नवादा :- पूर्व पी-पी के असामयिक निधन से जिले के अधिवक्ताओं में शोक
नवादा व्यवहार न्यायालय के पूर्व पी-पी नगर के विजय बाजार निवासी वरीय अधिवक्ता छोटका बबुआ के नाम से मशहूर आर पी गृयगे का निधन इलाज के क्रम में दिल्ली में हो गया।
उनके निधन के समाचार आते हैं अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई तथा मातम छा गया। जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिंन्हा, पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा, वरीय अधिवक्ता गौरी शंकर प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा ,रामकृष्ण प्रसाद, संजय प्रियदर्शी, पूर्व सचिव अजीत कुमार , विपिन कुमार सिंह, अखिलेश नारायण, करण सक्सेना , नीलम परवीन , केके चौधरी, मैहर तबस्सुम ,कुमार चंदन ,संजय सिंह, राम विनय सिंह, सनत कुमार देव सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शोक प्रकट करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 22 2024, 16:08