ग्राम चंदेसुवा में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदेसुवा में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, नकदी सहित उड़ाए लाखों के जेवर। जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने बलराम के घर मे पीछे से फांदकर उनके पुत्र दीपक के बंद पड़े कमरे का ताला तोड़कर कमरे मे रखी अलमारी को तोड़कर लगभग 50 हजार मूल्य की नकदी व लगभग 5 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए।
गृहस्वामी ने बताया कि, सुबह दरवाजा खुला देखकर चोरी की घटना की जानकारी हुई, चोरों ने गाँव मे ही एक अन्य सोनू मिश्रा पुत्र सुरेश मिश्रा के घर मे मकान के पीछे से चढ़कर मकान के अंदर आ गए और कमरे मे रखे बड़े बक्से से 3300 रुपये नकदी व लगभग 50 हजार मूल्य का जेवर चोरी कर फरार हो गए, गृहस्वामी सोनू मिश्रा ने बताया कि जब चोरों ने उनके कमरे को धक्का दिया तब हम लोगों ने शोर मचाया और चोर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, घटना की सूचना मिली है पुलिस को मौके पर भेजा गया है शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
Dec 18 2024, 20:28