प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग कराए सीज
मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग द्वारा ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत दिल्ली की ए.क्यू.आई. में वृद्धि होने के दृष्टिगत् दिल्ली एवं एनसीआर जनपदों में संशोधित ग्रैप की स्टेज-4 तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है। इसी क्रम में क्षेत्रीय अधिकारी अंकित कुमार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से क्षेत्र भ्रमण एवं निरीक्षण किये जा रहे हैं तथा धूल उत्सर्जन की रोकथाम हेतु हॉट स्पॉट एरियाज में निरन्तर एन्टी स्मॉग गन का प्रयोग किया जा रहा है तथा वाटर टैंकर्स के माध्यम से सड़कों/ सेंसिटिव जोन में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।
ग्रैप की स्टेज-4 के अन्तर्गत वायु प्रदूषणकारी स्रोतों पर नियंत्रण किये जाने हेतु निर्देश जारी हैं। उक्त के क्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमों द्वारा आज दिनांक 17.12.2024 को जनपद में स्थापित प्रमुख वायु प्रदूषणकारी उद्योगों यथा पेपर उद्योगों, आसवनी इकाईयों, लोहा उद्योगों, टायर पायरोलिसिस प्लांट के निरीक्षण कराये गये तथा सभी को निर्देशित किया गया कि उद्योग में स्थापित वायु प्रदूषण संयंत्रों का सतत् संचालन किया जाये। साथ ही जनपद में स्थापित हॉट मिक्स प्लांट्स का संचालन ग्रैप स्टेज-4 के प्राविधानों के अन्तर्गत बन्द कराया गया। क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा समस्त उद्योगों एवं
कोल्हुओं को निर्देश दिये गये किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित ईंधन का प्रयोग कदापि न किया जाये। साथ ही आम जनमानस से भी अपील की जाती है कि किसी भी दशा में कूडा/सॉलिड वेस्ट आदि को न जलाया जाये, साथ ही मा० आयोग द्वारा जारी सिटीजन चार्टर में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए वायुगुणता में अपेक्षित सुधार हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
Dec 18 2024, 17:32