तहसीलदार को दिया ज्ञापन
नूरमोहम्मद
बुढ़ाना/मुज़फ्फरनगर ! बुढाना तहसील में तहसीलदार को आधा दर्जन लोगों ने ज्ञापन दिया ज्ञापन में उन्होंने मंदिर के आगे से नाली को न निकलने देने की मांग की, एक महिला पर मंदिर के आगे से नाली निकालने का है आरोप
तहसील क्षेत्र के गांव खरड़ में एक दबंग महिला पर मंदिर के आगे से जबरन नाली निकालने का आरोप है आधा दर्जन लोगों ने तहसीलदार महेंद्र यादव को ज्ञापन देकर नाली को न बनाए जाने ओर सीसी सड़क को बनवाने की मांग की है ज्ञापन मे बताया गया कि दबंग महिला व उसके परिवार के राजकुमार ,राजीव,कविंदर, सरोज सोनिया, सोनम, रोहतास ,सचिन आदि ने सीसी सड़क का कार्य भी रुकवा दिया है , ज्ञापन देने वालों ने ज्ञापन में मांग की है कि सीसी सड़क कार्य करवाया जाए और मंदिर के आगे से नाली न निकाली जाए, ज्ञापन देने वालों में सुभाष चंद्र, शीशपाल, जयवीर, विशेष ,गौरव ,पूनम पत्नी श्रवन आदि लोग मौजूद रहे
Dec 18 2024, 20:29