पटना में प्रकाश पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक/क़ई निर्देश किये जारी।
पटना में प्रकाश पर्व को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक/दिए क़ई निर्देश। पटना सिटी,दशमेश पिता श्रीगुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर शामिल होने आए सिख संगतों व श्रद्धालुओं के आवासन स्थलों पर मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था होगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती रहेगी। संगत आवासन, परिवहन, यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह बात पटना
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने तख्त साहिब में विभाग के अधिकारियों व प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ बैठक करते हुए कही। जिलाधिकारी ने कहा कि पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन समेत अन्य बिंदुओं पर तैयारी की जा रही है। भीड़ नियंत्रण को लेकर मे आई हेल्प यू काउंटर की सुविधा रहेगी। गलियों को मरम्मत कर दुरुस्त कराया जाएगा। खराब स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट व मुख्य मार्ग की लाइट को बदलने व दुरुस्त करने का निदेश नगर निगम के पदाधिकारियों को दिया गया है।
डीएम ने कहा कि प्रकाश पर्व के दौरान साफ- सफाई एवं नियमित फॉगिंग की व्यवस्था रहेगी। शुद्ध पेयजल के लिए वॉटर टैंकर एवं वॉटर एटीएम की व्यवस्था रहेगी। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने कहा कि संगतों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी। वाहनों का परिचालन रोकने, पार्किग की व्यवस्था समेत अन्य बिंदु पर कार्य किया जा रहा है। रामदेव महतो सामुदायिक भवन में अस्थायी नियंत्रण कक्ष खोला जाएगा। वाहनों के पार्किग स्थल पर पर्याप्त रोशनी व सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। वहीं पटना से राजगीर के बीच बसों का परिचालन भी होगा। संगतों के लिए रिंग बस व ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। बैठक में एसएसपी राजीव मिश्र, उप विकास आयुक्त समीर सौरव, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्र, अपर दंडाधिकारी राजेश रौशन, अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय, अपर नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी, एएसपी अतुलेश झा, डीएसपी डॉ गौरव कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी, पेसू के कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी व पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल के साथ निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, फायर ऑफिसर गयानंद सिंह के साथ विभाग के अन्य अधिकारी के अलावा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, सचिव हरवंश सिंह,कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, दमनजीत सिंह रानू, अमरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा, सतनाम सिंह बग्गा, दया सिंह समेत अन्य शामिल थे।
Dec 23 2024, 16:14