ट्रक पर लोड विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

    

हाजीपुर

           मद्य निषेध इकाई पटना एवं सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 3,538 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

        ये जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि बीते रात सदर थाना पुलिस को मद्यनिषेध इकाई पटना द्वारा गुप्त सूचना मिली कि हाजीपुर से महुआ जाने वाली रोड में एक ट्रक पर शराब ले जाया जा रहा है।

        वही दूसरी ओर शराब को नए साल पर खपाने की तैयारी थी। लेकिन पुलिस ने कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग स्थित हरिहरपुर चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया।

           वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने देखा कि हाजीपुर की ओर से एक ट्रक तेजी आ रहा है। जिसे पुलिस बल ने रुकने का ईशारा किया। पुलिस पुलिस को देख ट्रक ड्राइवर चकमा देकर भागने का प्रयास किया।

        पुलिस बल के सहयोग से ट्रक को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में ट्रक में धान का भूसा एवं उसके अंदर छुपा कर विदेशी शराब का कार्टून रखा था। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
नौकरी देने के नाम पर ठगी मामले में महिला समेत पांच धराये
              
      
हाजीपुर

             साइबर थाना की पुलिस ने नौकरी देने के नाम पर एक महिला सहित 05 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने 09 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, 02 बैंक पासबुक, दो पैन कार्ड, 08 एटीएम कार्ड, 02 आधार कार्ड एवं 01 वोटर आई कार्ड बरामद किया गया है।

                    यह जानकारी डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी।

        उन्होंने बताया कि प्रतिबिम्व पोर्टल साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए बनाया गया है। प्रतिबिम्व पोर्टल पर शिकायत मिली कि पटना एवं बेतिया में नौकरी देने के नाम पर साइबर ठग वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र से फोनकर आम लोगों को नौकरी के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

                  प्राप्त सूचना एवं तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन के नेतृत्व में एक टीम की गठन किया। टीम में पुलिस निरीक्षक ओम प्रकाश, पुलिस निरीक्षक गौरीशंकर बैठा, पुलिस निरीक्षक राजेश रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, कुसुम कुमारी, अंशु कुमार एवं पिंटू कुमार को शामिल किया गया।


                   टीम ने  तकनीकि अनुसंधान एवं टॉवर लोकेशन के आधार पर औद्यौगिक थाना क्षेत्र के छोटी यूसुफपुर गांव में छापेमारी करने पहुंची।

             इसी दौरान  चालक को देखकर चार युवक एवं एक महिला छिपने का प्रयास करने लगी। पुलिस ने किराए के मकान से पुलिस ने आठ मोबाइल एवं 13 सिम कार्ड बरामद किया। पुलिस ने सभी साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया।

                      गिरफ्तार साइबर ठग पश्चिम बंगाल गांधी पार्क, राणा घाट निवासी नरेश सरकार के पुत्री रूपा सरकार, कटहरा थाना बक्सामा गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र रवि राज उर्फ जैकी, गोरौल क्षेत्र थाना के इस्लामपुर गांव निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र रोहित राज, चपैठ गांव निवासी उपेंद्र राय के पुत्र विपिन कुमार सुमन एवं छीतत्रौल गांव निवासी संजय कुमार के पुत्र आदर्श कुमार है।

           कड़ाई से पूछताछ के क्रम में सभी साइबर ठग ने पुलिस को बताया कि बेरोजगार लोगों से नौकरी देने के नाम पर व्हाट्सएप के माध्यम से सर्टिफिकेट एवं अन्य दस्तावेज मांग लेते थे। उसके बाद बेरोजगार लोगों से ओएलएक्स पान पर फर्जी नौकरी, रजिस्ट्रेशन चार्ज, प्रोसेसिंग फी, कुरियर चार्ज आदि के नाम पर फर्जी नंबर डालकर साइबर ठगी का शिकार बनाते थे।


दोनाली बंदुक के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

        हाजीपुर

                   नगर संवाददाता गंगाब्रिज़ थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात दिवानटोक गांव से एक दोनाली बंदुक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। ये जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया। उन्होंने बताया की गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दिवानटोक गांव में शिवजी राय के पुत्र सुरेश राय के बेटे आपसी विवाद में झगड़ा कर रहा है।

                  सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि सुरेश राय के सभी पुत्र आपस में झगड़ा कर रहे है। इस दौरान पुलिस ने देखा की सुरेश राय के पुत्र मुनचुन अपने हाथ में दोनाली बंदुक लेकर झगड़ा कर रहा कर रहा है। पुलिस को देखने के बाद मुनचुन राय बंदुक लेकर तेजी से दौड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस बल ने दौड़कर पकड़ा लिया।

            गिरफ्तार मुनचुन से पुलिस ने दोनाली बंदुक की वैध कागजात की मांग तो कागजात नहीं दिखाया गया। पुलिस ने मुनचुन राय को गिरफ्तार कर गंगा ब्रिज थाने ले आई। मुनचुन नायक को शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया। मुनचुन राय पर पूर्व में सदर थाने में एक मामले दर्ज है।
इसघरों से निकलने वाले कचरे से बनेगी कम्पोस्ट और बायोगैस

         वायु और जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर परिषद ने शुरू की कार्रवाई

हाजीपुर

       शहरी क्षेत्र में बढ़े रहे वायु एवं जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर परिषद ने कार्रवाई शुरू कर दिया है।

                 इसके लिए नगर परिषद ने चरण बद्ध अभियान चलाने की योजना बनाई है। ठोस एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एनजीटी और राज्य प्रदूषण बोर्ड द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुरूप प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्लान तैयार की गई।

           
           शहरी क्षेत्र और विभिन्न मोहल्लों से प्रतिदिन निकलने वाले अवशिष्ट और पूर्व में जमा कूड़ा-कचरा निपटारा करने के लिए जीरो वेस्ट पद्धति पर काम करने के लिए फिलहाल पांच वाडों में घर- घर से निकलने वाले कचरे स्रोत का पृथ्यीकरण कर कम्पोस्ट एवं वायो गैस का निर्माण किया जाएगा। सूखे कचरे को रिसाइकिलिंग किया जाएगा। शेष निष्क्रिय कचरे को भी वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए भूमि की व्यवस्था की जाएगी।

           दूसरे चरण में रिसाइकिलिंग के लिए भारत सरकार की संस्था सीएसआईआर-सीएमईआरई     दुर्गापुर से अधिकृत संस्था इकोसर्स जीरो वेस्टठ साल्यूसन एवं डालमिया सीमेंट के साथ करार करेगी। बंगलोर से आई हुइ एक्सपर्ट टीम एवं निकाय की टीम के सदस्य शहर के चिह्नित वार्डों का भ्रमण किया। निकलने वाले कचरे का अध्य्यन किया।

       एक्सपर्ट की टीम ने सभापति को जीरो वेस्ट सिस्टम की दी जानकारी:


            शनिवार की नगर परिषद के सभागार में सभापति संगीता कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के समक्ष कचरा अपशिष्ट का वर्गीकरण एवं अध्ययन की जानकारी दी। अध्ययन के तथ्यों को एस्पर्ट ने बिंदुबार बाताया। संस्था की ओर से विशेषज्ञ अनिल कुमार, अंकिता कुमारी, प्रंसु वर्मा, सिटी मैनेजर अभय कुमार, टीम लीडर कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने वैज्ञानिक चर्चा में हिस्सा लिया।

         एक्सपर्ट टीम के द्वारा जीरो वेस्ट पद्धति पर अध्ययन की रिपोर्ट देते हुए बताया गया कि 85 प्रतिशत अपशिष्ट के प्रसंस्करण पर वेस्ट टू वेल्स बनाया जाएगा। शेष 15 प्रतिशत निष्क्रिय अपशिष्ट को सीमेंट फक्ट्रियों के लिए आरडीएफ तैयार कर वैज्ञानिक तरीके से निपटारा किया जाएगा।

          ऐसा होने से नगर परिषद का कचरे को रखने के लिए भूमि की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ शत प्रतिशत कचरों का निपटारा हो जाएगा। इससे शहरी क्षेत्र का वातावरण शुद्ध हो सकेगा। इसे जनवरी माह में मूर्त रूप देने की योजना है।


सैर पर निकले साइकिल व्यवसायी को मारी गोली पुत्र
वैशाली


        वैशाली थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप सुबह- सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक, साइकिल व्यवसाई को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने की घटना को बाइक से पहुंचे तीन अपराधियों ने अंजाम दिया। दो अपराधियों ने बाइक टहल रहे व्यवसाई के सामने लगाई और मोबाइल छीनने की कोशिश की, विरोध करने पर तीसरे अपराधी ने व्यवसाई को निशाना बनाते हुए गोली दागी।

           गोली उसके पैर में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके जुटी, तब तक अपराधी भाग चुके थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस एवं वैशाली थाने को दी। स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में घायल व्यवसाई को इलाज के लिए सीएचसी वैशाली में भर्ती कराया।

          जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल साइकिल व्यवसाई वैशाली थाना क्षेत्र के दाऊदनगर गांव निवासी स्व. नागेंद्र शाह के पुत्र कमलेश कुमार है।

         
सीसीटीवी की जांच कर भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है




      गोली मारे जाने की घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार  40 वर्षीय कमलेश कुमार रोज की तरह अपने घर दाउदनगर से टहलने के लिए चांदनी चौक की ओर से गए थे। चांदनी चौक से टहल कर, घर की ओर लौट रहे थे।

            इसी दौरान मंसूरपुर की ओर से बाइक पर आए तीन अपराधियों ने सामने से घेरा और मोबाइल और पैसा छीनने का प्रयास करने लगे। जिसका विरोध व्यवसाई ने किया जिसके बाद अपराधियों ने व्यवसाई को दाहिने पैर में गोली मारकर मंसूरपुर की और भाग गया।

         गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही वैशाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।

       इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि प्रेम प्रसंग में साइकिल व्यवसाय को गोली मारी गयी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल कर अपराधियों की भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है.  इस पर रोक लगनी चाहिए।
जिले में ही होगी फॉरेंसिक जांच अब पटना नहीं जाना पड़ेगा
पुलिस लाइन केन्द्र में दो मंजिला भवन तैयार, पुलिस अधीक्षक करेंगे उ‌द्घाटन

हाजीपुर।

             वैशाली पुलिस के लिए एक खुशखबरी है। अब फॉरेंसिक जांच के लिए विभाग को पटना लैब की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जिले में ही फॉरेंसिक जांच कर पुलिस को अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाकर केस अनुसंधानकर्ता को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसको लेकर पुलिस लाइन केंद्र में जिला चलंत विधि विज्ञान इकाई भवन का निर्माण कराया गया है। 40 लाख 19 हजार 434 रुपए से पुलिस लाइन केंद्र में बनाए गए चलंत विधि विज्ञान इकाई को दो मंजिला बनाया गया है।

             उ‌द्घाटन पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय जल्द ही करेंगे। भवन बनने के बाद अब इसमें बिजली का कार्य बाकी है। बिजली का कार्य पूरा होने के बाद पुलिस भवन निर्माण विभाग के द्वारा पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा।

        इसके बाद पूरी तरीके से फॉरेंसिक लैब काम करने लगेगा। भवन के पहले तल पर फॉरेंसिक टीम का कार्याल का कार्यालय होगा। वहीं कार्यालय के बाहर पार्किग की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरे तल पर लैब की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें अत्यधिक उपकरणों से लैस होगा एवं विभिन्न प्रकार के रासायनिक तत्व रहेंगे। रासायनिक तत्वों को रखने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। फारसेनिक जांच से पुलिस कर्मियों को काफी राहत भी मिलेगी। फॉरेंसिक जांच में हत्या, दुष्कर्म, डकैती सहित अन्य संगीन अपराध में जांच वकर रिपोर्ट केस अनुसंधानकर्ता को दी जाएगी। इसके बाद केस अनुसंधानकर्ता अपराधियों को आसानी से पहचान कर उसे पकड़ सकते हैं।

         अपराध से जुड़े साक्ष्य का होगा विश्लेषणः

    विज्ञान प्रयोगशाला में अपराध से जुड़े साध्य का विश्लेषण किया जाता है। जिसमें बालों का रोम, डीएनए, शारीरिक द्रव्य, फाइबर, बुलेट केसिंग (फायरिंग और गोली मारकर जख्मी या हत्या करने के बाद घटनास्थल पर गिरे कारतूस की जांच), टायर ट्रैक (हादसे के वक्त वाहन के टावर के निशान की जांच) पैर के निशान, अंगुली के निशान जैसे साक्ष्यों की जांच की जाएगी।

जिले में जिला चलंत विधि विज्ञान इकाई भवन बनने से पेडिंग केस में कमी आएगी। फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल को पटना पुलिस मुख्यालय लैब में भेजा जाता है। पूरे बिहार से सैंपल आने के बाद जांच में काफी देरी हो जाती हैं। इससे प्रभावित होती है और अपराधियों पहचान करने में देरी होती है। जिससे अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती हैं। इससे जिले में लंबित केस के निष्पादन में देरी होती है।


                 एफएसएल इकाई की स्थापना होने से मिलेगी राहत

               पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा प्रयोगशाला का भवन निर्माण पुलिस लाइन में कराया जा रहा है। जिले में एफए‌सएल इकाई की स्थापना होने से किसी तरह की वारदात होने घर विचि वैज्ञानिकों की टीम घटनास्थल पर कम समय में पहुंच जाएगी। किसी भी घटना के बाद जितनी जल्द जांच टीम घटनास्थल पर पहुंचेगी। साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ होने की संभावना कम होगी और घटनास्थल से बेहतर साक्ष्य मिलने की संभावना बनी रहेंगी इससे अपराधियों की पहचान तेजी से होगी। वैज्ञानिक तरीके से जांच होने के बाद सही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें निर्दोष को सजा नहीं होगी।


जिला चलंत विधि विज्ञान इकाई भवन बनकर तैयार है। लैब का संसाधन पटना से मंगवाया जाना है। संसाधन आने के बाद फॉरेंसिक जांच इसी लैब से की जाएंगी। अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार हो और पेंडिंग केस में कमी आए।

हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक वैशाली

     
वैन पर स्पिरिट के साथ वाहन चालक गिरफ्तार जंदाहा

        मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर में तस्कर भेजा करते हैं शराब

              जंदाहा थाना की पुलिस ने मद्य निषेध इकाई पटना से प्राप्त सूचना के आलोक में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वैन पर लोड 50 बाल्टी में बंद करीब 1000 लीटर स्प्रिट बरामद की है। वहीं पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।

              पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया गया है कि मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर जिला के शराब माफियाओं द्वारा स्पिरिट से नकली शराब बनाकर नकली स्टिकर लगाकर कर बेचा जाता है।

             इस मामले में जंदाहा थाना के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार किए गए वाहन चालक बिदुपुर थाना के मंसूरपुर निवासी संजय कुमार पासवान के अलावा समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।


             वाहन चेकिंग शुरू किया गया। जिसके दौरान पिकअप वाहन मालवाहक वाहन को रोका गया। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी के दौरान पिकअप वाहन मालवाहक वाहन से 50 बाल्टी में बंद करीब 1000 लीटर स्पिरिट जैसा तरल पदार्थ बरामद किया गया।

           पुलिस द्वारा वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए 50 बाल्टी में बंद स्पिरिट जैसा तरल पदार्थ एवं पिकअप वाहन मालवाहक वाहन को जप्त किया गया। गिरफ्तार वाहन चालक ने बताया कि मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के नामजद आरोपियों द्वारा स्पिरिट से नकली शराब बनाकर नकली स्टिकर लगाकर शराब निर्माण कर बेचा जाता है। पुलिस मामले के गहन जांच पड़ताल एवं अनुसंधान में लगी है।  

                         वाहन चेकिंग शुरू किया गया। जिसके दौरान पिकअप वाहन मालवाहक वाहन को रोका गया। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी के दौरान पिकअप वाहन मालवाहक वाहन से 50 बाल्टी में बंद करीब 1000 लीटर स्पिरिट जैसा तरल पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस द्वारा वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए 50 बाल्टी में बंद स्पिरिट जैसा तरल पदार्थ एवं पिकअप वाहन मालवाहक वाहन को जप्त किया गया।

               गिरफ्तार वाहन चालक ने बताया कि मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के नामजद आरोपियों द्वारा स्पिरिट से नकली शराब बनाकर नकली स्टिकर लगाकर शराब निर्माण कर बेचा जाता है। पुलिस मामले के गहन जांच पड़ताल एवं अनुसंधान में लगी है।
सोने की चेन नहीं देने पर विवाहिता की हत्या राघोपुर
राघोपुर

                राघोपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को करीब दोपहर में बहरामपुर पंचायत के केवला घाट गंगा नदी से एक नवविवाहिता का शव बरामद ' की है। मृत महिला हीरामती देवी चांदपुरा पंचायत निवासी दीपक कुमार की 19 वर्षीय पत्नी थी।

           बरामद शव को राघोपुर थाने के पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि सोने का चैन एवं पांच लाख रुपए की डिमांड पूरा नहीं करने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या कर शव को बोरे में बंदकर घर से तकरीबन दो किलोमीटर दूर बाइक से ले जाकर केवला घाट गंगा नदी में फेंक दिया।

         घटना की जानकारी मायके वालों को मिली तो भागे-भागे विवाहिता के घर पहुंचे एवं अपने से शव की खोजबीन शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद मायके वालों ने करीब 7 घंटे बाद शव गंगा नदी से ढूंढ कर पुलिस के सहयोग से बरामद की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


         राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ससुराल पक्ष के द्वारा विवाहिता की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंकने का आरोप मृतका के मायके वालों द्वारा बताया गया है। मृतका के पिता नरेश राय के लिखित आवेदन पर पति दीपक कुमार, सास, ससुर, ननद समेत 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

           आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एवं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतका के पिता समस्तीपुर जिला थाना पटोरी निवासी नरेश राय ने बताया कि अपनी 19 वर्षीय पुत्री हीरामती कुमारी को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करीब 7 महीना पहले राघोपुर थाना क्षेत्र चांदपुरा पंचायत निवासी षणमुख राय के बेटे दीपक कुमार से शादी किया था। मृतका के पिता नरेश राय ने यह भी बताया कि शादी के बाद लड़के वाले ने एक भी दिन लड़की को मायके नहीं जाने दिया था। मायके जाने देने से पहले सोने की चैन एवं पांच लाख रुपए की डिमांड पूरा करने कहा था।
लोहिया स्वच्छता अभियान फेल, लाखों रुपए हुए बर्बाद

    
17 पंचायतों में लाखों की राशि खर्च कर कचरा ढोने को ठेले की खरीद की गई थी

लालगंज

                 लालगंज प्रखंड में लोहिया स्वच्छता अभियान असफल साबित हो रहा है। यह सफेद हाथी बनकर रह गया है। लाखों के खर्च के बाद भी नगर परिषद से लेकर प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में जहां तहां कचरे का ढेर नजर आता है।

           लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड में लाखों की राशि खर्च कर कचरा संस्करण इकाई का निर्माण कराया गया। वर्तमान में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई पूरी तरीके से बंद पड़ी है।

             प्रखंड के 17 पंचायतों में लाखों की राशि खर्च कर कचरा ढोने के लिए ठेला रिक्शा की खरीद की गई। सभी वार्डों में मानदेय पर एक स्वच्छता कर्मी और प्रत्येक पंचायत में एक स्वच्छता पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई। इसके बावजूद कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा है।

           लालगंज प्रखंड के पंचायतों में जगह-जगह कचरे का अम्बार नजर आता है। इधर, कचरे के प्रोसेसिंग के लिए प्रखंड परिसर में ही लाखों की लागत से लगा संयंत्र जब से बना तभी से नकारा बना हुआ है।

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को हुई थी

        स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को हुई थी। इस अभियान का मकसद गलियों, सड़कों आदि जगहों को साफ सुथरा लालगंज में बंद पड़ी है प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई। रखना था। इस अभियान के तहत ई कचरे, प्लास्टिक और पॉलीथिन बैग जैसे जमीन को नष्ट करने वाले कचरा का प्रबंधन किया जाना था।

     कुछ पंचायत में स्वच्छता ग्राही  की नियुक्ति:

      कमोबेश प्रखंड के शीतल भकुरहर, अनवरपुर, सिरसा बीरन, एतवारपुर सिसौला, बसंता जष्ठानाबाद, घटारी मध्य, भगवान भटौली, घटारो दक्षणी, पुरैनिया, पुरणटाण्ड, पुरैनिया, युसुफपुर सररिया, कर्ताहा आदि सभी पंचायतों का यही हाल है।

       जहां कागज पर तो सब कुछ स्वच्छ दिख रहा है, लेकिन धरातल  पर वास्तविक सच्चाई कहीं नजर नहीं आ रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि 21 पंचायतों में से लगभग 17 पंचायत में कचरा संग्रह केंद्र बन गया है। कुछ पंचायत में स्वच्छता ग्राही की नियुक्ति भी है। ग्रामीण शुल्क नहीं देना चाहते। इसलिए स्वछता ग्राही का मानदेय भी मिलना मुश्किल है। ऐसे में काम सुचारू ढंग से नहीं हो पा रहा है।



       स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को हुई थी, बंद पड़ी है प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई

        अभियान के तहत ई-कचरा प्लास्टिक और पॉलीथिन बैग जमीन को नष्ट करने वाले कचरा का प्रबंधन होना था

लोगों ने कहा- अभियान पूरी तरह से विफल


       प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने कहा - अभियान पूरी तरह से विफल है। कुछ जगहों पर सरकारी डस्टबिन बांटा गया, लेकिन कचरा उठाव नहीं होने के चलते उसमें कचरे की जगह अब दूसरी चीजें रखी जा रही है। कुछ पंचायत में डस्टबिन और ठेला रिक्शा मुखिया के दरवाजे की शोभा बढ़ा रहा है। डस्टबिन, ठेला, रिक्सा की खरीद कर बस खानापूर्ति की गई। आमलोगों कोई फायदा नहीं हुआ। शहदुल्लहपुर पंचायत के संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यहा न डस्टबिन मिला है और न ही कचरा उठाव हो रहा है।

पिस्टल के बल पर आलू कारोबारी से दिनदहाड़े तीन लाख की लूट
          लूट की घटनास्थल पर पहुंचे एसपी हर किशोर राय

                  दो बाइक पर सवार चार हथियार बंद बेखौफ अपराधियों ने आलू व्यवसायी को रोककर दिनदहाड़े करीब 3 लाख लूट लिए। गुरुवार की दोपहर महुआ- ताजपुर सड़क से निकलने वाली कुशहर-जंदाहा सड़क पर घटना को अंजाम सिंघाड़ा मुकुंदपुर में घटना को अंजाम दिया।

                अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद पगडंडी के रास्ते नहर होकर निकल गए। घटना की सूचना पर एसपी हरकिशोर राय घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की। महुआ के हसनपुर ओस्ती पंचायत अंतर्गत परसौनिया गुदरी पर आलू प्याज का थोक व्यवसाय कर रखे संतोष चौधरी को उक्त जगह पर दो बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया।

                   जब तक वह संभलते इधर चारों अपराधियों ने आग्नेयास्त्र का भय दिखाया और बिक्री का 2.83 लाख रुपए लूट कर चलते बने। घटना के बाद हल्ला हुआ और लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, इस घटना की सूचना महुआ के वरीय पुलिस पदाधिकारी से लेकर नजदीकी थाने को दी गई। सूचना मिलने के साथ ही थाने की पुलिस और डीएसपी सुरभ सुमन घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। एसपी हरकिशोर राय भी घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर से घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर आम लोगों  से भी घटना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए। लूट की घटना के बाद पुलिस अपने स्तर से विभिन्न बिदुओं पर जांच करते हुए अपराधियों तक पहुंचने में जुट गई है।


दुकान से लौटने के दौरान हुई लूट की घटना


गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे महुआ थाने के सिघाड़ा कदम चौक निवासी नगीना साह के पुत्र और आलू व्यवसायी संतोष साह महुआ के ही परसोनिया गुदरी से दुकानदारी कर घर लौट रहे थे। वे महुआ बाईपास सड़क से गद्दीपुर होकर महुआ ताजपुर मार्ग निकले और कुशहर से जंदाहा रोड में एक किलोमीटर आगे बढ़े कि अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और 2.83 लाख के अलावा कुछ खुदरा रुपए लूटा और भागे।