बिजली विभाग पर मनमानी करने का आरोप
नूरमोहम्मद
बुढ़ाना /मुजफ्फरनगर ! कस्बे के बडोत रोड स्थित विद्युत कार्यालय पर दर्जनों भर किसानों ने बिजली विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया दिया धरना, मांग पूरी न होने पर धरना रहेगी जारी
किसानों ने बिजली विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया बुधवार को दर्जनों पर किसानों ने बडोत रोड़ स्थित विद्युत कार्यालय पर धरना दिया और अधिशासी अभियंता को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जहां किसानों ने बताया कि बुढ़ाना से शाहपुर मार्ग पर विद्युत लाइन लगाने का कार्य चल रहा है जहां किसानों के खेतों के आगे विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं और विद्युत विभाग के जई किसानों को विद्युत पोल न लगने देने पर मुकदमा लिखने की धमकी देता है किसने की मांग है कि बुढ़ाना-शाहपुर मार्ग पर विद्युत लाइन लगाने का जो कार्य चल रहा है वह किसानों से पूछताछ कर विद्युत पोल को एक निश्चित जगह पर लगाया जाए जहां इस पर अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ने क्षेत्रीय जई को मौके पर बुलाकर किसने की समस्या का समाधान किया और धरना समाप्त किया जहां धरने पर पिंटू ठाकुर ,राजेश, इसरार ,आदिल, शहजाद, मनोहर आदि दर्जनोभर लोग मौजूद रहे
Dec 19 2024, 16:01