गुरुग्राम में भीषण आग: प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, 20 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची
गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर सिटी के कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर आठ में प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना तड़के चार बजे की है। आग तेजी से फैल गई और पास की गली में खड़ा एक कैंटर भी आग की चपेट में आ गया।
वहीं, आग लगने की सूचना के बाद सेक्टर 37 दमकल केंद्र के अलावा भीमनगर, सेक्टर 29 और उद्योग विहार दमकल केंद्र से 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। आग लगने के बाद इसका धुआं और लपटें दूर तक दिखाई दीं।
लोगों को सांस लेने में हुई परेशानी
बताया गया कि प्लास्टिक में आग लगने के कारण आग तेजी से धधक गई और जहरीले धुएं के कारण आसपास के क्षेत्र में लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।
क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लगभग छह घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
फायर ब्रिगेड को सुबह चार बजकर छह मिनट पर मिली थी सूचना
सेक्टर 29 दमकल केंद्र के फायर स्टेशन ऑफिसर रामेश्वर सिंह ने बताया कि दमकल केंद्र को आग लगने की सूचना चार बजकर छह मिनट पर मिली थी। तुरंत घटनास्थल के लिए दमकल केंद्रों से फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है।
आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग से जलकर गिरा शेड
आग तेजी से फैलने के कारण एक बड़ा शेड नीचे गिर गया। इस शेड के नीचे प्लास्टिक, पॉलिथीन, गत्ते और प्लास्टिक दाना आदि रखा हुआ था। शेड गिरने के कारण आग बुझाने में परेशानी हुई। तुरंत एक अर्थमूवर मशीन मंगवाई गई और शेड को हटाकर आग पर काबू पाया गया।
पटाखा गोदाम क्षेत्र में लगी थी आग
कादीपुर में जिस जगह आग लगी थी, उससे लगभग 200 मीटर पर ही एक पटाखा गोदाम भी बना हुआ है। अगर आग पटाखा गोदाम तक फैलती तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
दमकल की गाड़ियों ने चारों तरफ से पानी की बौछारों से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में आग फैलने से बचाव हो गया.
वहीं, आग पूरी तरह बुझने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, आग की इस घटना से लोग पूरी तरह सहम गए थे।
Dec 21 2024, 20:40