*22 दिसंबर को नौ केंद्रों पर होगी पीसीएस प्रवेश परीक्षा*
18 मजिस्ट्रेट के साथ हर केंद्र पर लगे सह केंद्र व्यवस्थापक, तैयारी पूरी
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराने की मुहिम में प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अफसर जुट गए हैं। 22 दिसंबर को नौ केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 18 मजिस्ट्रेट संग एक-एक सह केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा में कुल 4032 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। 12-12 अभ्यर्थियों पर एक-एक कक्ष निरीक्षक के हिसाब से कुल 336 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए जिले में नौ केंद्र बनाए गए हैं। इसमें ज्ञानपुर, भदोही में चार-चार जबकि औराई तहसील में एक केंद्र बना है। परीक्षा को सकुशल तरीके से कराने के लिए हर केंद्र पर एक सेक्टर, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा एक-एह सह केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परीक्षा में 4032 परीक्षार्थियों का आवंटन किया है। परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर में 2.30 से 4.30 बजे तक दो पालियों में होगी। इसके साथ प्रत्येक 24 परीक्षार्थी पर दो-दो की दर से करीब 336 कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं। कक्ष निरीक्षक के रूप में राजकीय शिक्षकों को ही लगाया जाएगा। पहले राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक लगेंगे। कम पड़ने पर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत तैनात शिक्षकों को लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के तीन-चार दिन पूर्व सभी की ब्रीफिंग की जाएगी।
कहां बनेंगे परीक्षा केंद्र
ज्ञानपुर। पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए ज्ञानपुर तहसील में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में दो केंद्र (ए व बी), विभूति नारायण राजकीय इंटर काॅलेज ज्ञानपुर व जिला पंचायत बालिका इंटर काॅलेज ज्ञानपुर को केंद्र बनाया गया है। इसी तरह भदोही तहसील में श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर काॅलेज भदोही, एमए समद इंटर काॅलेज भदोही, ज्ञाॅनदेवी इंटर कालेज भदोही व भदोही गर्ल्स इंटर काॅलेज एवं औराई तहसील क्षेत्र में श्रीकाशिराज महाविद्यालय इंटर काॅलेज औराई को केंद्र बनाया गया है।
Dec 18 2024, 17:38