62 जोड़ परिणय सूत्र में बंधे
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर - विकास खण्ड मे आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 64 जोड़ों का पंजीकरण हुआ लेकिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में केवल 62 जोड़ ही परिणय सूत्र में बंधे। जिसमें41जोडे हिन्दू व 21जोडे मुस्लिम रहे।वही हिन्दू समाज के दो जोड़े कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे।
मंगलवार को विकास खण्ड मे आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में कुल 62 जोड़े हीं परिणय-सूत्र में बन्धे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ नरेंद्र तोमर ने की। तथा कार्यक्रम का संचालन पुष्प राज ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर वीरपाल निर्वाल व वरिष्ठ अतिथि मीरापुर विधानसभा की विधायक श्रीमती मिथलेश पाल रही उन्होंने नव दंपतियों को आशीर्वाद, उपहार और प्रमाण पत्र दिए।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर वीरपाल निर्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में विकास हो रहा है और सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न विकास खंडों में आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी जी की सोच सभी के प्रति समान है, जहां जाति और धर्म से ऊपर उठकर गरीबों के लिए लाभ मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च कर रही है और यह योजना विशेष रूप से गरीबों के लिए है।
साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सड़क, बिजली, शौचालय, किसान सम्मान निधि, पेंशन, किसान दुर्घटना बीमा, आयुष्मान योजना जैसी योजनाएं अब सभी पात्रों तक आसानी से पहुंच रही हैं। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में धनश्याम प्रेमी भूपेंद्र आर्य व तिलकराम आर्य ने मांगलिक गीत प्रस्तुत किए आयोजित कार्यक्रम में मांगलिक गीतों ने लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर विधायक मिथलेश पाल ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र तोमर , जिला समाज कल्याण अधिकारी विनित मलिक बीडीओ अरविंद कुमार वर्मा एसडीओ पंचायत धर्म सिंह ग्राम प्रधान प्रदीप पाल उर्फ मोनू जावेद उर्फ बबलू सहित वर और वधू पक्ष की ओर से लोगों उपस्थित रहे।
Dec 24 2024, 17:00