डीएम नेहा शर्मा की सख्ती: सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता पर कार्यदायी संस्था का भुगतान रोका

गोंडा। सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्त कार्रवाई की। यह मामला पंचम वित्त आयोग योजना के तहत विकासखंड झंझरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिराभा के सूबेदार पुरवा संपर्क मार्ग का था, जहां निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गई थी।

शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था का भुगतान तत्काल रोकने का निर्देश दिया। साथ ही, दोषपूर्ण सड़क का पुनर्निर्माण सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किया। इसके परिणामस्वरूप, सड़क का दोबारा निर्माण कराया गया। इसके अतिरिक्त, अवर अभियंता जिला पंचायत को लिखित चेतावनी जारी करते हुए स्पष्ट किया गया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

यह मामला झंझरी विकासखंड में परियोजना ग्राम पंचायत खिराभा में स्थित सूबेदार पुरवा संपर्क मार्ग से सूबेदार पुरवा होते हुए नयसिरिया गांव तक के मरम्मत कार्य से जुड़ा था।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सख्त निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें न आएं। उन्होंने कहा, "जनता के हित और विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

प्रशासन की इस सख्त और त्वरित कार्रवाई ने जनता का विश्वास बढ़ाया है। साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया है कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे। स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक सकारात्मक कदम बताया।

जनपद की प्रथम मैराथन दौड़ सम्पन्न ,विजई प्रतिभागियों ने जीता नगद पुरस्कार

गोण्डा। सोमवार की सुबह गोंडा जनपद के सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल जानकीनगर में जनपद की पहली मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा प्रदेश स्तर के एथलीट छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मैराथन में 8 किलोमीटर की दौड़ में राज दुलारे सिंह जनपद चंदौली ने प्रथम, धर्मेंद्र वर्मा जनपद भिनगा ने द्वितीय एवं बालेश्वर जनपद चंदौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ में दीपक यादव नवाबगंज ने प्रथम, वाणी राणा जनपद श्रावस्ती ने द्वितीय एवं सलमान करनैलगंज गोंडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

2 किलोमीटर मैराथन दौड़ में ऋतिक मिश्रा गोण्डा ने प्रथम, रमेश सिंह गोण्डा ने द्वितीय व अविरल सिंह गोंडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सूरज सिंह ने सभी प्रथम विजेता प्रतिभागी को 5100 द्वितीय विजेता प्रतिभागी को 2100 एवं तृतीय विजेता प्रतिभागी को ₹1100 देकर सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार सोनकर जिला क्रीड़ा अधिकारी ने सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित जनपद की प्रथम मैराथन दौड़ की सराहना करते हुए विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना तिवारी ने बताया कि विद्यालय परिवार सदैव खेल से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, विद्यालय परिवार ने जनपद की प्रथम मैराथन दौड़ आयोजित कर स्वस्थ एवं फिट रहने का बड़ा संदेश देने का काम किया है।

प्रधानाचार्या रीना तिवारी ने स्पोर्ट्स टीचर शाहीन एवं दीपक सहित सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

नृत्य प्रतियोगिता में सुवन्स को प्रथम स्थान

फातिमा स्कूल में आयोजित जनपद स्तर पर सीबीएसई इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता में सुवन्स मिलेनियम पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं शिक्षको ने हर्ष व्यक्त किया।

डीएम नेहा शर्मा की त्वरित कार्रवाई से पांच साल बाद रोशन हुआ शिवकुमारी देवी का घर

गोंडा: जिलाधिकारी नेहा शर्मा की तत्परता और संवेदनशीलता से, पांच वर्षों से बिजली कनेक्शन के लिए भटक रहीं शिवकुमारी देवी को आखिरकार न्याय मिला। ग्राम बहलोलपुर, थाना कोतवाली देहात की निवासी शिवकुमारी ने 17 जुलाई 2019 को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। लेकिन स्थानीय विवाद के चलते उनके घर पर बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी।

पीड़िता ने बार-बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार उनकी समस्या को अनसुना कर दिया गया। उनका आरोप है कि 17 जुलाई 2018 को एक किलोवाट का कनेक्शन लिया गया था। इसके बाद विभाग द्वारा पास के विद्युत पोल से कनेक्शन जोड़ा गया और आपूर्ति शुरू की गई। लेकिन पड़ोस के एक परिवार ने विवाद खड़ा कर तार काट दिए। बार-बार कोशिशों के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल सका।

हाल ही में यह मामला जिलाधिकारी नेहा शर्मा के संज्ञान में आया। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर शिवकुमारी के घर तक बिजली कनेक्शन जोड़ा जाए। डीएम ने सुनिश्चित किया कि इस मामले में कोई देरी न हो और पीड़िता को जल्द से जल्द राहत मिले।

नेहा शर्मा की त्वरित कार्रवाई का परिणाम यह हुआ कि बिजली विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था कर शिवकुमारी के घर तक बिजली पहुंचा दी। पांच वर्षों से अंधेरे में जी रहे परिवार का घर आखिरकार रोशनी से भर गया।पीड़िता के पुत्र अवनीश तिवारी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "पांच साल से हम अंधेरे में जी रहे थे। जिलाधिकारी ने हमारी बात सुनी और तुरंत मदद की। आज हमारा घर रोशनी से भर गया है।"

पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया सकुशल सम्पन्न

गोण्डा।  पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल व मुख्य विकास अधिकारी  अंकिता जैन (प्रभारी जिलाधिकारी) द्वारा उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष, सी0सी0टी0वी0 व सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया।

परीक्षा केन्द्रों पर लगे मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक व पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगणों से वार्ता कर उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की प्री परीक्षा-2024 को सुचितापूर्ण, निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराया गया। ड्यूटी पर कार्यरत सभी अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी का निर्वहन किया गया तथा कंट्रोल रूम द्वारा लगातार सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी गयी। प्रभारी यातायात द्वारा पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखा गया। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की गयी।
देवीपाटन में PCS परीक्षा केंद्र का कमिश्नर और डीआईजी ने किया निरीक्षण


देवीपाटनमण्डल गोण्डा।  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए देवीपाटन मण्डल में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील और डीआईजी अमित पाठक ने किया। दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


*परीक्षा केंद्रों का दौरा*

मण्डलायुक्त और डीआईजी ने गोण्डा जिले में शहीदे ए आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, एलबीएस डिग्री कॉलेज, फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज व बलरामपुर जिले में महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय व एमपीपी इण्टर कालेज में परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम और अन्य सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया।

*गाइड लाइनों का पालन*

आयुक्त ने ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइड लाइनों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने एग्जाम के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग पर निगरानी रखने और परीक्षा कक्ष और परिसर में पूरी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात की। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जा रही है ताकि परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर रूट डायवर्जन

गोण्डा- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में छात्रों की भीड़ को देखते हुए दिनांक 22.12.2024 को प्रातः 6:00 से सायं 18:00 बजे तक यातायात व्यवस्था एवं छात्रों की सुगम यात्रा के लिए भारी भाहनों का निम्नानुसार डायवर्जन रहेगा-

1. लखनऊ की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहन जिन्हें अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती जाना है वे सभी अंबेडकर चौराहे से पोस्ट ऑफिस तिराहा के रास्ते कटाहघाट सद्भावना होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें ।
2. बहराइच से लखनऊ जाने वाले वाहन आर्यनगर से करनैलगंज के रास्ते आएंगे एवं इसी रास्ते वापस प्रस्थान करेगें ।
3. बहराइच से बलरामपुर, श्रावस्ती तथा अयोध्या जाने वाले वाहन ठडवरिया जगदीशपुर तिराहा से पंडरी कृपाल चौराहे के रास्ते विश्वागनेश चौराहा होते हुए मनकापुर तिराहा के रास्ते आएंगे एवं जाएंगे।
4. बलरामपुर से अयोध्या, बहराइच अथवा लखनऊ जाने वाले समस्त माल वाहक वाहन पंडरी कृपाल चौराहे से ही डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें ।
5. ऐसे वाहन जिन्हें अयोध्या से बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती जाना है वह सभी मनकापुर तिराहा से पंडरी कृपाल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
संपूर्ण समाधान दिवस पर 95 शिकायत आईं, 3 का मौके पर निस्तारण

गोंडा- संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने किया। इस मौके पर 95 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमे से मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण हुआ।
 
तहसील दिवस में जनसुनवाई के दौरान थाना छपिया के ग्राम हरखापुर निवासी विनोद ने शिकायत किया कि उसकी सहन भूमि आबादी पर विपक्षी लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं। स्थानीय पुलिस कार्यवाई नही कर रही है। ग्राम कैमी निवासी रणजीत सिंह ने शिकायत किया कि उसके दरवाजे पर शिव जी का मंदिर है। जिसके बगल रामपाल सिंह द्वारा अवैध यूकेलिप्टस का पेंड़ लगया गया था। पेंड़ गिरने से देव मंदिर की अपूर्ण क्षति हो सकती है। अतः पेड़ को हटाया जाय। छपिया के ग्राम बक्शीभारी निवासी जगप्रसाद का आरोप है कि अपने निजी जमीन में सैकड़ों सागौन का पौध लगा रखे हैं। विपक्षी लोगों ने रंजिशन 120 पौध उखाड़ कर फेंक दिए है। शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस कार्यवाई नही कर रही है।

इस मौके पर एसडीएम यशवंत राव, तहसीलदार सत्यपाल, नायब तहसीलदार अनु सिंह, पूणेंद्र, सीओ राजेश सिंह, कोतवाल मनोज पाठक सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में आगामी 22 दिसंबर को आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को लेकर जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर की गई तैयारियों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा सीटिंग प्लान, लाइट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि सहित अन्य सभी तैयारियों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया।

जनपद में इस परीक्षा हेतु कुल 16 परीक्षा ककेंद्र बनाए गए है। आपको बता दें कि 16 परीक्षा केंद्रों पर 6720 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी, प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 2:30 बजे से 4:30 बजे तक संपन्न होगी। इस परीक्षा के लिए कुल 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, तथा 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, इन सभी अधिकारियों की परीक्षा केंद्र पर लगाई गई है, तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है।

जनपद में परीक्षा के दौरान जगह जगह पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था। उन्होंने बताया है कि जनपद में परीक्षा के दौरान सभी जगहों पर ट्राफिक व्यवस्था के अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है। ताकि जनपद में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनसमस्याएं

गोण्डा-तहसील कर्नलगंज गोण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें  पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन व राजस्व, पुलिस तथा अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान अधिकारीगणों द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

अधिकारीगणों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों से अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को अवगत कराते हुये प्रार्थना-पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्यवाही एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज  उमेश्वर प्रभात सिंह, प्र0नि0 कर्नलगंज सहित राजस्व व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
जमीन विवाद में डीएम की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में मिला न्याय

गोंडा- जिले में प्रशासनिक तत्परता और त्वरित न्याय का एक प्रभावी उदाहरण देखने को मिला, जब जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक गंभीर शिकायत पर 24 घंटे के भीतर समाधान सुनिश्चित किया। ग्राम नंदौर, तहसील करनैलगंज की निवासी तारावती ने 19 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी को अपनी पैतृक संपत्ति पर अवैध हस्तक्षेप और वरासत रिकॉर्ड से संबंधित समस्याओं के संबंध में शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने इस मामले को प्राथमिकता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

तारावती ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद उनकी पैतृक संपत्ति पर अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही थी। शिकायत के अनुसार, उनकी वरासत से संबंधित रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर कुछ लोगों ने अपना नाम दर्ज करवा लिया था। जब स्थानीय स्तर पर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो उन्होंने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप का अनुरोध किया।

*जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई*
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शिकायत प्राप्त होते ही एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव और तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जांच करने और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उनकी सख्त निर्देशों के तहत टीम ने मौके पर पहुंचकर विवादित भूमि और संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि तारावती की संपत्ति पर अवैध हस्तक्षेप किया गया था। इसके अलावा, रिकॉर्ड में गड़बड़ियों को सुधारने और उनकी संपत्ति पर अधिकार को बहाल करने की कार्रवाई भी तत्काल की गई।

*24 घंटे में समाधान*
जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए तहसील प्रशासन ने 20 दिसंबर 2024 तक मामले का समाधान सुनिश्चित किया। अवैध कब्जा हटाया गया और रिकॉर्ड में सुधार कर तारावती को उनकी संपत्ति पर कानूनी अधिकार बहाल किया गया। इस प्रक्रिया में सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन किया गया, जिससे पीड़िता को त्वरित न्याय मिला। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस कार्रवाई पर कहा, "प्रशासन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को समयबद्ध और निष्पक्ष न्याय मिले। किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता का विश्वास बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।"