गुमटी संचालक के बेटे को सीआईएसएफ में चयन होने पर जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
गुमटी संचालक के बेटे को सीआईएसएफ में चयन होने पर जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
आमस:- गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर टोला शिवटहल बिगहा गांव निवासी अर्जुन राम के पुत्र आनंद कुमार को सीआईएसएफ जवान के रूप में चयन होने पर सब परिवार खुश हैं।फरवरी माह में एसएससी जीडी का परीक्षा हुई थी जिसका परिणाम रविवार को आया जिसमे आनंद को सीआईएसएफ पद के लिए चयनित किया गया।जिससे परिवार,समाजसेवी एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने पुष्प माला से पहनाकर स्वागत किया।साथ ही मिठाई खिलाकर बधाई दी।मुखिया अनुराग रंजन ने बताया की आनंद के पिताजी अर्जुन राम साधारण महादलित परिवार से आते हैं । जो रामपुर मोड़ पर पान गुमटी चलाकर घर खर्चे एवं बेटा बेटियों को उच्च शिक्षा देकर अधिकारी बनाना इनका सपना है।आनंद का रिजल्ट आते ही पिता अर्जुन राम,माता कांति देवी,बड़ा भाई दीपक कुमार,छोटे भाई मनोहर कुमार, बेहद प्रसन्न हुए,वहीं मुखिया अनुराग रंजन उर्फ डब्लू,सरपंच कौलेश्वर राम,पंचायत समिति प्रतिनिधि रूपलाल चौहान, समाजसेवी दीपक यादव, उप मुखिया ब्रजेश यादव,बिरेंद्र यादव,राजेश प्रकाश,सहेंद्र शर्मा सहित अन्य लोगों ने बधाई दिए हैं।
रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
Dec 19 2024, 20:11