अवैध संचालित ओयो होटलो के खिलाफ की शिकायत

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! बुढाना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को एक ग्रामीण ने बुढ़ाना व शाहपुर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे ओयो होटलो के खिलाफ शिकायती पत्र देकर बंद करवाने की मांग की
                     तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीण बबलू पहलवान निवासी टांडा माजरा ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया बुढ़ाना व शाहपुर क्षेत्र में अवैध ओयो होटलो, रेस्टोरेंट व गेस्टहाउसो मे देह व्यापार का कार्य बड़े स्तर पर चल रहा है जिनमे नाबालिग युवाओ सहित 6 से 10 औरतो को जिस्मफरोशी के लिए लाया जाता है क्षेत्र में देह व्यापार का यह धंधा होने से आम जनमानस चिंताहीन है जिसको बंद करवाना न्यायहित में आवश्यक है ग्रामीण ने बताया कि बुढाना क्षेत्र में पुर्व मे भी एसडीएम बुढ़ाना रही मोनालिसा जोहरी व सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने अवैध ओयो होटलो पर छापा मार कर दो अवैध ओयो होटलो को सीज किया था लेकिन अब दो गुना बड़े पैमाने पर दर्जनों भर अवैध ओयो होटल के नाम से व गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट के नाम से दे व्यापार का धंधा चल रहा है जिनको बंद करवाना अति आवश्यक है ग्रामीण की माने तो अगर इन अवैध रूप से चल रहे ओयो रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउस पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह इस प्रकरण की मुख्यमंत्री दरबार में ऑनलाइन शिकायत की कार्रवाई करेगा
यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा, आईएमए, मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर जागरूकता सत्र का सफल आयोजन
*आशीष कुमार*

मुजफ्फरनगर- यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), मुजफ्फरनगर के सहयोग से एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और नवाचारों के बारे में जानकारी साझा करना था। यह सत्र आईएमए मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रतिष्ठित डॉक्टरों और आईएमए के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन, आईएमए मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डॉ. सुनील चौधरी, सचिव डॉ. मनोज काबरा और कोषाध्यक्ष डॉ. ईश्वर चंद्र के साथ किया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा के कार्डियोथोरासिक और वस्कुलर सर्जरी विभाग के निदेशक एवं हेड डॉ. अखिल कुमार रुस्तगी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट और एचओडी डॉ. परवीन मैंदीरत्ता, और किडनी प्रत्यारोपण एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विपिन सिसोदिया शामिल थे।

यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के असिस्टेंट मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार बलियां ने कहा कि "यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स में दा विंची रोबोटिक्स जैसी अत्याधुनिक तकनीक की शुरुआत के साथ, हम कार्डिएक सर्जरी को नए आयाम तक पहुंचा रहे हैं और विभिन्न विशेषताओं में मिनिमली इनवेसिव प्रक्रियाओं का दायरा बढ़ा रहे हैं। ये नवाचार न केवल सर्जरी की सटीकता को बढ़ाते हैं, बल्कि तेजी से स्वस्थ होने और बेहतर परिणाम सुनिश्चित करते हैं, जिससे विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जा सकें।"

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा के कार्डियोथोरासिक और वस्कुलर सर्जरी विभाग के निदेशक एवं हेड डॉ. अखिल कुमार रुस्तगी ने दिल की सर्जरी में हालिया प्रगति के बारे में बताते हुए कहा, "कार्डियक विज्ञान में हाल की प्रगति हृदय रोगों के उपचार को क्रांतिकारी बना रही है, जिससे मरीजों को नई आशा मिल रही है। टीएवीआई, मित्राक्लिप और क्रायोएब्लेशन जैसी नवाचार प्रक्रियाएँ हार्ट वाल्व रिपेयर और हार्ट रिदम सुधारने में मदद कर रही हैं, और वो भी बिना ओपन-हार्ट सर्जरी के। इन प्रक्रियाओं ने उपचार के परिणामों में सुधार किया है।"

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट और एचओडी डॉ. परवीन मैंदीरत्ता ने सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में रोबोटिक्स की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताते हुए कहा, "सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में रोबोटिक्स ने कैंसर उपचार को बहुत बदल दिया है। यह प्रिसिजन में वृद्धि, रिकवरी टाइम में कमी और परिणामों में सुधार प्रदान करता है। रोबोटिक सर्जरी से जटिल प्रक्रियाओं को आसान तरीके से कम आक्रमकता के साथ किया जा सकता है, जो इलाज में बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है।"

डॉ यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ओमेगा 1, ग्रेटर नोएडा के किडनी प्रत्यारोपण एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग केवरिष्ठ सलाहकार डॉ. विपिन सिसोदिया ने यूरोलॉजी में रोबोटिक्स के उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "यूरोलॉजी में रोबोटिक्स ने पारंपरिक प्रक्रियाओं को अत्यधिक सटीक और कम जटिल बना दिया है। यह तकनीक कैंसर और किडनी ट्रांसप्लांट जैसे मामलों में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है।" यथार्थ अस्पताल और आईएमए मुजफ्फरनगर के इस सहयोग को स्थानीय चिकित्सा समुदाय से अत्यधिक सराहना मिली। ऐसे प्रयास भविष्य में भी स्वास्थ्य सेवा को और अधिक उन्नत और प्रभावी बनाने के लिए जारी रखे जाएंगे।
माननीयों के संरक्षण में फल फूल रहे माफिया, मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास
*आशीष कुमार*

मुजफ्फरनगर- 65 साल पूर्व श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर व सनातन धर्मशाला बनवाने के लिए गांव खानूपुर में खरीदी गई पौने चार बीघा जमीन पर अवैध रूप से भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ितों द्वारा मंदिर व सनातन धर्मशाला की जगह को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराने के लिए सरकारी दफ्तरों की परिक्रमा करने के लिए मजबूर हो रहे हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई न होने से पीड़ितों का पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन पर से भरोसा टूटता जा रहा हैं।

आरोप है कि माफियाओं के आतंक से बचने के लिए पीडित सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा हैं। मंदिर बनाने के लिए 65 साल पूर्व ली गई जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से छुडाने के लिए पुख्ता सबूतों के साथ सरकारी दफ्तरों एवं माननीयों की परिकर्मा कर रहे पीडित को इंसाफ मिलने की किरण दूर दूर तक दिखाई नही दे रही हैं। शनिवार को मीडिया सेंटर पर गांव खानूपुर निवासी सम्राट सिंह पुत्र स्व. ब्रहमदत्त ने वार्ता करते हुए कहा की भू-माफियाओं के द्वारा किये जा रहे बर्ताव एवं माननीयों के इशारों पर खाकीधारियों के बदले तेवरों के बारे में बताया कि चीनी मिल मजदूरों के व शीर्ष प्रबन्धन मण्डल द्वारा लगभग 1960 में उनके एक-एक दिन का वेतन काटकर/दान देकर श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर व सनातन धर्मशाला के लिए लगभग पौने चार बीघा भूमि खरीदकर वहां पर मन्दिर धर्मशाला का शिलान्यास कराया गया था। वही गांव खानूपुर के पूर्व प्रधान सुधीर चौधरी ने बारात घर का निर्माण भी कराया था जो सर्वविदित हैं।

पीडित का आरोप हैं कि भू-माफियाओं द्वारा मंदिर की दीवार तौडकर अपना रोब गालिब करने एवं मंदिर की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया हैं। आरोप हैं कि कुछ माननीयों के द्वारा अपनी राजनिति को चमकाने के लिए मंदिर को मुद्दा बनाकर दंगा कराने का प्रयास किया जा रहा हैं। आरोप हैं कि मंदिर की दीवार तौडते समय सोंटा गांव के प्रधान सुबोध राठी भी  मौजूद थे जो सत्ताधारी पार्टी के पूर्व केन्द्रीय के दाये हाथ होने का दावा करते हुए भू-माफियाओं का साथ देकर मंदिर की भूमि पर कब्जा करवाने का कार्य कराया जा रहा हैं। आरोप हैं कि प्रोपर्टी डीलर सुनील जैन द्वारा मंदिर की भूमि के प्रकरण को लेकर कोर्ट में चले गये हैं और मामला विचाराधीन होने एवं कोई भी फैसला आने से पहले ही कोर्ट के आदेशों का उलंघन करते हुए मंदिर की भूमि पर कब्जा करने के लिए पूरजोर कोशिश की जा रही हैं।

पीडित सम्राट सिंह ने खतौली एसडीएम मोनालिसा जौहरी पर चंद रूपयों के लालच में आकर मंदिर की भूमि पर भू-माफियाओं को कब्जा लेने के लिए उक्साने का आरोप लगाया हैं। आरोप हैं कि खतौली एसडीएम मोनालीसा जौहरी के समक्ष मंदिर की भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से छुडवाने की अपील करने पर पीडित पर दबाव बनाने के लिहाज से पीडित के घर पुलिस फोर्स को भेजकर दबिस दिलाई गई ताकि पीडित जमीन को छोडकर भाग जाये और सभी भू-माफिया और खाकीधारी करोडों की जमीन को हिस्सों में बांटकर मजा कर सके। पीडित द्वारा पूर्व में ग्राम पंचायत खानुपुर में ग्रामवासी बैठक करते हुए एक चैनल पर खुल्लम-खुल्ला तहसील खतौली अधिकारियों व जिले के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाये जाने की बात कही। पीडित का कहना हैं कि मंदिर की भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से छुडवाने के लिए कार्यवाही कराने के दौरान जान माल का खतरा होने की आशंका जताई हैं। आरोप हैं कि माननीयों के संरक्षण में फल फूल रहे भू-माफियाओं द्वारा मंदिर की करोडों रूपये की जमीन पर कब्जा करने के लिए कोई भी कदम उठाया जा सकता हैं।
संदिग्ध परिस्थितियीं में महिला की मौत परिवार में मचा कोहराम

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! क्षेत्र के एक गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
                         तहसील क्षेत्र के गांव कसेरवा में अफसाना 45 वर्ष पत्नी आस मोहम्मद की संदिग्ध परिस्थितियीं में मौत हो गई वहीं ग्रामीणों द्वारा पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना शाहपुर प्रभारी दीपक चौधरी गाँव कसेरवा मे पहुंचे ओर घटना स्थल की बारिकी से जांच की ओर बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा! मृतक महिला का पति आस मोहम्मद ट्रक चालक है जो समान डिलीवर करने के लिए बाहर गया हुआ है महिला अपने बच्चों के साथ घर पर रहती थी वहीं लोगों में चर्चा है कि महिला ने जहर का सेवन किया है वहीं कुछ ग्रामीण कहते हैं कि महिला के साथ मारपीट भी हुई है थाना शाहपुर प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी
भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर  । भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ता दो गुटों में बैठे रहे।

शुक्रवार निरीक्षण भवन पर भारतीय जनता पार्टी संगठन पूर्व अभियान के निमित्त मण्डल अध्यक्ष चुनाव अधिकारी राकेश आडवाणी के दिशा-निर्देश में जानसठ मण्डल अध्यक्ष नामांकन फार्म जमा किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ करनें से पूर्व भारत माता के जय कारों का उद्घोष किया तथा इसके उपरांत भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख मण्डल चुनाव अधिकारी राकेश आडवाणी ने दीप प्रज्ज्वलित किया ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता या वोटर देशभक्त है भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा के रेट की हड्डी होते हैं। मंडल अध्यक्ष पद के लिए 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिनमें शशिकांत राजवंशी, आशीष सैनी, रोहित खत्री, प्रदीप राणा, रामनिवास प्रजापति, प्रेम कश्यप, गौरव वाल्मीकि ने मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। चुनाव अधिकारी राकेश आडवाणी ने बताया कि 7 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में आपस में सहमति बनाने का प्रयास भी किया गया लेकिन सभी प्रत्याशी मैदान में है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।


जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि 7 आवेदन पत्रों में से पांच अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पिछले दो वर्ष से पार्टी के सक्रिय सदस्य नहीं होने के कारण चुनाव मैदान से अपने आप ही बाहर हो जाएंगे । मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कार्यकर्ता दो गुटों में बैठे रहे। वहीं सूत्रों की माने तो मण्डल अध्यक्ष के लिए शशिकांत राजवंशी की चर्चा जोरों शोरों से बनीं हुईं लेकिन यह तों आने वाला समय ही बताएंगा कि मण्डल अध्यक्ष कों बनेगा।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता द्वारा किया गया । इस दौरान पूर्व विधायक विक्रम सैनी, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह ,पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना, ब्रजेश रस्तोगी सुरेंद्र बंसल, राजूभाई बाल्मीकि, सुशील कुमार, मांगे राम शर्मा, आषिश सैनी, सभासद गौरव भटनागर, विशाल सैनी, विकास गुप्ता, धर्मेश सैनी, मुकेश शर्मा, अनिल सिंगल, हर्ष काकरान, आषिश शर्मा, कैलाश सैनी, संजय बैरागी, धर्म दत्त शर्मा, पंकज कश्यप, निशांत कबोज, आदि मौजूद रहे।
जॉइंट रिप्लेसमेंट केयर के लिए विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर ।मैक्स अस्पताल वैशाली ने मुजफ्फरनगर में ऑर्थोपेडिक्स, स्पोर्ट्स इंजरी (आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी) और जॉइंट रिप्लेसमेंट केयर के लिए विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली ने आज शहर के एसकेबी आरोग्य अस्पताल के साथ साझेदारी में विशेष ऑर्थोपेडिक्स, स्पोर्ट्स इंजरी और जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं का उद्घाटन मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉ. निकुंज अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया।

ओपीडी सेवाओं की शुरुआत का उद्देश्य मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को विशेषज्ञ परामर्श और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराना है। डॉ. निकुंज अग्रवाल एसकेबी आरोग्य अस्पताल, जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर में प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

ओपीडी लॉन्च के दौरान, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉ. निकुंज अग्रवाल ने कहा, “ऑर्थोपेडिक समस्याओं, खासकर जोड़ों से संबंधित समस्याओं को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है जब तक कि वे गंभीर न हो जाएं और दर्द या रोजमर्रा की गतिविधियों में रुकावट पैदा न करें। जोड़ों में दर्द, अकड़न, सूजन, सीमित गति, अस्थिरता या चोटों और दुर्घटनाओं से होने वाले गठिया के लक्षणों पर समय रहते ध्यान देना जरूरी है। आजकल युवा वर्ग भी लंबे समय तक बैठने और खराब मुद्रा के कारण निष्क्रिय जीवनशैली जी रहे हैं, जिससे जोड़ों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। इन समस्याओं की समय पर पहचान करके उचित इलाज किया जा सकता है, जिससे गंभीर जटिलताओं को रोका जा सके।”

डॉ. निकुंज ने आगे कहा, “आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के कारण अब रिकवरी पहले से कहीं अधिक तेज, अस्पताल में रुकने का समय कम और मरीजों की संतुष्टि अधिक होती है। रोबोटिक सर्जरी ने ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में क्रांति ला दी है। सर्जरी से पहले सटीक योजना के लिए 3डी मॉडल का उपयोग किया जाता है और रीयल-टाइम इमेजिंग एवं सेंसर के माध्यम से सटीक एलाइन्मेंट सुनिश्चित किया जाता है, जिससे दर्द, निशान और टिश्यू डैमेज कम होता है। यह अत्याधुनिक तरीका न केवल जोड़ों की कार्यक्षमता को बहाल करता है बल्कि रिकवरी की प्रक्रिया को तेज करके मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है। इस ओपीडी सेवा की शुरुआत के साथ हमारा उद्देश्य मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को और करीब लाना है।”

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली उच्चतम तकनीक और सहयोगी दृष्टिकोण के माध्यम से मरीजों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
बी के यू शिक्षक प्रकोष्ठ की हुई मिटिंग

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना /मुजफ्फरनगर ! कस्बे बडोत रोड़ स्थित एक वेंकट हाल में भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की इकाई का गठन किया गया

बुढ़ाना के अध्यक्ष विवेक कुमार व महामंत्री अलका रानी को सर्वसम्मति से बनाया गया भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह जिलाध्यक्ष राम रतन के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाओं की मीटिंग हुई मिटिंग की अध्यक्षता अशोक कुमार सैनी और संचालन श्रीमती अनु चौधरी व निधि चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में रविंद्र सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं समय पर अपनी ड्यूटी निभाएं और आपकी सारी समस्याओं के लिए हमारा संगठन है। स्कूल से लेकर लखनऊ तक हर स्तर पर अध्यापकों के हितों की लड़ाई लड़ी जायेगी। जिला अध्यक्ष रामरतन और जिला महामंत्री अमित शर्मा ने शिक्षकों की समस्याओं को इंगित करते हुए उनके पूर्ण समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामरतन द्वारा ब्लॉक बुढ़ाना की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें विवेक कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष व अलका रानी को महामंत्री मनोनीत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनेश कुमार,जिला कार्यकारिणी सदस्य पुष्पराज पंवार,कनिष्कवीर सिंह,मंडल कार्यकारिणी सदस्य गौरव कुमार, पुरकाजी से मनीष गोयल,अमित तोमर,मैराज, सदर ब्लॉक से संजीव जी जानसठ से रविन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, विकास कौशिक,रजत पंवार व ब्लॉक चरथावल से शुभम मलिक,शिवम् शर्मा और बुढ़ाना के सैकड़ों अध्यापक,अध्यापिकाएं कार्यक्रम में मौजूद रहे।

ठंड से बचाव मे ज़रूरतमंदो को गर्म लिहाफ वितरित किए

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे की नई बस्ती स्थित ख़ादिम हाऊस पर जमीयत उलमा-ए-हिन्द के सौजन्य से ज़रूरतमंदों को गर्म लिहाफ वितरित किए गए।

जमीयत के नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ मुहम्मद अल्लाह मेहर ने कहा कि जरूरतमंद का ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी है। इसलिए अपने आस पास रहने वाले जरूरत मन्द लोगो की मदद में हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर नगर महासचिव हाफ़िज़ तहसीन व अतिरिक्त महासचिव हाफिज राशिद कुरैशी ने कहा ने कहा कि ऐसे सवाब के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। हाफिज अब्दुल गफ्फार व कौसर अली राणा ने कहा कि समाज सेवा बेहद जरूरी है। जमीयत उलमा-ए-हिन्द के जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद बगैर किसी भेदभाव के मदद करती आ रही है,उन्होंने कहा कि जमीयत की बुढ़ाना यूनिट किसी भी लाभार्थी की मदद करते हुये कोई फोटो नहीं लेती है।

इस दौरान हाफिज राशिद कुरैशी, हाफिज तहसीन,इस्लाम मंसूरी,जाहिद हसन, शाहिद, कुरैशी, मुफ्ती वसीम,मुफ्ती असरार,मौलाना अनस,इस्लाम सैफी,अशरफ़ कुरैशी,शाहनवाज कुरैशी आदि इस मौके पर मौजूद रहे।

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। मदनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मदनलाल हॉस्पिटल पर आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,

जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक उमेश मलिक द्वारा फिता काटकर किया गया।

शिविर में नेत्र रोग से संबंधित मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई और 23 मरीजों को नि:शुल्क आंख बनाने के लिए पंजीकृत किया गया।शिविर में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज,बेगराजपुर से आई वी इफ की टीम ने निसंतान दंपतियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मदनलाल हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ.सोनू कश्यप ने बताया कि शिविर में कुल मिलाकर 163 मरीज पहुंचे, जिनको नि:शुल्क दवाइयां भी दी गई। इस मौके पर डॉ.सूची कश्यप, डॉ.विशाल कुमार, डॉ.शेखर कुमार, मुकेश कश्यप उर्फ नानु,नोशी, डॉ.सीमा, प्रतोष,आसमा राधिका, राजन,आकाश आदि उपस्थित रहे।

चोरों ने स्कूल से नगदी सहित लाखों का सामान चुराया

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! कोतवाली बुढाना क्षेत्र के एक गांव के विद्यालय से रात्रि के समय चोरों ने कीमती कागजात नगदी व लाखों रुपए का सामान चुराकर सनसनी फैला दी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी है

कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना के कृष्णा देवी कन्या जूनियर हाई स्कूल से रात्रि के समय चोरों ने इनवर्टर बैट्री सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर सहित नगदी चुरा फरार हो गए स्कूल के प्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि स्कूल के कक्ष मे रखी अलमारी के ताले तोड़कर उसमें से लाखों की नगदी चोर चुरा कर ले गए हैं जहां तीन कमरों के ताले टूटे हैं वहीं बच्चों के लिए बनाई गई कैंटीन के ताले तोड़कर कैंटीन से बच्चों के खाने का सामान चोरी कर लिया है जहां स्कूल के टूटे हुए तालो की सूचना स्कूल में आए सफाई कर्मचारी ने उन्हे दी,उन्होंने आकर देखा तो प्रधानाचार्य कक्ष व इनवर्टर बैटरी कक्ष से इनवर्टर व बैट्री गायब मिला वही प्रधानाचार्य कक्ष में रखी 2 सेफ अलमारीयो के भी ताले टूटे मिले अलमारीयो से कीमती कागजात व लाखों रुपए की नगदी चोर चुरा कर ले गए हैं वहीं सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोर चुरा कर ले गए हैं स्कूल प्रबंधक ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और डायल 112 नंबर पुलिस पहुचीं दोनों ने घटना की बारीकी से जांच की और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का भरोसा दिया फिलहाल स्कूल के प्रबंधक आनंद प्रकाश द्वारा पुलिस को चोरी होने की तहरीर दे दी है पुलिस जांच करने में जुटी है