गोरखपुर एम्स में सुगम परिवार नियोजन मॉडल का सफल शुभारंभ
गोरखपुर। एम्स गोरखपुर में आज स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा "सुगम परिवार नियोजन मॉडल" का औपचारिक उद्घाटन किया गया। यह मॉडल, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य परिवार नियोजन सेवाओं के लिए जन जन तक जागरुकता फैलाना और उपलब्ध साधनों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, आदरनीय निदेशक डॉ प्रो अजय सिंह ने मॉडल का उद्घाटन करते हुए कहा, "सुगम मॉडल न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा बल्कि पूरे परिवार के स्वास्थ्य और कल्याण को भी सुदृढ़ करेगा।
गर्भधारण की स्वतंत्रता, महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका रखता है ।"
प्रसूति एवं स्त्री रोग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो शिखा सेठ, ने इस अवसर पर कहा, " सुगम मॉडल परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी के साथ सभी महिलाओं को डॉक्टर की सलाह से अपने जरूरत के मुताबिक उनको चुनने और इस्तमाल कर परिवार को नियोजित करने और गर्भधारण के समय निर्धारित करने में मददगार होगा.
गर्व की बात है कि हम 'सुगम' मॉडल के माध्यम से महिलाओं और परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर सकेंगे। यह पहल न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाएगी, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी सकारात्मक बदलाव लाएगी।"
डॉ. आराधना सिंह, विभाग की एडिशनल प्रोफेसर ने कहा, "परिवार नियोजन के द्वारा अनचाहे गर्भ से बचाव एवं दो बच्चों के बीच सही अंतर रख मां एवं बच्चे स्वस्थ्य रह सकते हैं।
सुगम मॉडल क्या है?
सुगम परिवार नियोजन मॉडल एक व्यापक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य है परिवार नियोजन सेवाओं को हर वर्ग और क्षेत्र तक पहुँचाना एवं मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना।
इस मॉडल के माध्यम से:
महिलाओं को परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी और परामर्श दिया जाएगा।
समुदाय में परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी।महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाया जाएगा।
आप "सुगम" का हिस्सा कैसे बन सकते हैं?
हमारे अस्पताल के परिवार नियोजन केंद्र पर आएँ: हमारे अनुभवी और प्रशिक्षित काउंसलर आपके सभी सवालों के जवाब देंगे और आपको सही मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
सलाह लें: परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और अपने लिए सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें।
"सुगम" मॉडल के तहत उपलब्ध विकल्प:
हमारे केंद्र पर आपको कई प्रकार के गर्भ निरोधक विकल्प मिलेंगे, जैसे:
गोली: आसानी से उपलब्ध और प्रभावी।
आईयूडी: लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान करता है।
कंडोम: सुरक्षित यौन संबंध के लिए सबसे अच्छा विकल्प।
नसबंदी: स्थायी गर्भनिरोधक का विकल्प।
इंजेक्शन: लंबे समय तक प्रभावी।
इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, फैकल्टी, रेजिडेंट डॉक्टर और नर्सिंग आफिसर के साथ बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा। रेजिडेंट डॉक्टर सौम्या एवं नर्सिग आफिसर स्वाती भारती ने भी परिवार नियोजन की जानकारी साझा किया। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह कार्यक्रम विभाग के सामूहिक प्रयास और संस्थान के नेतृत्व के तहत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Dec 19 2024, 18:52