बिना रजिस्ट्रेशन सिजेरियन आॅपरेशन किए जाने की शिकायत का एसडीएम ने लिया संज्ञान
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । बिना रजिस्ट्रेशन कस्बे में कई अस्पतालों में सिजेरियन आॅपरेशन किए रहें जिसकी शिकायत गत दिवस किसी व्यक्ति द्वारा एसडीएम जानसठ से की एसडीएम ने शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया तथा तहसीलदार व सीएचसी प्रभारी कों मौके पर भेज कर अस्पताल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार की देर शाम किसी व्यक्ति द्वारा एसडीएम को शिकायत की गई की कमल हॉस्पिटल में ओटी की परमिशन नहीं है उसके बावजूद भी वहा सिजेरियन आॅपरेशन के द्वारा महिलाओं की डिलीवरी की जा रहीं हैं मौके पर पहुंचे तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल व सीएचसी प्रभारी ने एसडीएम सुबोध कुमार के निर्देश अनुसार कमल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जहां दो महिलाओं की सिजेरियन आॅपरेशन डिलीवरी हुई थी इस दौरान महिलाओं ने नवजात बच्चों को जन्म दिया था।
इसी के क्रम में बुधवार को तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल व सीएचसी प्रभारी अजय कुमार ने कमल हॉस्पिटल के आॅपरेशन थिएटर पर सील लगा दी ज्ञात रहे इससे पूर्व में भी यह कमल हॉस्पिटल बिना आॅपरेशन थिएटर की परमिशन के डिलीवरी करते हुए सील किया जा चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के रहमो-करम के बार-बार इसकी सील खो दी जाती रही हालांकि कि इस दौरान कमल हॉस्पिटल पर कार्रवाई होते हुए देख अन्य प्राइवेट अस्पताल संचालको में खलबली मच गई और अपने अपने अस्पताल कुछ समय के लिए बन्द इधर-उधर हो गए एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि विगत कई दिनों से कस्बे के अस्पतालों में बिना परमिशन आॅपरेशन थिएटर में महिलाओं की सिजेरियन आॅपरेशन डिलीवरी होने की शिकायत मिल रही थी।
जिसको लेकर मेरे द्वारा तहसीलदार व सीएचसी प्रभारी को मौके पर भेज कर निरीक्षण कराया गया जों सहीं पाया गया आज उसी क्रम में कमल हॉस्पिटल आॅपरेशन थिएटर को सील करा दिया और जिलाधिकारी इस संबंध में लिखकर भेजा जा रहा है तथा कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार के जो भी हस्पिटल क्षेत्र में चल रहे हैं।
Dec 18 2024, 20:04