवी/पीएसटी की जो नियम एवं शर्ते है, उनके अनुरूप ही सभी अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण किए जाने तथा किसी भी प्रकार की कोई अनियमिता न होने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को उनके कर्तब्यों के प्रति सतर्क और जिम्मेदार रहने हेतु निर्देशित किया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के आधार पर चयन के अगले चरण में अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण हेतु अर्ह अभ्यार्थियों की सूची बोर्ड द्वारा दिनांक 21.11.2024 को प्रख्यापित की गयी थी। इन अर्ह अभ्यार्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा जनपद गोण्डा में दिनांक 26.12.2024 से दिनांक 04.01.2025 तक होना प्रस्तावित है। जिसमें 535 अभ्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। उक्त कार्यवाही प्रतिदिन प्रात: 9:15 से प्रारम्भ होकर कार्य समाप्त होने तक संपादित की जाएगी। उक्त कार्यवाही के दौरान अभ्यार्थियों द्वारा की गयी आपत्तियों का परीक्षण एवं उस पर निर्णय की कार्यवाही सायंकाल 15:00 बजे से नोडल अधिकारी/अपीलीय अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। डीवी/पीएसटी स्थल की लगातार सी0सी0टी0वी0 कैमरों से निगरानी की जाएगी। भर्ती की शुचिता बनाए रखने के लिए गोपनीय और ओपनली दोनो प्रकार की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं ।

मंडलायुक्त ने भ्रष्टाचार के मामलों पर की त्वरित कार्रवाई

देवीपाटनमण्डल गोण्डा। मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने दो अलग अलग शिकायतों पर कड़ा एक्शन लिया है। शिकायतों की जांच संयुक्त विकास आयुक्त को सौंपते हुए इसकी रिपोर्ट तलब की है। संयुक्त विकास आयुक्त या तो इसकी जांच खुद करेंगे या फिर टीम गठित कर जांच करेंगे।

बाढ़ कार्य खंड गोंडा में भ्रष्टाचार की शिकायतें

मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने बाढ़ कार्य खंड गोण्डा में भ्रष्टाचार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त को जांच का जिम्मा सौंपा है।

शिकायतकर्ता रीता देवी पत्नी ओम प्रकाश और अन्य ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अभियंता और उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए, प्राक्कलनों को तोड़कर भुगतान किया गया। साथ ही, एआर (2711) मद और तटबंध उच्चीकरण के लिए प्राप्त करोड़ों की धनराशि का दुरुपयोग किया गया।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया था कि लगभग 10 करोड़ की धनराशि बिना कार्य कराए ही कागजों पर दर्शा दी गई। ठेकेदारों द्वारा दी गई धरोहर राशि और उपखंडीय अनुबंधों के माध्यम से भुगतान में अनियमितताओं की जांच की मांग की गई है। मंडलायुक्त ने इस मामले में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

नगर पालिका परिषद भिनगा में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेंगे जेडीसी

दूसरे मामले में, नगर पालिका परिषद भिनगा, जनपद श्रावस्ती में व्याप्त भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में अनियमितताओं के संबंध में मंडलायुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त को जांच सौंपी है।

शिकायतकर्ता मनोज पाठक, पूर्व प्रत्याशी, ने आरोप लगाया कि विकास और निर्माण कार्यों में लाखों-करोड़ों रुपये की गड़बड़ी हुई है। शिकायत में कहा गया है कि निर्माण कार्य बिना टेंडर प्रक्रिया अपनाए पहले ही कर लिए गए और विज्ञापन गोपनीय तरीके से जनपद से बाहर प्रकाशित किया गया। इसके अलावा, कई उपकरण और ई-रिक्शा खरीद में भी अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं।

*जिलाधिकारी का सख्त कदम: शहरी क्षेत्र में गोवंश को बेसहारा छोड़ने वाले पशुपालकों पर लगेगा जुर्माना

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल की है। शहरी क्षेत्र में सड़कों पर बेसहारा गोवंश को छोड़ने की समस्या पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। यह कदम गोवंशों को सुरक्षित गो-आश्रय स्थलों में पहुंचाने और सड़कों पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। नगरीय निकायों को अपने स्तर पर इसके लिए आवश्यक प्रावधान करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में जनपद के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों में गोवंश संरक्षण अभियान के तहत अब तक कुल 474 गोवंशों को सुरक्षित आश्रय स्थलों में पहुंचाया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने मवेशियों को सड़कों पर बेसहारा छोड़ने वाले पशुपालकों की पहचान कर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, ऐसे मामलों पर पूरी निगरानी रखने के लिए संबंधित अधिकारियों और नगर निकायों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि "निराश्रित गोवंशों का सड़कों पर छोड़ना न केवल पशुओं के साथ अन्याय है बल्कि यह जनसुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन जाता है।" उन्होंने सभी नगर निकायों को निर्देश दिए कि सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं को जल्द से जल्द गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए और उनके चारे, पानी व चिकित्सा सुविधाओं का पूरा प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी की पहल :

1. जुर्माना व्यवस्था: अपने मवेशियों को बेसहारा छोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

2. गोवंश संरक्षण अभियान: अभी तक जनपद के कुल 10 नगरीय निकायों में 474 गोवंश सुरक्षित किए गए।

3. सड़कों की सुरक्षा: आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में कड़ा कदम।

4. संपूर्ण निगरानी: संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश।

नगर पालिका गोंडा आगे

जिला प्रशासन के इस अभियान में नगर पालिका परिषद गोण्डा सबसे आगे रही, जहां 79 गोवंशों को संरक्षित किया गया। इसके अलावा कर्नलगंज, नवाबगंज, तरबगंज और अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में निराश्रित पशुओं को गो-आश्रय स्थलों में भेजा गया। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों से गोवंश संरक्षण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने और स्थानीय जनता को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “इस अभियान का उद्देश्य केवल जुर्माना लगाना नहीं है, बल्कि लोगों को यह समझाना है कि अपने मवेशियों की जिम्मेदारी से बचना समाज के लिए घातक है।”

किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसानों को किया गया सम्मानित

गोण्डा। कृषि विभाग जनपद गोंडा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम में जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं कृषि सूचना तंत्र के अंतर्गत जनपद स्तरीय मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में गौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रभात कुमार वर्मा जी ने प्रतिभाग किया। गणमान्य अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर विधायक ने चौधरी चरण सिंह जी के व्यक्तित्व को प्रेरक एवं अनुकरण योग्य बताते हुए सम्मानित किए जाने वाले किसानों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें कृषि क्षेत्र में नवाचार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि अन्य कृषक भी उनसे प्रेरित होकर कृषि क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी को अंगीकार करते हुए अधिक से अधिक उत्पादन एवं गुणवत्ता पूर्वक उत्पादन की तरफ अग्रसर हों।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने कृषकों को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि वे तकनीकी पद्धति से कृषि कार्य करके अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करें तथा कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने आय में वृद्धि करें। उप कृषि निदेशक श्री प्रेम कुमार ठाकुर ने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों के हित के लिए चौधरी साहब द्वारा उठाए गए कदमों की तरफ उपस्थित कृषकों का ध्यान आकृष्ट किया।

उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर भी प्रकाश डाला तथा किसानों को उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के अध्यक्ष डॉ चंद्रमणि त्रिपाठी ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषि तकनीकी के क्षेत्र में किए गए कार्यों के विषय में गणमान्य अतिथियों को अवगत कराते हुए कृषकों को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर बधाई दी तथा उन्हें तकनीकी पद्धति से कृषि कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक इंजीनियर मिथिलेश कुमार झा ने कृषि कार्य में सुपर सीडर के उपयोग पर प्रकाश डाला। जिला उद्यान अधिकारी डॉ रश्मि शर्मा ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों तथा प्रतिष्ठानों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए जहां पहुंचकर किसानों में उपयोगी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणु दुबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टीजे पांडेय, जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार, जिला गन्ना अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, उपनिदेशक रेशम डॉक्टर आरएन मल्ल, सहायक निदेशक मत्स्य श्री इंद्रजीत सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर हरपाल सिंह, डॉक्टर संत कुमार त्रिपाठी, डॉ आशीष पांडेय, डॉ अंकित तिवारी, प्रगतिशील कृषक श्री ओम प्रकाश पांडेय, श्री अनिल चंद्र पांडेय, श्री जयप्रकाश तिवारी, श्री सूर्य प्रकाश शुक्ला सहित सभी संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री एस पी शर्मा ने किया। इस अवसर पर आयोजित जनपद स्तरीय किसान सम्मान दिवस में कृषि विभाग द्वारा संस्तुत कल 10 किसानों सहित जनपद स्तर पर कुल 28 किसानों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें से 14 कृषकों को प्रथम तथा 14 कृषकों को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त विकासखंड परसपुर का विकासखंड स्तरीय किसान सम्मान दिवस भी कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम में ही आयोजित किया गया जिसमें विकासखंड स्तर पर परसपुर विकासखंड के कुल चार किसानों को सम्मानित किया गया। शेष 15 विकासखंडों का आयोजन संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर किया गया जिसमें 15 विकासखंडों के कुल 50 कृषकों को सम्मानित किया गया।

डीएम नेहा शर्मा की सख्ती: सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता पर कार्यदायी संस्था का भुगतान रोका

गोंडा। सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्त कार्रवाई की। यह मामला पंचम वित्त आयोग योजना के तहत विकासखंड झंझरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिराभा के सूबेदार पुरवा संपर्क मार्ग का था, जहां निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गई थी।

शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था का भुगतान तत्काल रोकने का निर्देश दिया। साथ ही, दोषपूर्ण सड़क का पुनर्निर्माण सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किया। इसके परिणामस्वरूप, सड़क का दोबारा निर्माण कराया गया। इसके अतिरिक्त, अवर अभियंता जिला पंचायत को लिखित चेतावनी जारी करते हुए स्पष्ट किया गया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

यह मामला झंझरी विकासखंड में परियोजना ग्राम पंचायत खिराभा में स्थित सूबेदार पुरवा संपर्क मार्ग से सूबेदार पुरवा होते हुए नयसिरिया गांव तक के मरम्मत कार्य से जुड़ा था।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सख्त निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें न आएं। उन्होंने कहा, "जनता के हित और विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

प्रशासन की इस सख्त और त्वरित कार्रवाई ने जनता का विश्वास बढ़ाया है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे। स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक सकारात्मक कदम बताया।

जनपद की प्रथम मैराथन दौड़ सम्पन्न ,विजई प्रतिभागियों ने जीता नगद पुरस्कार

गोण्डा। सोमवार की सुबह गोंडा जनपद के सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल जानकीनगर में जनपद की पहली मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा प्रदेश स्तर के एथलीट छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मैराथन में 8 किलोमीटर की दौड़ में राज दुलारे सिंह जनपद चंदौली ने प्रथम, धर्मेंद्र वर्मा जनपद भिनगा ने द्वितीय एवं बालेश्वर जनपद चंदौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ में दीपक यादव नवाबगंज ने प्रथम, वाणी राणा जनपद श्रावस्ती ने द्वितीय एवं सलमान करनैलगंज गोंडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

2 किलोमीटर मैराथन दौड़ में ऋतिक मिश्रा गोण्डा ने प्रथम, रमेश सिंह गोण्डा ने द्वितीय व अविरल सिंह गोंडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सूरज सिंह ने सभी प्रथम विजेता प्रतिभागी को 5100 द्वितीय विजेता प्रतिभागी को 2100 एवं तृतीय विजेता प्रतिभागी को ₹1100 देकर सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार सोनकर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित जनपद की प्रथम मैराथन दौड़ की सराहना करते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना तिवारी ने बताया कि विद्यालय परिवार सदैव खेल से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, विद्यालय परिवार ने जनपद की प्रथम मैराथन दौड़ आयोजित कर स्वस्थ एवं फिट रहने का बड़ा संदेश देने का काम किया है।

प्रधानाचार्या रीना तिवारी ने स्पोर्ट्स टीचर शाहीन एवं दीपक सहित सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

नृत्य प्रतियोगिता में सुवन्स को प्रथम स्थान

फातिमा स्कूल में आयोजित जनपद स्तर पर सीबीएसई इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता में सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं शिक्षको ने हर्ष व्यक्त किया।

डीएम नेहा शर्मा की त्वरित कार्रवाई से पांच साल बाद रोशन हुआ शिवकुमारी देवी का घर

गोंडा: जिलाधिकारी नेहा शर्मा की तत्परता और संवेदनशीलता से, पांच वर्षों से बिजली कनेक्शन के लिए भटक रहीं शिवकुमारी देवी को आखिरकार न्याय मिला। ग्राम बहलोलपुर, थाना कोतवाली देहात की निवासी शिवकुमारी ने 17 जुलाई 2019 को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। लेकिन स्थानीय विवाद के चलते उनके घर पर बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी।

पीड़िता ने बार-बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार उनकी समस्या को अनसुना कर दिया गया। उनका आरोप है कि 17 जुलाई 2018 को एक किलोवाट का कनेक्शन लिया गया था। इसके बाद विभाग द्वारा पास के विद्युत पोल से कनेक्शन जोड़ा गया और आपूर्ति शुरू की गई। लेकिन पड़ोस के एक परिवार ने विवाद खड़ा कर तार काट दिए। बार-बार कोशिशों के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल सका।

हाल ही में यह मामला जिलाधिकारी नेहा शर्मा के संज्ञान में आया। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर शिवकुमारी के घर तक बिजली कनेक्शन जोड़ा जाए। डीएम ने सुनिश्चित किया कि इस मामले में कोई देरी न हो और पीड़िता को जल्द से जल्द राहत मिले।

नेहा शर्मा की त्वरित कार्रवाई का परिणाम यह हुआ कि बिजली विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था कर शिवकुमारी के घर तक बिजली पहुंचा दी। पांच वर्षों से अंधेरे में जी रहे परिवार का घर आखिरकार रोशनी से भर गया।पीड़िता के पुत्र अवनीश तिवारी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "पांच साल से हम अंधेरे में जी रहे थे। जिलाधिकारी ने हमारी बात सुनी और तुरंत मदद की। आज हमारा घर रोशनी से भर गया है।"

पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया सकुशल सम्पन्न

गोण्डा।  पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल व मुख्य विकास अधिकारी  अंकिता जैन (प्रभारी जिलाधिकारी) द्वारा उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष, सी0सी0टी0वी0 व सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया।

परीक्षा केन्द्रों पर लगे मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक व पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगणों से वार्ता कर उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की प्री परीक्षा-2024 को सुचितापूर्ण, निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराया गया। ड्यूटी पर कार्यरत सभी अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी का निर्वहन किया गया तथा कंट्रोल रूम द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी गयी। प्रभारी यातायात द्वारा पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखा गया। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की गयी।
देवीपाटन में PCS परीक्षा केंद्र का कमिश्नर और डीआईजी ने किया निरीक्षण


देवीपाटनमण्डल गोण्डा।  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए देवीपाटन मण्डल में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील और डीआईजी अमित पाठक ने किया। दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


*परीक्षा केंद्रों का दौरा*

मण्डलायुक्त और डीआईजी ने गोण्डा जिले में शहीदे ए आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, एलबीएस डिग्री कॉलेज, फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज व बलरामपुर जिले में महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय व एमपीपी इण्टर कालेज में परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम और अन्य सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया।

*गाइड लाइनों का पालन*

आयुक्त ने ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइड लाइनों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने एग्जाम के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग पर निगरानी रखने और परीक्षा कक्ष और परिसर में पूरी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात की। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जा रही है ताकि परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।