विद्युत विभाग के अधिकारियों को बंधक बनाकर दौड़ा-दौड़ा कर बेल्टों से पीटा
खतौली,मुजफ्फरनगर ।खतौली क्षेत्र गांव पलड़ी मे विद्युत विभाग के एकमुश्त समाधान कैम्प लगाया गया था एक मुश्त समाधान कैम्प लगाने के लिए पलड़ी गांव में गए विद्युत विभाग के अधिकारियों को बकायादार ने बंधक बनाकर उनकी बेल्टों से जमकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
विधुत अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और कोतवाली पहुँच हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुय कार्रवाई की मांग की। इस घटना की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल की। विधुत अधिकारियों को बंधक बनाकर पिटाई की घटना को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा उपकेंद्र सराय रसूल अन्तवाड़ा में अवर अभियंता सुनील कुमार अपनी टीम के टी जी टू लाल सिंह, साहिल सैनी और संविदा लाइनमैन महेश पुत्र चरण सिंह, दीपक विकास, मनोज और सुमित के साथ
पलड़ी गांव में ग्राम प्रधान रमेश के निवास पर विभागीय योजना एक मुश्त समाधान योजना के तहत योजना की जानकारी देने और बकायदारों से वसूली करने के लिए राजस्व वसूली कैम्प लगाने गए थे।
जब जेइ टीम के साथ विधुत बकायेदारों को एक मुश्त योजना की जानकारी और बकाया वसूली करने के लिए एक ग्रामीण के घर पहुँचे तो उक्त बकायेदार ने विधुत टीम के साथ उसकी कहा सुनी हो गई जिसके बाद बकायेदार ने विधुत टीम अधिकारियों और लाइनमैनो को घर में बंधक बनाकर उनके साथ गाली गलौच करते हुय टीम अधिकारियों पर बेल्टों से हमला कर उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा अचानक हुई मारपीट होते देख विधुत अधिकारियों के होश उड़ गए जिसके बाद विधुत टीम ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने कोतवाली पहुँच हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुय पुलिस को जानकारी देते हुय बताया कि विधुत टीम गांव में दस हजार से ऊपर के बकायेदारों को नोटिस और उनसे वसूली करने के लिए गए थे जहां उक्त बकायेदार ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया और अपने दर्जनों साथियों के साथ उस पर और अन्य टीम के लोगों के साथ अभद्रता गाली गलौच करते हुय मारपीट कर दी। जिसके बाद उन्होंने टीम के साथ भाग कर अपनी जान बचाई। इस मारपीट में अधादर्जन टीम के लोग घायल हो गए और लाइनमैन महेश पुत्र चरण सिंह को गम्भीर चोट आई। पुलिस ने अवरभियन्ता से तहरीर लेकर घायलों को उपचार के लिए खतौली सीएचसी पर भर्ती कराया। इस पूरी मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित जेई से तहरीर लेने के बाद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुय मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। ल वही विद्युत टीम के साथ मारपीट की इस घटना के समय ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।
Dec 19 2024, 16:59