विधि विधान से पूजा अर्चना कर फिल्म का किया गया मुहूर्त
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के एक निजी पैलेस में बर्मा ग्लोबल बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ए.सी.पी. संग्राम का विधि विधान से पूजा अर्चना कर भव्य मुहूर्त के साथ शूटिंग का किया गया शुभारंभ। संग्राम सिंह पटेल की यह दसवीं फिल्म है l एसीपी संग्राम पूरी एक्शन प्रधान फिल्म है। भोजपुरी अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि इस फिल्म की कहानी और मेरा किरदार मेरी अन्य फिल्मों से हटकर है और पहली बार फुल एक्शन फिल्म कर रहा हूं उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो और उनका पैसा वसूल हो सके उन्होंने कहा कि लहरपुर में यह मेरी तीसरी फिल्म है l इस फिल्म के गानों का संगीत साजन मिश्रा ने तैयार किया है l यह फिल्म दर्शकों को बहुत जल्द देखने को मिलेगी l इस मौके पर, संग्राम सिंह पटेल, तनुश्री ,नम्रता सिंह, अयाज खान ,विनीत विशाल, प्रकाश जैस, संजय वर्मा ,सीपी भट्ट ,लोटा तिवारी, सुभाष यादव , चंद्र मोहन चौधरी ,रवि वर्मा, शिवराज सिंह चौहान, अली हुसैन, सहित तमाम कलाकार इस फिल्म में मौजूद थे l निर्माता अमरनाथ वर्मा,निर्देशक मोबिन वारसी, एसोसिएट डायरेक्टर , आजम शेख, असिस्टेंट डायरेक्टर चंदन ठाकुर, कला निर्देशक, सौरभ मिश्रा, फाइट मास्टर अली, कैमरामैन अमिताभ चंद्र, म्यूजिक साजन मिश्रा और डांस मास्टर विवेक थापा सहित प्रोडक्शन मैनेजर रवि वर्मा , रफीक भाई ,स्पॉट बॉय ताज मोहम्मद, छविराज सिंह , मनोज वर्मा, अमरेंद्र वर्मा सहित शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
Dec 21 2024, 18:52