एक विधालय में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सीतापुर भाजपा नगर दो के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय मुंशीगंज के एक विधालय में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन विजय कुमार शुक्ला ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा को पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अचिन मेहरोत्रा सहित सभी कार्यकर्ताओ के द्वारा सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह सहित उनके पुत्रो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।

संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से विगत वर्ष गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के दोनों छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मान्यता मिली जिसके तहत वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अधिवक्ता विजय कुमार अवस्थी ने कहा वीर बाल दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।

अंतिम सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बच्चों ने अपनी आस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे । शिव बालक त्रिवेदी ने कहा गुरु गोबिंद सिंह के चारों साहिबजादे धर्म के लिए शहीद हो गए, जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की गई है। संगोष्ठी के अंत में पूर्व नगर अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आकाश राय, ऋषभ त्रिवेदी, सचिन त्रिपाठी, अंजनी शुक्ला, शिव कुमार शास्त्री, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश गुप्ता, अनिल किशोर श्रीवास्तव, आकाश मिश्रा, अनिल निषाद, राहुल अवस्थी सहित विधालय के छात्र छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता "क्रीड़ा-3rd का शुभारंभ


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की द मिलेनियम अकादमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता "क्रीड़ा-3rd" का किया गया आयोजन। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौरवंद महाराज ने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर किया।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल को सदैव खेल भावना से ही खेलें हार व जीत को खुले मन से स्वीकार करें, इस अवसर पर बाल कलाकार श्रीधर वत्सर ने बच्चों को अभिभावकों की आज्ञा का पालन करने और उनका सम्मान करने के लिए जागरूक किया।

खेलकूद प्रतियोगिता क्रीड़ा थर्ड में अरावली हाउस, नीलगिरी हाउस, उदयगिरि हाउस व शिवालिक हाउस के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें अरावली हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी व पदक जीता। कार्यक्रममें प्रमुख रूप से बलविंदर सिंह, डॉक्टर आर. के. मिश्रा, निशांत शुक्ला, तरनजीत सिंह,हरीश रस्तोगी, अशरफ बिलाल, हसीन अंसारी सहित भारी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपास्थित थे।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की स्थानीय इकाई द्वारा बरेली में कार्यरत लेखपाल की हत्या के विरोध में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया



कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की स्थानीय इकाई द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बरेली में कार्यरत लेखपाल की हत्या के विरोध में उप जिलाधिकारी को दिया गया। शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा के पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या सत्यापन हेतु डीएनए जांच के साथ साथ हत्याकांड की सीबीआई के द्वारा जांच कराई जाए, समस्त  दोषियों की गिरफ्तारी के बाद सख्त सजा दिलाई जाए, ज्ञापन में मृतक लेखपाल के माता, पत्नी व बच्चों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व मृतक आश्रित कोटे से नौकरी एवं असाधारण पेंशन व देयकों का भुगतान तत्काल किये जाने की मांग की गई।  ज्ञापन में लेखपालों को बिना पुलिस जांच के शस्त्र लाइसेंस व लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के साथ शासकीय कार्य में अभद्रता,  मारपीट,व जान से मारने  की धमकी को गैर जमानती अपराध घोषित किया जाए, सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में रात निवास की बाध्यता समाप्त की जाए, लेखपालों से कोई भी एफआईआर ना दर्ज करवाई जाए, उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 की रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाए व अवैध खनन के प्रकरणों में लेखपाल से केवल रॉयल्टी, जुर्माना की रिपोर्ट कराई जाए अवैध खनन पकड़ने में ड्यूटी ना लगाई जाए। इस मौके पर ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष शिष्य कुमार, महामंत्री बलराम सिंह, पवन कुमार, संजीव शुक्ला, अजय प्रताप, राहुल यादव, महेंद्र गुप्ता सहित काफी संख्या में लेखपाल उपस्थित थे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर का आयोजन



कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य की जांच के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ए एन एम जय देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमवती तथा आशा बहू के द्वारा बच्चों और महिलाओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाए गए तथा इस मौके पर उन्हें स्वास्थ्य और साफ़ सफाई के लिए प्रेरित किया गया।
   संकुल शिक्षक अनवर अली ने स्वच्छता के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि, व्यक्तिगत साफ सफाई एवं परिवेश को स्वच्छ रखने से बहुत सी बीमारियों से बचाव होता है इस लिए सभी को इस विषय पर संवेदनशील रहने की जरूरत है।ए एन एम जय देवी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अपने खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए संतुलित और पौष्टिक आहार लेने से जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमवती ने बच्चों को समय पर सभी टीके लगवाने की अपील की।इस मौके पर 56 बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाए तथा दो दर्जन महिलाओं की जांच की गई।
मेरी पंचायत मेरा अधिकार कार्यक्रम के तहत सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी



कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभा मूड़ीखेरा में मेरी पंचायत मेरा अधिकार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह  ने पंचायत भवन में  सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सरकार ग्राम पंचायतों के विकास के लिए कटिबद्ध है, उन्होंने सरकार द्वारा किसानों व ग्रामीणों के लिए चलाई जा रही वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित  विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इशरत खान,लेखपाल पवन यादव, ज़फ़र खान , आंगनवाड़ी आदि उपस्थित थे। ग्राम  प्रधान आयशा  ने  बैठक में पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास व  सरकारी सुविधाएं देने की अपील की।बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे जबकि  शेष सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी हमेशा की तरह अनुपस्थित नज़र आए और लाभार्थी  अधिकारियों की राह ही देखते रहे।।
स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे राज्य मंत्री संदीप सिंह, बोले- बेसिक शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत
*आरएन सिंह*

सीतापुर- कृष्ण स्वरूप अग्रवाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का 12वां वार्षिक उत्सव उड़ान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथ उत्तर प्रदेश शासन के बेसिक शिक्षा परिषद के राज्य मंत्री संदीप सिंह पहुंचे। अपने संबोधन में कहा देश का भविष्य इन नौनिहालों के कंधों पर है। इनकी जितनी अच्छी सोच व सपना होगा उसी से यह आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा बच्चों को कल के बारे में जानकारी देना आवश्यक है साथ ही देश का इतिहास देश की वीरता और देश के स्वतंत्रता में भाग लेने वालों के बारे में भी इनको ज्ञान करना अति आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनके गुरुजनों व अभिभावकों को प्रोत्साहित करने की बात कही। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मंच पर प्रस्तुत कार्यक्रमों की उन्होंने सराहना की साथ ही कहा बच्चे कार्यक्रमों के माध्यम से नई पीढ़ी को अलग-अलग कार्यक्रमों से जो संदेश देने का कार्य किया है वह वास्तव में बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा आज बेसिक शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे भी आगे चलकर देश में अपना नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कहा आज के समय में बच्चों को  संस्कारिक शिक्षा देना आवश्यक है ।यह विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारिक बनाने का कार्य कर रहे हैं ।उन्होंने बच्चों से कहा मैं अपने बहनों व बच्चों के लिए सदैव एक अभिभावक के रूप में खड़ा हूं जब भी उन्हें मेरी आवश्यकता हो मुझे याद कर सकते हैं । मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती माला वाजपेई भी मौजूद रही।

विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र पाल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 में विद्यालय में हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त -छात्राओं जिसमें हाई स्कूल की पायल सिंह 89% रोशनी चक्रवर्ती 88% अन्यया रावत 87% अंक पाकर तथा इंटरमीडिएट में अंशिका यादव 87.40% बबिता राज 86.7 प्रतिशत प्रियंका यादव 85.40% अंक प्राप्त करने पर उन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।इसके साथ ही विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त लगभग 22 बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना अवस्थी ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार खंड शिक्षा अधिकारी शिवमंगल वर्मा विद्यालय प्रबंधन सीमित की अध्यक्ष रेनू मेहरोत्रा सरदार गुरमीत सिंह मुदित सिंघल उमंग राजवंशी अनुज सिंघल हिमांशु नाथ सिंह एकता गुप्ता अंजलि राजवंशी रितु सिंह सहित गणमान्य नागरिक व अभिभावक मौजूद रहे।
श्री राम कथा की पूर्णाहुति हवन पूजन


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ पर चल रही श्री राम कथा की पूर्णाहुति हवन पूजन, सरस संगीतमय भजनों के साथ भक्तिभाव से संपन्न।

भारी संख्या में श्रद्धालुओं में श्री राम कथा का किया रसपान। कथा व्यास  पंडित जनार्दन वाजपेई ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हए रावण वध, भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की कथा का सुंदर वर्णन किया उन्होंने कहा कि ईश्वर के यहां देर है अंधेर नही आप जो भी कर्म कर रहे हैं उसका आपको वैसा ही फल मिलेगा उन्होंने कहा कि कर्म प्रधान विश्व करि राखा, जो जस करइ सो तस फलु चाखा। इसलिए सदैव ही सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलें।

कथा व्यास ने कहा कि इस कालि काल में मनुष्य मायाजाल में फंस कर भगवत भजन को भूलकर अपनी तृष्णा को पूरी करने का अनवरत प्रयास करता रहता है परंतु तृष्णा कभी समाप्त नहीं होती, कथा व्यास ने कहा कि आप सभी सांसारिक तृष्णा को छोड़कर प्रभु की सच्चे हृदय से  आराधना करें । कथा व्यास  पंडित जनार्दन वाजपेई ने श्री राम कथा को विराम देते हुए सभी से श्री राम कथा  के आदर्शों को अपनाने की अपील की।


इस पावन अवसर पर हवन पूजन का भी आयोजन किया गया और सांध्य बेला में सरस संगीत मय भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं व बच्चों ने प्रतिभाग किया।
डायट की टीम ने निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों का आनलाइन आकलन किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके विकास क्षेत्र के कई विद्यालयों का, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद की टीम के द्वारा आकलन किया गया। बुधवार को डायट की टीम ने निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों का आनलाइन आकलन किया, जिसमें कक्षा एक और कक्षा दो के बारह-बारह छात्रों का चयन करके बुनियादी शिक्षा के अंतर्गत भाषा एवं गणित विषय की शैक्षिक योग्यता परखी ।

ए आर पी सुरेश कुमार ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जो विद्यालय निपुण हो गए हैं, विभागीय निदेर्शों के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के द्वारा निपुण एप पर उनका आकलन किया गया है विकास क्षेत्र के कुल दस विद्यालयों का चयन किया गया है,उसी क्रम में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, प्राथमिक विद्यालय टकेली , प्राथमिक विद्यालय गोपाल पुर और प्राथमिक विद्यालय मुबारक पुर द्वितीय के छात्रों की निर्धारित एप के द्वारा शैक्षिक योग्यता की जांच की गई, प्रत्येक विद्यालय में कक्षा एक और कक्षा दो के बारह-बारह छात्रों का आकलन किया गया। ज्ञातव्य है है कि आधा दर्जन विद्यालयों का अब तक आकलन किया जा चुका है।

ग्राम चंदेसुवा में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदेसुवा में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, नकदी सहित उड़ाए लाखों के जेवर। जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने बलराम के घर मे पीछे से फांदकर उनके पुत्र दीपक के बंद पड़े कमरे का ताला तोड़कर कमरे मे रखी अलमारी को तोड़कर लगभग 50 हजार मूल्य की नकदी व लगभग 5 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए।

गृहस्वामी ने बताया कि, सुबह दरवाजा खुला देखकर चोरी की घटना की जानकारी हुई, चोरों ने गाँव मे ही एक अन्य सोनू मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा के घर मे मकान के पीछे से चढ़कर मकान के अंदर आ गए और कमरे मे रखे बड़े बक्से से 3300 रुपये नकदी व लगभग 50 हजार मूल्य का जेवर चोरी कर फरार हो गए, गृहस्वामी सोनू मिश्रा ने बताया कि जब चोरों ने उनके कमरे को धक्का दिया तब हम लोगों ने शोर मचाया और चोर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, घटना की सूचना मिली है पुलिस को मौके पर भेजा गया है शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ओवर हाइट गन्ने से भरे ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तंबौर-लहरपुर मार्ग पर शारदा नहर रेगुलेटर के निकट बने वैकल्पिक मार्ग पर ऊपर से गुजरी बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ओवर हाइट गन्ने से भरे ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर तंबौर लहरपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के शारदा नहर रेगुलेटर के निकट बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर, तंबौर की तरफ से आ रहा गन्ने से भरा ओवरहाइट ट्रक ऊपर से गुजरी 33000 की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिसके चलते ओवर हाइट गन्ने में आग लग गई, ट्रक पर गन्ने को जलता हुआ देखकर लोगों ने ट्रक ड्राइवर को सूचना दी , चालक ने तुरंत ट्रक को रोक कर अन्य चालकों की सहायता से पानी डालकर आग को बुझाया। घटना के बाद सड़क पर गन्ने से भरे ट्रकों का लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।