विद्युत विभाग के अधिकारियों को बंधक बनाकर दौड़ा-दौड़ा कर बेल्टों से पीटा

अरविन्द सैनी

खतौली,मुजफ्फरनगर ।खतौली क्षेत्र गांव पलड़ी मे विद्युत विभाग के एकमुश्त समाधान कैम्प लगाया गया था एक मुश्त समाधान कैम्प लगाने के लिए पलड़ी गांव में गए विद्युत विभाग के अधिकारियों को बकायादार ने बंधक बनाकर उनकी बेल्टों से जमकर दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

विधुत अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और कोतवाली पहुँच हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुय कार्रवाई की मांग की। इस घटना की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल की। विधुत अधिकारियों को बंधक बनाकर पिटाई की घटना को लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा उपकेंद्र सराय रसूल अन्तवाड़ा में अवर अभियंता सुनील कुमार अपनी टीम के टी जी टू लाल सिंह, साहिल सैनी और संविदा लाइनमैन महेश पुत्र चरण सिंह, दीपक विकास, मनोज और सुमित के साथ

पलड़ी गांव में ग्राम प्रधान रमेश के निवास पर विभागीय योजना एक मुश्त समाधान योजना के तहत योजना की जानकारी देने और बकायदारों से वसूली करने के लिए राजस्व वसूली कैम्प लगाने गए थे।

जब जेइ टीम के साथ विधुत बकायेदारों को एक मुश्त योजना की जानकारी और बकाया वसूली करने के लिए एक ग्रामीण के घर पहुँचे तो उक्त बकायेदार ने विधुत टीम के साथ उसकी कहा सुनी हो गई जिसके बाद बकायेदार ने विधुत टीम अधिकारियों और लाइनमैनो को घर में बंधक बनाकर उनके साथ गाली गलौच करते हुय टीम अधिकारियों पर बेल्टों से हमला कर उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा अचानक हुई मारपीट होते देख विधुत अधिकारियों के होश उड़ गए जिसके बाद विधुत टीम ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने कोतवाली पहुँच हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुय पुलिस को जानकारी देते हुय बताया कि विधुत टीम गांव में दस हजार से ऊपर के बकायेदारों को नोटिस और उनसे वसूली करने के लिए गए थे जहां उक्त बकायेदार ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया और अपने दर्जनों साथियों के साथ उस पर और अन्य टीम के लोगों के साथ अभद्रता गाली गलौच करते हुय मारपीट कर दी। जिसके बाद उन्होंने टीम के साथ भाग कर अपनी जान बचाई। इस मारपीट में अधादर्जन टीम के लोग घायल हो गए और लाइनमैन महेश पुत्र चरण सिंह को गम्भीर चोट आई। पुलिस ने अवरभियन्ता से तहरीर लेकर घायलों को उपचार के लिए खतौली सीएचसी पर भर्ती कराया। इस पूरी मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित जेई से तहरीर लेने के बाद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुय मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। ल वही विद्युत टीम के साथ मारपीट की इस घटना के समय ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।

बिजली विभाग पर मनमानी करने का आरोप

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना /मुजफ्फरनगर ! कस्बे के बडोत रोड स्थित विद्युत कार्यालय पर दर्जनों भर किसानों ने बिजली विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया दिया धरना, मांग पूरी न होने पर धरना रहेगी जारी

किसानों ने बिजली विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया बुधवार को दर्जनों पर किसानों ने बडोत रोड़ स्थित विद्युत कार्यालय पर धरना दिया और अधिशासी अभियंता को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जहां किसानों ने बताया कि बुढ़ाना से शाहपुर मार्ग पर विद्युत लाइन लगाने का कार्य चल रहा है जहां किसानों के खेतों के आगे विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं और विद्युत विभाग के जई किसानों को विद्युत पोल न लगने देने पर मुकदमा लिखने की धमकी देता है किसने की मांग है कि बुढ़ाना-शाहपुर मार्ग पर विद्युत लाइन लगाने का जो कार्य चल रहा है वह किसानों से पूछताछ कर विद्युत पोल को एक निश्चित जगह पर लगाया जाए जहां इस पर अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ने क्षेत्रीय जई को मौके पर बुलाकर किसने की समस्या का समाधान किया और धरना समाप्त किया जहां धरने पर पिंटू ठाकुर ,राजेश, इसरार ,आदिल, शहजाद, मनोहर आदि दर्जनोभर लोग मौजूद रहे

तहसीलदार को दिया ज्ञापन

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुज़फ्फरनगर ! बुढाना तहसील में तहसीलदार को आधा दर्जन लोगों ने ज्ञापन दिया ज्ञापन में उन्होंने मंदिर के आगे से नाली को न निकलने देने की मांग की, एक महिला पर मंदिर के आगे से नाली निकालने का है आरोप

तहसील क्षेत्र के गांव खरड़ में एक दबंग महिला पर मंदिर के आगे से जबरन नाली निकालने का आरोप है आधा दर्जन लोगों ने तहसीलदार महेंद्र यादव को ज्ञापन देकर नाली को न बनाए जाने ओर सीसी सड़क को बनवाने की मांग की है ज्ञापन मे बताया गया कि दबंग महिला व उसके परिवार के राजकुमार ,राजीव,कविंदर, सरोज सोनिया, सोनम, रोहतास ,सचिन आदि ने सीसी सड़क का कार्य भी रुकवा दिया है , ज्ञापन देने वालों ने ज्ञापन में मांग की है कि सीसी सड़क कार्य करवाया जाए और मंदिर के आगे से नाली न निकाली जाए, ज्ञापन देने वालों में सुभाष चंद्र, शीशपाल, जयवीर, विशेष ,गौरव ,पूनम पत्नी श्रवन आदि लोग मौजूद रहे

बिना रजिस्ट्रेशन सिजेरियन आॅपरेशन किए जाने की शिकायत का एसडीएम ने लिया संज्ञान

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । बिना रजिस्ट्रेशन कस्बे में कई अस्पतालों में सिजेरियन आॅपरेशन किए रहें जिसकी शिकायत गत दिवस किसी व्यक्ति द्वारा एसडीएम जानसठ से की एसडीएम ने शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया तथा तहसीलदार व सीएचसी प्रभारी कों मौके पर भेज कर अस्पताल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

मंगलवार की देर शाम किसी व्यक्ति द्वारा एसडीएम को शिकायत की गई की कमल हॉस्पिटल में ओटी की परमिशन नहीं है उसके बावजूद भी वहा सिजेरियन आॅपरेशन के द्वारा महिलाओं की डिलीवरी की जा रहीं हैं मौके पर पहुंचे तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल व सीएचसी प्रभारी ने एसडीएम सुबोध कुमार के निर्देश अनुसार कमल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जहां दो महिलाओं की सिजेरियन आॅपरेशन डिलीवरी हुई थी इस दौरान महिलाओं ने नवजात बच्चों को जन्म दिया था।

इसी के क्रम में बुधवार को तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल व सीएचसी प्रभारी अजय कुमार ने कमल हॉस्पिटल के आॅपरेशन थिएटर पर सील लगा दी ज्ञात रहे इससे पूर्व में भी यह कमल हॉस्पिटल बिना आॅपरेशन थिएटर की परमिशन के डिलीवरी करते हुए सील किया जा चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के रहमो-करम के बार-बार इसकी सील खो दी जाती रही हालांकि कि इस दौरान कमल हॉस्पिटल पर कार्रवाई होते हुए देख अन्य प्राइवेट अस्पताल संचालको में खलबली मच गई और अपने अपने अस्पताल कुछ समय के लिए बन्द इधर-उधर हो गए एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि विगत कई दिनों से कस्बे के अस्पतालों में बिना परमिशन आॅपरेशन थिएटर में महिलाओं की सिजेरियन आॅपरेशन डिलीवरी होने की शिकायत मिल रही थी।

जिसको लेकर मेरे द्वारा तहसीलदार व सीएचसी प्रभारी को मौके पर भेज कर निरीक्षण कराया गया जों सहीं पाया गया आज उसी क्रम में कमल हॉस्पिटल आॅपरेशन थिएटर को सील करा दिया और जिलाधिकारी इस संबंध में लिखकर भेजा जा रहा है तथा कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार के जो भी हस्पिटल क्षेत्र में चल रहे हैं।

भाजपा जानसठ मंडल अध्यक्ष पद की दौड़ में शशिकांत राजवंशी सबसे आगे

जानसठ । जानसठ मंडल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष पद की दौड़ इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है! इस दौड़ में शशिकांत राजवंशी का नाम सबसे आगे उभरकर सामने आ रहा है। पार्टी के भीतर और बाहर उनकी छवि, संगठनात्मक क्षमता और हिंदुत्व विचारधारा में सक्रिय भूमिका निभाने की उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें इस दौड़ में प्रमुख दावेदार बना दिया है।

शशिकांत राजवंशी भाजपा से लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उन्होंने पार्टी के विभिन्न स्तरों पर अपनी क्षमता साबित की है। वह केवल भाजपा में ही नहीं, बल्कि इससे जुड़े अन्य संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं! विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में पार्टी ने मंडल और जिला स्तर पर कई सफल आयोजन किए हैं। उन्होंने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाई है।शशिकांत राजवंशी ने विहिप के विभिन्न अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाई है। हिंदू समाज को संगठित और सशक्त करने के उद्देश्य से उन्होंने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। उनकी संगठनात्मक कुशलता और जनसंपर्क कौशल ने उन्हें विहिप के महत्वपूर्ण पद तक पहुंचाया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ उनके जुड़ाव ने उन्हें हिंदुत्व विचारधारा को आत्मसात करने और समाज में इसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया। संघ में उन्होंने विचारशील और कर्मठ स्वयंसेवक के रूप में अपनी पहचान बनाई।शशिकांत राजवंशी का व्यक्तित्व उन्हें एक कुशल और प्रभावी नेता बनाता है। वह न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय हैं, बल्कि आम जनता के बीच भी उनकी स्वीकार्यता है। उनके नेतृत्व में भाजपा को जानसठ मंडल में नई ऊंचाइयां छूने की उम्मीद है।यदि शशिकांत राजवंशी को जानसठ मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो यह भाजपा के लिए एक मजबूत संगठनात्मक ढांचा तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। उनकी संगठनात्मक क्षमता और अनुभव निश्चित रूप से पार्टी को आने वाले चुनावों में फायदा पहुंचाएंगे।शशिकांत राजवंशी का नाम जानसठ मंडल अध्यक्ष पद के लिए सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभरना उनके वर्षों के अनुभव, समर्पण और हिंदुत्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है। भाजपा के विभिन्न स्तरों, विहिप और संघ में निभाई गई जिम्मेदारियों ने उन्हें एक कुशल और प्रभावी नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है। उनके नेतृत्व में जानसठ मंडल में भाजपा की जड़ें और मजबूत होने की संभावना है।

प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग कराए सीज

आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग द्वारा ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत दिल्ली की ए.क्यू.आई. में वृद्धि होने के दृष्टिगत् दिल्ली एवं एनसीआर जनपदों में संशोधित ग्रैप की स्टेज-4 तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है। इसी क्रम में क्षेत्रीय अधिकारी अंकित कुमार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से क्षेत्र भ्रमण एवं निरीक्षण किये जा रहे हैं तथा धूल उत्सर्जन की रोकथाम हेतु हॉट स्पॉट एरियाज में निरन्तर एन्टी स्मॉग गन का प्रयोग किया जा रहा है तथा वाटर टैंकर्स के माध्यम से सड़कों/ सेंसिटिव जोन में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।

ग्रैप की स्टेज-4 के अन्तर्गत वायु प्रदूषणकारी स्रोतों पर नियंत्रण किये जाने हेतु निर्देश जारी हैं। उक्त के क्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमों द्वारा आज दिनांक 17.12.2024 को जनपद में स्थापित प्रमुख वायु प्रदूषणकारी उद्योगों यथा पेपर उद्योगों, आसवनी इकाईयों, लोहा उद्योगों, टायर पायरोलिसिस प्लांट के निरीक्षण कराये गये तथा सभी को निर्देशित किया गया कि उद्योग में स्थापित वायु प्रदूषण संयंत्रों का सतत् संचालन किया जाये। साथ ही जनपद में स्थापित हॉट मिक्स प्लांट्स का संचालन ग्रैप स्टेज-4 के प्राविधानों के अन्तर्गत बन्द कराया गया। क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा समस्त उद्योगों एवं

कोल्हुओं को निर्देश दिये गये किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित ईंधन का प्रयोग कदापि न किया जाये। साथ ही आम जनमानस से भी अपील की जाती है कि किसी भी दशा में कूडा/सॉलिड वेस्ट आदि को न जलाया जाये, साथ ही मा० आयोग द्वारा जारी सिटीजन चार्टर में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए वायुगुणता में अपेक्षित सुधार हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

सम्पत्ति विवाद में विधवा महिला की हत्या

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे के चन्धेड़ी मार्ग पर संपत्ति विवाद के चलते विधवा महिला की हत्या का आरोप लगाया गया है! कि उसके पति के दो भाइयों ने चारा काटने के दौरान हाथापाई की और चारा मशीन के पट्टे पर धकेल दिया।

मुजफ्फरनगर कोतवाली के गांव सलेमपुर निवासी विनोद पुत्र सुखराम ने अपनी पुत्री डोली की शादी बुढ़ाना तहसील गांव अटाली के अमित पाल पुत्र हरपाल से की थी। दो साल पहले अटाली गांव में एक झगड़े के दौरान उसके पति अमित की मौत हो गई थी। बटवारे में डोली के नाम चन्धेड़ी मार्ग पर एक मकान और गांव में खेती की जमीन में से हिस्सा मिला था। आरोप है कि खेती की जमीन में हिस्से को लेकर महिला के दोनों जेठ तकरार कर रहे थे। आरोप है कि सोमवार को महिला डोली गांव अटाली में अपनी हिस्से की जमीन पर गई थी। उसके दोनों जेठ ने उसे धारदार असलाह दिखाकर उसे भगा दिया। महिला ने अपने मोबाइल में वह घटना कैद कर ली। शाम के समय डोली चन्धेडी मार्ग पर अपने मकान में पशुओ के लिए चारा काट रही थी। आरोप है कि उसी दौरान उसके जेठ आए और उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। महिला के पिता विनोद ने बताया कि प्रयास में असफल होने पर उन्होंने डोली को घास काटने की मशीन की ओर धकेल दिया। महिला की मौके पर मौत हो गई। आरोपित मोके से फरार हो गए। सूचना पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह व इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के भेजने को कहा। मृतका के मायके वालों ने हत्या आरोपियो को तुरंत गिरफ्तार करने को लेकर हंगामा किया। पुलिस के साथ पोस्टमार्टम को भेजने को लेकर मायका पक्ष के लोगो से जमकर बहस हुई। बाद में सीओ के समझाने पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता विनोद की ओर से मृतक महिला के जेठ विपिन व सचिन के विरुद्ध तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

मृतका के स्वजन ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। जिसमें आरोप है कि महिला के गांव में खेती की जमीन में घुसने पर जेठ द्वारा धारदार हथियार दिखाते हुए एक वीडियो बनाई थी। जिसको लेकर वह थाने में गई और तहरीर भी दी थी। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके जेठ को भी पुलिस की ओर से ही बताया गया कि महिला के पास इनकी वीडियो है। उसी कारण उसके जेठ वह वीडियो डिलीट कराने उसके घर आ धमके और घटना कोई अंजाम दिया। पुलिस यदि समय रहते कार्रवाई करती तो महिला के साथ यह घटना नही होती। घटना से क्षुब्ध होकर स्वजन मंगलवार को कोतवाली पहुंचे जहां उन्होने पुलिस से हत्या आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग जबकि पुलिस ने नामजर्द एक आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने जुटी है इंस्पेक्टर बुढ़ाना आनंद देव मिश्र ने परिजनों को भरोसा दिया की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी कोई भी दोषी हो उसको बक्सा नहीं जाएगा इस पर मृतक महिला के परिजन शांत हुए और कोतवाली से अपने घर लौट गए

श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस खेत में पलटी

अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर । खतौली घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली को देख नहीं पाया बस चालक श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस क्षेत्र के मोचड़ी गांव के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली की साइड लगने के बाद गन्ने खेत जा पलटी। मिनी बस में सवार दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हो गये, जिन्हेंइलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार 25 सीटर एक मिनी बस पानीपत से शुकतीर्थ के लिए मंगलवार को चली थी।

सुबह जब यह बस क्षेत्र के जसौला रोड पर मौचड़ी गांव के निकट पहुंची तो यहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली की साइड इस बस से लग गई। सइड लगने से मिनी बस गन्ने के खेत में पलट गई, जिसमें दर्जन भर से ज्यादा वात्री बायल हो गए। दरअसल मिनी बस का चालक शुक्रतीर्थ का रास्ता भटक गया और जंगली से जसौला रोड पर पहुंच गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते यह हादसा ली विजिबिलिटी के चलते हुआ। मिनी बस में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। दुर्घटन की सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने श्रद्धालुओं को इलाज के लिए हाईवे स्थित सेंट फ्रांसिस अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। हादसे में घायल हुए सनी पत्नी सुभात्र शर्मा नानकपुरा पानीपत, सुरेश रानी पत्नी राजेश, आस पत्नी अशोक नारंग, सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम, कांता देवी पत्नी श्यामलाल, ज्ञान सागर पुत्र जीवन दास का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

एसडीएम ने निरीक्षण में मिली खामियों पर फटकारा

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । खतौली एसडीम मोनालिसा जहौरी ने मंगलवार को तहसील के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। एकाएक हुए निरीक्षण से तहसील में हड़कंप की स्थिति रही। एसडीएम मंगलवार को एकाएक अपने कार्यालय से उठकर तहसील में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करने जा पहुंची। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिये कि बिना आई कार्ड के कार्यालयों में प्रवेश बिना नहीं करेगा। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में मिले प्राईवेट कर्मचारियों को फटकार लगाई और कड़े निर्देश दिये। पस्थिति रजिस्टर को उन्होंने चेक किया जिसमें कुछ कर्मचारियों की अटेंडेंस लगी हुई मिली पर कर्मचारी मौके पर नहीं मिले। इस पर एसडीएम ने जांच के निर्देश दिये।

तेंदुए की धर पकड़ में जूटी वन विभाग की टीम

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर! बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गाँव राजपुर छाजपुर में फिर से तेन्दुओ के होने संकेत मिले है ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन कर इसकी जानकारी दी है जहां सूचना पर गांव के जंगल में पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल में घंटो कांबिग की लेकिन सफलता नही मिली ।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम कांबिंग तो कर रही है लेकिन अंधेरे में ही तीर चला रही है वन विभाग की टीम राजपुर छाजपुर और गांव सैनपुर के जंगल में एक बड़ी अनहोनी घटना के इंतजार में है जहां लगभग 1 महीने से कई तेंदुए होने के संकेत ग्रामीणों को जंगल में मिल रहे हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ गांव से 2 भेड़ो को उठाकर ले गया है सूचना पर वन विभाग की टीम ने खेतों में पहुंचकर घण्टो काम्बिंग की लेकिन सफलता हाथ नही लगी।

वन विभाग की टीम ने बताया कि गांव राजपुर-छाजपुर के जंगल में टीम डेरा डालकर लगातार खेतों में कांबिग कर रही है जल्द ही तेंदुओं पर काबू पा लिया जाएगा।