एनसीसी कर्नल प्रवीण भाल ने निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एनसीसी कर्नल प्रवीण भाल ने निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में शूटिंग रेंज के लिए विशाल भवन का निर्माण कार्य हो रहा है। शूटिंग रेंज में विद्यालय के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी निर्धारित शुल्क पर प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शूटिंग रेंज जनवरी माह में आरंभ होने की संभावना है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण भाल ने बृहस्पतिवार को विद्यालय पहुंचकर निर्माणाधीन शूटिंग रेंज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शूटिंग रेंज के निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा के अतिरिक्त महेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक केएन पंत, शिवकुमार चंदेल भी उपस्थित रहे।
Dec 19 2024, 17:01